Month: December 2020

नवगछिया : सूचना तंत्र करें मजबूत, गश्ती में लाए तेजी व फरार अपराधियों की गिरफ्तारी करें सुनिश्चित: एसपी || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया : नवगछिया बाजार समिति स्थित पुलिस लाइन में बुधवार को एसपी सपना जी मेश्राम की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. अपराध गोष्ठी में एसडीपीओ दिलीप कुमार मौजूद थे. अपराध गोष्ठी में एसपी ने सभी थानाध्यक्ष को अपने अपने थाना क्षेत्र में हर हाल अपराध को नियंत्रित करने का निर्देश दिया. सभी थानाध्यक्ष को अपने अपने क्षेत्र में सूचना तंत्र को मजबूत करने एवं हर गतिविधि पर निगरानी करने का निर्देश दिया ताकि कोई अपराध की घटना न हो. इसके साथ ही उन्होंने अपराध की घटना में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है. अपराध पर नियंत्रण लगाया जा सके एवं अपराधियों गिरफ्तारी को लेकर एसपी ने एक रणनीति के […]

नवगछिया : गौशाला कार्यालय का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 31 हजार नगदी सहित सामानों की चोरी || GS NEWS

अपराधDESK 020

नवगछिया : नवगछिया गोपाल गौशाला कार्यालय में बीती रात अज्ञात चोरों के द्वारा कार्यालय का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. चोरों ने कार्यालय का ताला तोड़कर नगदी सहित सामानों की चोरी की है. चोरों ने कार्यालय के गोदरेज में रखे कुल 31 हजार 640 रुपये नगद व सामानों की चोरी हुई है. चोर चोरी की घटना से पूर्व गोशाला में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है एवं एलईडी भी तोड़ दिया है. घटना के संदर्भ में गौशाला के सचिव रामप्रकाश रूंगटा ने नवगछिया टाउन थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में दिए आवेदन में उन्होंने बताया है कि सुबह पांच बजे गौशाला के मैनेजर के द्वारा सूचना मिली की […]

नारायणपुर : कांग्रेसी ने केक काटकर सोनिया गांधी का मनाया जन्मदिन || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नारायणपुर – प्रखंड के मधुरापुर बाजार के पुराने थाना परिसर में बुधवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी के 74 वीं जन्मदिन के अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मचारी सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने केक काटकर जन्म दिन मनाया व कहा कि भारत कृर्षि प्रधान देश है वावजूद केन्द्र सरकार मनमाने तरीके से कृर्षि बिल पास किया हूं. इसलिए किसान बिल के विरोध में होसला बुलंद कर विरोध कर किसान के हक हकूक के लिए आगे आना होगा मौके पर अयूब अली, कुंन्दन यादव,कैलाश यादव,मोहन ठाकुर,चांद मिश्र,सत्यनारायण ठाकुर, गोपाल मिश्र उर्फ मौनी बाबा, गोपाल साह,सुभाष सिंह, विभूति झा, खुर्शिद अली,बजाहत हुसैन सहित अन्य मौजूद थे. DESK 02

नारायणपुर : स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा में दस छात्र अनुपस्थित || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नारायणपुर – जे पी कॉलेज नारायणपुर परीक्षा केंद्र पर पार्ट थर्ड का चल रहे परीक्षा के दौरान बुधवार को दस छात्र अनुपस्थित रहे. उक्त जानकारी केन्द्राधिक्षक सह प्राचार्य डा राजवंश यादव ने बताया कि बनारसी लाल सर्राफ महाविद्यालय नवगछिया का परीक्षा केंद्र जेपी कॉलेज नारायणपुर में चल रहा है. प्रथम पाली में इतिहास विषय का परीक्षा हुआ जिसमें एक सौ छियालिस छात्र उपस्थित और सात अनुपस्थित रहा था जबकि द्वितीय पाली में अर्थशास्त्र, गांधी विचार और संस्कृत का परीक्षा हुआ.इसमें छियानवे उपस्थित और तीन छात्र अनुपस्थित रहे. DESK 02

नारायणपुर : नगरपारा उत्तर पंचायत में लगा किसान चौपाल || GS NEWS

किसाननवगछियाDESK 020

नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के मनरेगा भवन में कृषि कार्यालय द्वारा किसान चौपाल लगाया गया.किसान चौपाल में किसान को कृषि समन्वयक पंकज कुमार, किसान सलाहकार पवन यादव, मृत्युंजय कुमार, दिलीप साह, बैद्यनाथ दास,कमलकिशोर कुमार ने किसानों को कृषि बिल में संशोधन की आवश्यकता क्यों पड़ी इसके बारे में बताया.और कहा कि दस दिसंबर तक राजेश इंटरप्राइजेज में रवि फसल के लिए बीज का वितरण हो रहा है. किसान यहां रवि बीज प्राप्त कर सकता हैं प्रखंड में गेहूं एवं मक्का का ज्यादा उपज करने वाले किसानों को कृषि विभाग सम्मानित भी करेगा. कृषि समन्वयक पंकज कुमार ने सूक्ष्म पोषक तत्व के बारे में बताते हुए कहा कि 50% अनुदान पर जिंक भी मिल रहा है किसान इसका […]

नारायणपुर : स्वर्ण व्यवसाई से रंगदारी मांगने का आरोपी बिट्टु यादव ने किया समर्पण || GS NEWS

अपराधDESK 020

नारायणपुर – मधुरापुर बाजार के स्वर्ण व्यवसाई सोनू ज्वेलर्स के संचालक अनंत पोद्दार से दिन दोपहर 30 दिसंबर को कट्टा लहराकर बीच बाजार में पीट कर चार लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मुख्य आरोपी बिट्टु यादव ने नवगछिया पुलिस के दबिश पर भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार द्वारा संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी करने पर घबराकर बिट्टु यादव ने 9 जनवरी बुधवार को नवगछिया न्यायालय में आत्मसमर्पण किया . इधर पुलिस पुछताछ के लिए रिमांड पर लेने की तैयारी में है उक्त जानकारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने दी. DESK 02