Month: December 2020

नारायणपुर : बिट्टू यादव को पुलिस ने लिया रिमांड || GS NEWS

अपराधDESK 020

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र में तीस नवंबर को सोनू ज्वेलर्स के संचालक अनंत पोद्दार के साथ दिन दोपहर कट्टे लहराकर चार लाख रुपए रंगदारी की मांग को लेकर स्वर्ण व्यवसाई अनंत पोद्दार ने भवानीपुर ओपी में मधुरापुर निवासी बिट्टू यादव,सिट्टू यादव सहित दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी. प्राथमिकी दर्ज के साथ ही भवानीपुर पुलिस की दबिश व संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी के कारण आरोपी बिट्टू यादव ने नवगछिया कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था.उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि बिट्टू के आत्मसमर्पण के बाद कोर्ट से उसे मधुरापुर बाजार में रंगदारी व लूटकांड को लेकर रिमांड पर लिया गया है. DESK 02

नवगछिया : अनुमंडल अस्पताल में चिकित्सक ने दिया एक दिवसीय धरना, ओपीडी सेवा रही बंद || GS NEWS

समस्याDESK 020

नवगछिया : आयुष चिकित्सक को सर्जरी का अधिकार दिए जाने के विरोध में मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में बिहार स्वास्थ्य संघ के अध्यक्ष डॉ रंजीत कुमार के आह्वान पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी ने एक दिवसीय धरना दिया. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में धरना पर बैठे चिकित्सक डॉ अरुण कुमार डॉ विनय कुमार ने बताया कि पूरे भारत में सरकार के द्वारा आयुष चिकित्सक को सर्जरी का अधिकार दिया गया जबकि उन लोगों को अब तक बेहतर प्रशिक्षण नहीं दिया गया. इसको लेकर हम एक दिवसीय धरना पर आए हुए हैं. चिकित्सक के धरना पर रहने के कारण अनुमंडल अस्पताल में शुक्रवार को चिकित्सक अपने को ओपीडी सेवा से अलग रखा. जबकि आपातकालीन सेवा चालू थी. चिकित्सकों ने कहा […]

नवगछिया : पांच लीटर देशी शराब के साथ एक शराब विक्रेता गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के नवादा से नवगछिया पुलिस ने छापेमारी कर 5 लीटर देसी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार कारोबार नवादा निवासी शंकर यादव है. नवगछिया थानाध्यक्ष अमर विश्वास जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि नवादा में शराब की खरीद बिक्री अवैध रूप से की जा रही है. सूचना के आलोक में पुलिस टीम के द्वारा शंकर यादव के घर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान उसके घर से जिला में रखा हुआ 5 लीटर देसी शराब बरामद किया गया. शराब बरामदगी के दौरान पुलिस ने शंकर यादव को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब बरामदगी के मामले में थाना में मामले की मद्यनिषेध अधिनियम के […]

ढोलबज्जा : केयर इंडिया के मोनिटर ने किया अस्पताल का निरीक्षण || GS NEWS

ढोलबज्जाDESK 020

मनीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट, ढोलबज्जा: केयर इंडिया के मुनिटर प्रिंस कुमार व डॉ देवयथ ने शुक्रवार को एपीएचसी ढोलबज्जा का औचक निरीक्षण किया. जहां निरीक्षण के दौरान अस्पताल में चिकित्सा पदाधिकारी विरेन्द्र कुमार, एएनएम सोल्टी जायसवाल, अनीता कुमारी, रवि कुमार व मेघनाथ मेहतर उपस्थित पाए गए. अस्पताल में दो डेलेभरी व मात्र 25 रोगी को ही चिकित्सकों द्वारा देखे गए थे. वहीं अस्पताल के विधि-व्यवस्था पर भड़के मुनिटर ने अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की कमी बताते हुए कहा कि- यहां महिला व पुरुष एमबीबीएस की अति आवश्यकता है. DESK 02

