Month: December 2020

नवगछिया : डीलर के निधन से ग्रामीणों में शोक की लहर || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया : अनुमंडल क्षेत्र के पुनामाप्रताप नगर सुन्दरवन के जनवितरण प्रणाली दुकानदार दयानंद सिंह (72) का ह्रदयगति रूकने से निधन हो गया. सरल सहज व्यक्तित्व के धनी दयानंद सिंह समाजिक कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे, उनकी मृत्यु से आसपास के इलाके में लोगों के बीच शोक की लहर है. बुधवार दोपहर भाकपा माले नेता पंकज सिंह उनके आवास पहुंचे उन्होंने श्रद्धांजलि दी. उनके आकस्मिक निधन पर पूर्व प्रधानाध्यापक विरेंद्र नारायण सिंह ने कहा – स्व.दयानंद बाबू नेक दिल इंसान थे. वे हर वर्ग व समुदाय में लोकप्रिय थे. इधर ग्रामीण लाल बहादुर सिंह, कृष्ण कुमार, फोटर, धीरेंद्र ,सुमन, विनय, शैलेंद्र , मनोज , सिकंदर , किष्टो , राजू दिनेश , पुरुषोत्तम ने शोक व्यक्त किया है. DESK 02

गोपालपुर : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सादगी के साथ मनाया सोनिया गाँधी का जन्मदिन || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

गोपालपुर – अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटि की अध्यक्षा सोनिया गाँधी का जन्मदिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में सादगी के साथ मनाया. गौशाला रोड नवगछिया स्थित कांग्रेस के कैंप कार्यालय में भागलपुर जिला कांग्रेस कमिटि के उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद के नेतृत्व व नवगछिया प्रखंड कांग्रेस कमिटि के कार्यकारी अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया. लत्तीपाकर धरहरा स्थित गोपालपुर प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोनिया गाँधी का जन्मदिन सादगी के साथ मनाया गया. इस मौके पर श्री निषाद ने कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए कहा कि कठिन समय में श्रीमती सोनिया गाँधी ने पार्टी की कमान अपने हाथ में लेकर दस वर्षों तक केन्द्र […]

नारायणपुर : मधुरापुरपुर का अभिषेक बाईक लूट कांड में गिरफ्तार || GS NEWS

अपराधDESK 020

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार निवासी व्यवसाई सुनील ठठेरी का पुत्र अभिषेक कुमार बाईक लूट कांड में भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सुचना पर बुधवार को गिरफ्तार किया. उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पिछले महीने वीरबन्ना के पास वाहन जांच के दौरान बाईक पर सवार तीन लोगों को पुलिस ने रोका था जिसमें अभिषेक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हुआ था पुलिसिया छानबीन की गई तो बाईक चोरी का पाया गया. दोनों युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो बाईक लूट का बताया.गिरफ्तार दोनों युवक ने लूटकांड में अभिषेक की संलिप्तता बताया था.कांड में अभिषेक फरार चल रहा था . भवानीपुर पुलिस अभिषेक की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों […]

नारायणपुर : भारत बंदी के समर्थन में नारायणपुर में महागठबंधन नेताओं ने कराया बाजार बंद,एन एच 31 व 14 नंबर सड़क जाम || GS NEWS

भारतDESK 020

नारायणपुर – प्रखंड में महागठबंधन नेताओं ने कृषि बिल के विरोध का भारत बंद के समर्थन में नारायणपुर चौक एनएच 31 को जाम किया व मधुरापुर बाजार,बैंक सहित सरकारी कार्यालयों को भी भारत बंदी में सहयोग करने की अपील की. कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मचारी सिंह राजद समर्थित किसान सेंटू यादव, साहेब यादव, छात्र राजद के हेमंत सिंह, नरेश रजक का कहना था कि भारत सरकार का किसान बिल किसान के विरोध में है.इसलिए भारत सरकार को किसान बिल वापस लेना होगा. एनएच 31 पर कई यात्री वाहन के इंतजार में खड़े भी दिखे लेकिन एन 31 जाम होने के कारण यात्री वाहन से कहीं नहीं जा सके. दो बजे के बाद एनएच 31 पर जाम समाप्त होने पर संध्या यात्री […]

