Month: December 2020

नवगछिया : विश्व मानवाधिकार दिवस पर सर्राफ कॉलेज में आयोजित हुई अधिकार और कर्तव्य पर परिचर्चा || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया : विश्व मानवाधिकार दिवस पर गुरुवार को नवगछिया स्थित बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय के बहुउद्देशीय प्रशाल में एनएसएस इकाई द्वारा अधिकार और कर्तव्य विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई। इसका संचालन शिक्षक संघ के सचिव रामानंद सिंह ने किया तथा अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राध्यापक मोहम्मद नईम उद्दीन ने की। मौके पर कॉलेज के वरीय शिक्षक अनिल मंडल एवं सचिव रामानंद सिंह तथा अध्यक्ष अनिल यादव ने शिक्षक एवं छात्रों को अपने अपने अधिकार और कर्तव्यों के प्रति हमेशा जागरूक रहने की बात कही। इस दौरान अपने अधिकार और कर्त्तव्य के प्रति हमेशा जागरूक रहने वाले शिक्षक प्रतिनिधि राजकिशोर सिंह को सम्मानित किया गया। मौके पर एनएसएस इकाई के संचालक प्रेमचंद राजपाल और राजेश कानोडिया सहित कॉलेज के […]

नवगछिया के जीबी कॉलेज में चल रहा स्वच्छता पखवाड़ा || GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

नवगछिया के जीबी कॉलेज में एनसीसी आफिसर्स फिरोज अहमद के नेतृत्व में स्वच्छता पखवाड़ा दिवस मनाया जा रहा है। यह कार्यक्रम 1 दिसम्बर से शुरू हुआ हैं और 15 दिसम्बर तक चलेगा। स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आज गुरुवार को गजाधर भगत महाविद्यालय के गजाधर पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया गया। मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ प्रोफेसर शिवशंकर मंडल ने बताया कि एनसीसी के कॉलेज के छात्रों द्वारा महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा हैं जो काफी सहारणीय है। वहीं मौके पर सिनियर अंडर आफिसर्स राजेश कुमार, सिनियर आफिसर्स सुमन कुमार, अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया, प्रियदर्शी सर,यों मोसरत हूस्सैन, डॉ राजेन्द्र सर,अरसदुज्जामा सर आदि मौजूद थे। Barun Kumar Babul

नारायणपुर : मनाली मिठाई दुकानदार के घर लूट की घटना ने पुरानी घटना को किया ताजा,
1970-80 के दशक में भी मधुरापुर बाजार में हुआ था डकैती || GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

नारायणपुर से राजेश भारती की एकक्लूसिव रिपोर्ट तीस नवंबर को मधुरापुर बाजार में मनाली मिठाई दुकानदार मदन साह के घर में बदमाशों द्वारा दस लाख रुपये लूट के मामले में बाजार में हुई पुरानी घटना को भी ताजा कर दिया है। लोगों के बीच पुरानी घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि 1970-80 के दशक में बाजार में ज्यादा घटना हो रहा था। उस समय लूट कम डकैती ज्यादा हुआ करता था। नाम नहीं छापने की शर्त पर एक वयोवृद्ध समाजसेवी ने बताया कि 1970 -80 के दशक में बाजार में किराना व्यवसायी और कपड़ा व्यवसाई के घर,दुकान में बड़ी डकैती हुआ था।1992-94 में यूको बैंक नारायणपुर के अंदर प्रवेश करके बैंक लूटने […]

नवगछिया : खरीक में विवाहिता की गले में फांस लगाकर हत्या || GS NEWS

अपराधDESK 020

नवगछिया : खरीक थाना क्षेत्र के गोटखरीक में बीती रात ससुराल पक्ष के लोगों गोतनी,जेठ और ससुर ने मिलकर नवविवाहिता मोनी देवी 19 वर्ष के गले में फांस लगाकर छत के कड़ी से लटकाकर हत्या कर दी. इस संदर्भ में खरीक थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है जिसमें सास,ससुर,पति भैसुर और गोतनी को नामजद किया है.विवाहिता की हत्या के बाद गोतनी और जेठ ने मिलकर लाश को नीचे उतारकर विस्तर पर लिटाकर लाश को कपड़े से ढक दिया.कमरे को बाहर से लगा दिया.बुधवार की सुबह जब परोस के लोगों ने विवाहिता की खोज खबर ली तो परिवार के लोगों ने महिलाओं को अंदर नहीं जाने दिया.खुले खिड़की से विवाहिता को मृत देखकर परोस के लोगों ने मृतका […]

नवगछिया : जीविका समूह के कोषाध्यक्ष से पचास हजार की छिनतई || GS NEWS

अपराधDESK 020

नवगछिया : खरीक थाना क्षेत्र के एसबीआई खरीक बाजार शाखा से ₹50000 रुपए निकालकर अठानियां जा रही जीविका समूह के महिलाओं से घात लगाए मोटरसाइकिल सवार झपटमारो ने लीची बागान के समीप चिंताई की घटना को अंजाम दिया. महिलाओं ने खरीक थाना पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है इस संदर्भ में पूछे जाने पर पठानिया के तुलसी जीविका समूह की कोषाध्यक्ष उर्मिला देवी ने बताया कि वह अन्य तीन महिलाओं अनीता सुनीता और नूतन के साथ बुधवार को बाजार एसबीआई से खरीक बाजार एसबीआई से ₹50000 की निकासी कर गांव जा रही थी . रास्ते में मोटरसाइकिल पर सवार झपटमार अपराधियों ने झपट कर थैला छीन लिया जिसमें नगद ₹50000 रु, आधार कार्ड,एटीएम था. महिलाओं का रोते-रोते बुरा हाल था […]

नवगछिया : रंगरा पुलिस ने चलाया सघन मास्क चेकिंग अभियान, 14 लोगों से वसूला गया ₹700 का जुर्माना || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया- कोरोना के प्रकोप को लेकर मास्क जागरूकता के लिए रंगरा पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर सघनता पूर्वक कुमार चेकिंग अभियान चलाया है. चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने बिना मास्क के चहल कदमी कर रहे 14 लोगों से ₹700 जुर्माने की राशि वसूल किया है. पुलिस में सभी लोगों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि मास्क सिर्फ आपको ही सुरक्षित नहीं करता है बल्कि दूसरों को भी सुरक्षा प्रदान करता है. इसलिए मास्क सिर्फ आप की सुरक्षा के लिए नहीं है दूसरों की सुरक्षा के लिए भी है. इसी कारण से प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी बनती है कि वह मौका अवश्य पहनें और भीड़भाड़ वाले स्थल पर जाए तो सोशल डिस्टेंसिंग […]