नवगछिया में सुन्दरम अहुना मटन का भव्य शुभारंभ || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया का पहला चंपारण नॉनवेज स्वाद पर आधारित सुंदरम अहुना मटन दुकान , सुन्दरम के तीसरे बांच का शुभारंभ किया गया । मौके पर संचालक श्रीजीत सुन्दरम नें बताया कि उनके दुकान में ननवेज के मशहूर बिहार के चंपारण का स्वाद मिट्टी के बनें हांडी में मटन , चिकन के विभिन्न स्वाद में अलग अलग चीजें उपलब्ध हैं , चंपारण वाला स्वाद अब नवगछिया सहित आस पास के लोगों के लिए अब नवगछिया के स्टेशन चौक पर स्थित सुन्दरम अहुना मटन दुकान सस्ते और लज़ीज स्वाद में उपलब्ध हैं । वहीं बताते चलें कि नवगछिया क्षेत्र में पहली बार नॉनवेज और मिट्टी के बर्तन में बनने वाले हांडी मटन चिकन को लेकर आसपास के लोगों में काफी उत्साह का माहौल […]

नवगछिया : सैदपुर में एनसीसी कैडेट ने रैली निकाल कर दिया स्वच्छता का संदेश || GS NEWS

गोपालपुरDESK 020

नवगछिया : गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय सैदपुर में स्वच्छ भारत पखवाड़े के अंतर्गत एनसीसी कैडेटों ने शुक्रवार को रैली निकाली । रैली में एनसीसी क्रेडेंटों ने लोगों से अपने घरों और आसपास में कूड़ा नहीं फेंकनें की अपील की हैं । साथ ही इस महामारी के दौरान मास्क पहनने व सामाजिक दूरी रखने की लोगों से अपील की है । मौके पर रैली की अगुवाई 4th बिहार बटालियन के एनसीसी ऑफिसर अखिलेश कुमार सिंह सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं सभी कर्मी मौजूद थे । जुड़ें जीएस न्यूज के विभिन्न प्लेटफॉर्म से व्हाट्सएप के लिएhttps://chat.whatsapp.com/HidG4nFXduc5PRAvzwlyDj फ़ेसबुक पेज से जुड़ेhttps://www.facebook.com/gosaingaonsamacharGS/ वेबसाइट से जुड़ेgs-news.in/ DESK 02

नवगछिया : संदिग्ध स्थतियों में युवक की मौत || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया – परवत्ता थाना क्षेत्र के जपतैली गांव में बिजो राय के 25 वर्षीय पुत्र मिथुन राय का संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है. मृतक के परिजन प्रकाश मंडल ने बताया कि मिथुन अपने घर में बांस का टटिया बना रहा था. टटिया बनाते बनाते पेट दर्द करने लगा जिसके बाद ग्रामीण डॉक्टर को बुलाया गया. जो इलाज करने के बाद बेहतर इलाज कराने के लिए बोला. गांव से इलाज कराने भागलपुर जाने के क्रम में रास्ते में ही मिथुन का मौत हो गया. जिसके बाद उसका हमलोग दाह संस्कार करने की तैयारी ही कर रहे थे कि तभी किसी ने परवत्ता पुलिस को सूचना कर दिया. सूचना मिलते ही परवत्ता थाना पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में […]

नवगछिया : विक्रमशिला पहुंच पथ के जगतपुर के पास बस ट्रक के आमने सामने टक्कर में 17 यात्री हो गए घायल || GS NEWS

सड़क दुर्घटनाDESK 020

नवगछिया : परवत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पहुंच पथ के जगतपुर के पास बस ट्रक के आमने सामने टक्कर में 17 यात्री घायल हो गए. घायलों में बांका जिला के बौसी थाना के अचरजपुर निवासी दिलीप कुमार के पुत्र भोला गुप्ता, बेगुसराय जिला के बखरी बाजार थाना के सिनबारी निवासी मनोज पोद्दार, गणेशी शरण के पुत्र कमलेश शरण, रामदेव शरण के पुत्र भिखारी शरण, बेगुसराय जिला के मंझोल थाना के बासुदेवपुर निवासी अमशु तांती के पुत्र अर्जुन तांती, अर्जुन तांती की पत्नी भूमि देवी, खगड़िया जिला के अलौली निवासी अनिल कुमार, बेगुसराय जिला के खुदानंदपुर थाना कुनभी निवासी सिताराम ठाकुर की पत्नी प्रियंका कुमारी, बेगुसराय जिला के चौरी बरियारपुर थाना के पबरा निवासी फिरदौस कुमार की पत्नी काजल कुमारी, महेश्वर […]