नवगछिया : रंगरा में जाम का असर नहीं, नहीं दिखे एक भी प्रदर्शनकारी || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया- रंगरा चौक प्रखंड में विपक्षी दलों के पूर्व घोषित भारत बंद पूरी तरह से बेअसर रहा. सुबह से लेकर देर शाम तक दुकानें खुली रही तो वाहन भी चलते रहे. भारत बंद को लेकर रंगरा चौक पर प्रखंड कृषि प्रदर्शन पदाधिकारी विनोद कुमार मंडल और रंगरा थाना के सहायक अवर निरीक्षक पूरण कुमार सिंह की तैनाती की गई थी. दंडाधिकारी के रूप में तैनात प्रखंड कृषि प्रसार पदाधिकारी पूरण कुमार सिंह ने बताया कि रंगरा में जाम का असर नहीं देखा गया. यहां तक कि दिनभर एक भी प्रदर्शनकारी प्रखंड क्षेत्र में नहीं देखा गया. DESK 02

नवगछिया : महिला ने समय फोन कर चोरी की घटना को किया विफल || GS NEWS

समस्याDESK 020

नवगछिया – एक महिला की सजगता ने नवगछिया स्टेशन रोड स्थित विजय किराना स्टोर में 7 और 8 दिसंबर की दरम्यानी रात को चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास कर रहे चोरों की मंशा को विफल कर दिया. नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि रात्रि करीब 2:00 बजे एक महिला ने फोन किया कि उसके बगल वाले एक दुकान में कुछ चोर आ गए हैं और चोरी करने का प्रयास कर रहे हैं. एसडीपीओ नवगछिया थाना पुलिस और गश्ती दल को अलर्ट करते हुए तुरंत स्टेशन रोड की ओर रवाना हुए तो पुलिस को देख कर चोर नौ दो ग्यारह हो गए. चोरी का प्रयास कर रहे चोरों की गतिविधि सीसीटीवी फुटेज में भी दर्ज हो […]

नवगछिया : बंद बेअसर आंदोलन में शामिल नहीं हुए एक भी किसान || GS NEWS

भारतDESK 020

नवगछिया – नवगछिया जदयू के जिलाध्यक्ष विरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि नवगछिया में किसान आंदोलन पूरी तरह से विफल रहा. इस आंदोलन में एक भी किसान शामिल नहीं हुए. जदयू के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि इस बात से अस्पष्ट है कि तमाम विपक्षी दल अपनी राजनीति को चमकाने के लिए इस तरह का आंदोलन कर रहे हैं. नवगछिया में कुछ दुकानों को गुंडागर्दी करके बंद करवाया गया था. जिला अध्यक्ष ने कहा कि जनता ने पहले ही इन दलों को नकार दिया है ऐसे में इस तरह के दलों के नेता के अपनी राजनीति को लिए झूठ है मुद्दे का सहारा ले रहे हैं. यह किसानों को बरगलाने और भ्रमित करने का प्रयास है जोकि […]

नवगछिया : नवगछिया के विभिन्न चौक चौराहों पर मुस्तेद थे दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया : भारत सरकार द्वारा पारित किसान बिल के विरोध में किसान महासभा , वाम दल, राजद एवं कांग्रेस के द्वारा घोषित भारत बंद को लेकर नवगछिया अनुमंडल प्रशासन स्तर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. विधि व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन स्तर से अनुमंडल के सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी. प्रशासनिक स्तर से नवगछिया शहर में पांच एवं अनुमंडल के विभिन्न प्रखंड में 17 स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्त किए गए थे. मंगलवार की सुबह से सभी चौक चौराहों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी मौजूद थे. DESK 02