Month: December 2020

नवगछिया : नरकटिया बांध की स्थिति चिंताजनक, स्लिप कर रहा है जिओ बैग || GS NEWS

समस्याDESK 020

नवगछिया – बिहपुर व खरीक प्रखंड क्षेत्र के नरकटिया नन्हकार की स्थिति चिंताजनक हो गयी है. गंगा नदी के घटते क्रम में बांध के नीचे पानी का स्तर गिर रही है. जिसके कारण नव निर्मित बांध पर दिया गया जिओ बैग स्लीप कर गंगा नदी में समाने लगा है. बांध के समीप बसे ग्रामीण रोहिन दास, लाल बहादुर दास, मदन दास, ज्ञान देवदास, रंजीत दास, मंटू दास, संजय डोम, भादो सिंह, सुनील सिंह, सुनील सिंह, बाल किशन सिंह, कैलाश सिंह, भगवान यादव, परमेश्वर यादव, चंद किशोर यादव, विक्की यादव, शिबू यादव समेत अन्य लोगों ने कहा कि इस वर्ष गंगा नदी में बाढ़ के समय कम पानी होने के कारण जिओ बैग से बने तटबंध किसी तरह से बचाया गया […]

गोपालपुर : गोसाईंगांव के निकट सरेआम छिनतई की घटना || GS NEWS

अपराधDESK 020

गोपालपुर – गोपालपुर थाना क्षेत्र के चौदह नंबर सडक पर गोसाईंगाँव के निकट निजी कंपनी के डिलीवरी ब्याय से गुरुवार की दोपहर के बाद बेखौफ अपराधियों ने बाइक पर सवार होकर हथियार के बल पर राजेश कुमार से 24 हजार रुपये नगद व मोबाइल छीन लिया. इसकी सूचना डिलीवरी ब्याय राजेश कुमार ने ततकाल गोपालपुर पुलिस को दिया. पुलिस ततकाल घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू किया. थानाध्यक्ष इंसपैक्टर कुणालआनंद चक्रवत्ती ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. कहां से डिलीवरी देकर वापस आ रहा था व उसके मोबाइल का सूजाक निकाल कर जांच पडताल किया जायेगा. DESK 02

गोपालपुर : कृषि विभाग व आत्मा के संयुक्त तत्वावधान में किसान चौपाल आयोजित || GS NEWS

किसानखेत खलिहानDESK 020

गोपालपुर – गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि भवन के सभागार में सैदपुर पंचायत स्तरीय किसान चौपाल का आयोजन गुरुवार की दोपहर को कृषि विभाग व आत्मा बिहार के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. जिसमें किसानों को कृषि बिल 2020 ,कृषक हित समूह, खाद्य सुरक्षा समूह, कृषक उत्पाद संगठन, रबी फसलों में कीट प्रबंधन, मिट्टी जाँच आदि की जानकारी विस्तार से दी गई. किसानों को इस चौपाल में नई तकनीक की जानकारी के साथ उनकी समस्याओं का समाधान तत्काल किया गया. इस अवसर पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह, बीएओ रतन कुमार चटर्जी, कृषि समन्वयक अविनाश कुमार निराला, योगेश्वरी,रंजीत कुमार मंडल, शंभूनाथ कुँवर, आत्मा के सहायक तकनीकी प्रबंधक क्यूरी कुमारी, अरुंधति चौधरी, आदित्य नारायण, लेखापाल राकेश कुमार ठाकुर व कार्यपालक […]

नवगछिया : शराब के नशे में युवक से मारपीट || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया : बुधवार देर रात नवगछिया शहरी क्षेत्र में शराब के नशे में युवक से मारपीट किया गया. मारपीट में जख्मी निवास कुमार ने एसडीपीओ को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित युवक का कहना है बुधवार देर रात गौशाला रोड समीप शिवशंकर ऋषिदेव, बजरंगी ऋषिदेव शराब के नशे में बाईक रोककर मारपीट करने लगा. मारपीट की साजिश रचकर उर्मिला देवी,विन्देश्वरी ऋषिदेव ने मारपीट किया ,जेब से 1500 रूपया छीन लिया. शिवशंकर ऋषिदेव ने हथियार के बट से मारकर जख्मी कर दिया. पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराने पर जान मारने की धमकी दी. इस बाबत एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा पीड़ित युवक की शिकायत दर्ज कर ली गई है. मामले की छानबीन की जा रही है. उपरोक्त दोषियों […]

नवगछिया : एनएसएस ने मनाया मानवाधिकार दिवस || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया – मदन अहल्या महिला महाविद्यालय ने एनएएस छात्राओं ने प्रो मनिंद्र कुमार की अध्यक्षता में विश्व मानवाधिकार दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 100 सेवकों ने हिस्सा लिया. ग्रुप लीडर स्वीटी कुमारी, पूजा कुमारी, आकांक्षा कुमारी, स्मृति कुमारी, नेहा कुमारी, वंदना कुमारी, गुंजा कुमारी, ज्योति कुमारी, सोनम कुमारी, प्रियंका कुमारी, कोमल कुमारी ने अपना अपना विचार छात्राओं के बीच साझा किया. प्रो मनिंद्र कुमार सिंह ने स्वयं सेवकों को अपने अपने अधिकार एवं कर्तव्यों का बोध कराया. इस अवसर पर डॉ सिकंदर चौधरी, डॉ राजीव सिंह, डॉ प्रमोद यादव, दिवाकर पांडेय, सुबोध सिंह, मृत्युंजय सिंह, अशोक मंडल, डॉ अरुण कुमार आदि अन्य भी थे. DESK 02

