Month: December 2020

गोपालपुर : अवैध देशी शराब बनाने की भट्ठियों को पुलिस ने किया ध्वस्त, मामला दर्ज || GS NEWS

गोपालपुरDESK 020

गोपालपुर – नवगछिया एसपी के द्वारा गठित पुलिस की टीम ने शुक्रवार को गोपालपुर थाना क्षेत्र के कालिंदीनगर (कालूचक) बहियाँ में देशी शराब बनाने की तीन अलग- अलग भट्ठियों के ध्वस्त किया. मिली जानकारी के अनुसार टीम का नेतृत्त्व इंसपैक्टर मारकंडेय सिंह कर रहे थे. टीम में गोपालपुर व रंगरा ओपी के पुलिस पदाधिकारीव जवान शामिल थे. इंसपैक्टर मारकंडेय सिंह ने बताया कि कालूचक के मिथिलेश सिंह के खेत से चालीस लीटर देशी शराब व निर्माण सामग्री बरामद किया गया. शंकर सिंह व छंगूरी महतो के खेत से देशी शराब व निर्माण सामग्री बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि नवगछिया आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर छापेमारी कर तीन भट्ठियों को ध्वस्त कर गोपालपुर थाना में मामला दर्ज करवाया गया है. […]

गोपालपुर : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हमला के विरोध में भाजपाइयों ने ममता का पुतला फूंका || GS NEWS

गोपालपुरDESK 020

गोपालपुर – भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी के गुड्डों द्वारा हमला किये जाने के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवगछिया जिलाध्यक्ष रूपेश रूप के नेतृत्त्व में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का पुतला गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के सैदपुर में फूँका. गोपालपुर मंडल अघ्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष सूरज कुमार झा, आईटी सेल के जिला संयोजक कल्याण झाँक, राजेश पासवान, रितुरंजन भगत, चंदन भगत, रंजीत कुमार, जिला मीडिया प्रभारी रवि साह, बादल चौरसिया सहित बडी संख्या में भाजपाइयों की मौजूदगी देखी गई. DESK 02

नवगछिया : पकड़ा दोनियां टोला में दो दर्जन हुई गोलीबारी से क्षेत्र में दहशत || GS NEWS

अपराधDESK 020

नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा पंचायत के दोनियां टोला में गरुवार की देर रात अपराधियों में कैलाश सिंह के घर पर जमकर गोलीबारी की गोलीबारी की. अपराधियों ने इस दौरान दो दर्जन से अधिक चक्र गोली फायरिंग की. घटना पुराने विवाद एवं वर्चस्व को लेकर होने की बात सामने आ रही है. अपराधियों द्वारा अंधाधुन गोली फायरिंग किए जाने से पकरा गांव में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया. गोलियां की तरतराहट से आस पास के लोग अपने घरों में दुबक गए.अपराधियों द्वारा करीब 20 मिनट तक गोली फायरिंग की गई. इसके बाद सभी अपराधी वहां से फरार हो गए. गोलीबारी होने के बाद स्थानीय लोगो के द्वारा नवगछिया थाना को घटना की सूचना दी गई. घटना की […]