नवगछिया : एनसीसी ने चलाया स्वच्छता पखवाड़ा || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया – एनसीसी आफिसर्स फिरोज अहमद के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा दिवस मनाया जा रहा है. यह कार्यक्रम एक दिसम्बर से शुरू हुई और 15 दिसम्बर तक चलेगा. स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत गुरुवार को गजाधर भगत महाविद्यालय के गजाधर पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया गया. प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ प्रोफेसर शिवशंकर मंडल ने बताया कि एनसीसी के छात्र के द्वारा महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया जो कि काफी सहारणीय है. वहीं मौके पर सिनियर अंडर आफिसर्स राजेश कुमार, सिनियर आफिसर्स सुमन कुमार, अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया, प्रियदर्शी, मो मोसरत हूसैन, डॉ राजेन्द्र सर,अरसदुज्जामा सर आदि मौजूद थे. DESK 02

नारायणपुर : महिला कॉलेज में मानवाधिकार दिवस पर संगोष्ठी || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नारायणपुर – एल एन बी जे महिला कॉलेज भ्रमरपुर में गुरुवार को मानवाधिकार दिवस पर एनएसएस पदाधिकारी बसंत कुमार मिश्रा के नेतृत्व में संगोष्ठी कार्यक्रमआयोजित किया गया. प्राचार्य राजीव रंजन झा सहित अन्य शिक्षकों ने छात्राओं को संबोधित करते हुए मानवाधिकार के महत्व पर प्रकाश डाला. महाविधालय की छात्रा प्रियंका, अस्मिता, जुली, रुबी, मोनी, लक्ष्मी, श्रृष्टि, तनुजा, कंचन, शबनम, ऋतु, प्राची, वर्षा, संगीता, नुतन ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. मौके पर प्रो सत्यनारायण झा,प्रो प्रेम कुमार मिश्र, प्रो.प्रभात रंजन ठाकुर, प्रो राजीव कुमार मिश्र, प्रो बालानंन्द झा बिनोद झा, राजीव कुमार मिश्र, आशीष मिश्रा, दिलीप कुमार,अमृता कुमारी, पुनीता झा, विपुल, विदुर, कल्पना, नीलम, कैलाश, अखिलेश का सराहनीय योगदान रहा. DESK 02

भागलपुर : सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल में जांच टीम के द्वारा किया गया निरीक्षण || GS NEWS

सरकारी योजनाDESK 020

भागलपुर : सुलतानगंज के रेफरल अस्पताल मे स्वच्छता को लेकर कटिहार व बांका से पीयर अशिशटेन की जांच टिम पहुंची।इस दौरान रेफरल अस्पताल पहुंच कर जायजा लिया । साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से मुलाकात कर स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी लेते हुए सलाह दिए।इस दौरान कटिहार से आए डा.कृष्ण कुमार ने बताया कि बिहार सरकार के द्वारा पेसेंट को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करा सके इसके लिए सरकार ने पेसेंट को सारी सुविधा के लिए पहुचे हैं।जिससे पेसेंट को कोई परेशानी न हो। साथ ही बांका से जावेद अली ने बताया कि पेसेंट पेसेंट जो नई नई बिमारियां बाहर नहीं जाए सारी सुविधा पेसेंट को मिले बिहार सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा पेसेंट को स्वास्थ्य के संबंधित लाभ […]

भागलपुर : सृजन घोटाला के मुख्य आरोपी अमित कुमार और रजनी प्रिया के भागलपुर में तीन अंचलों में अवस्थित संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई शुरू || GS NEWS

भागलपुरDESK 020

भागलपुर : देश भर के बड़े घोटालों में सुमार भागलपुर में हुए सृजन घोटाला मामले में आज सीबीआई कि बड़ी कार्रवाई हुई है| वहीं सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद घोटाले में संलिप्त आरोपियों और इससे जुड़े अन्य सफेदपोशों में हड़कंप मच गया है| दरअसल आज सीबीआई के विशेष अदालत के निर्देश पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी तिलकामांझी थाना क्षेत्र के न्यू विक्रमशिला कॉलोनी निवासी अवधेश कुमार के पुत्र अमित कुमार और अमित की पत्नी यानी अवधेश कुमार की बहू रजनी प्रिया की 2.62 करोड़ की जमीन और मकान को जब्त कर लिया है| अमित कुमार और रजनी प्रिया की ये बेशकीमती मकान और जमीन नाथनगर, जगदीशपुर और सबौर अंचल में 15 स्थानों पर अवस्थित है| […]