Month: December 2020

गोपालपुर : 30 दिसम्बर तक हर घर नल का जल योजना के कार्य को पूरा करने का निर्देश || GS NEWS

सरकारी योजनाDESK 020

गोपालपुर – लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता ई रंजीत कुमार ने बताया कि हर घर नल का जल योजना के तहत सभी लंबित कार्यों को हर हाल में 30 दिसम्बर तक पूरा करने का निर्देश ठेकेदारों को दिया गया है. बताते चलें कि पैतालीस लाख रुपए की लागत से सीएम कुमार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय योजना के तहत गोपालपुर व रंगरा प्रखंड के दर्जनों नारियों में ग्रामीणों के घरों में नल के द्वारा शुद्ध जल पहुँचाने का काम विभिन्न ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा है. ग्रामीणों द्वारा करवाये जा रहे घटिया कार्यों की शिकायत पर उन्होंने कुछ जगहों की जाँच कर ततकाल कार्य में सुधार करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि हर हाल में गुणवत्तापूर्ण कार्य […]

नवगछिया : किसान बिल के विरोध में घोषित भारत बंद का नवगछिया में रहा मिलाजुला असर || GS NEWS

भारतDESK 020

नवगछिया : किसान बिल के विरोधी में किसानमाह सभा एवं महागठबंधन के घटक दल के द्वारा पूर्व घोषित भारत बंद का असर नवगछिया में भी रहा.भाकपा माले के जिला सचिव विंदेश्वरी मंडल, प्रखंड सचिव रामदेव सिंह, इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय, जिला कमेटी सदस्य पुरुषोत्तम दास, राजद नेता संजय मंडल, आपदा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अशोक यादव, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष हिमांशू यादव, मनोज मंडल उर्फ महेश फौजी ,सीपीआई के जिला सहायक मंत्री सीताराम राय, शिकेंद्र यादव, प्रकाश मंडल, सुबोध दास, कांग्रेस के शंकर सिंह अशोक, बाल्मीकि कुंवर, अरून कुमार, सीपीएम के रामविलास मंडल,अजित विद्रोही के नेतृत्व नवगछिया सहर के मुख्य बाजार , महराजी चौक, माखातकिया चौक, गोशाला रोड, हरिया पट्टी में मार्च कर शांति पूर्ण तरीके […]

नवगछिया : प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से रोजगार का सृजन, 202 दुकानदारों को मिला लाभ || GS NEWS

सरकारी योजनाDESK 020

नवगछिया : केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री स्वनिधि (आत्मनिर्भर) योजना से रेहड़ी-पटरी के सहारे अपनी रोजी रोटी चला रहे लोगों के चहरे पर खुशहाली लौटी है. नवगछिया नगर पंचायत के शहरी क्षेत्र के 202 दुकानदारों को इस योजना का लाभ मिला है, कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार ने मंगलवार को 202 दुकानदारों को स्मार्ट परिचय पत्र वितरण किया. कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार ने जानकारी देते बताया प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वाले दुकानदारों को 10 हजार रुपये तक का लोन दिया जाता है, कोरोना काल में आर्थिक स्थिति के मद्देनजर उन्हें अपने कारोबार को फिर से शुरू करने में मदद मिलती है. इसके तहत ठेले वाले दुकानदार, नाई की दुकान, मोची, पान की दुकान, लॉन्ड्री सेवाओं को समाहित किया गया है. […]

बिहार में टला बड़ा हादसा, नहीं रुकी ट्रेन, बाल-बाल बचे ट्रैक पर खड़े दर्जनों बंद समर्थक || GS NEWS

बिहारDESK 020

किसानों के भारत बंद का आज बिहार में मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है. भारत बंद के दौरान बिहार के नालंदा में बड़ा हादसा टल गया. बंद समर्थक रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर प्रदर्शन कर रहे थे. ट्रेन को रोकने के लिए राजद कार्यकर्ताओं की ओर से लाल झंडा लेकर ट्रेन रोकने की कोशिश की गई, लेकिन ट्रेन की रफ्तार तेज थी. ट्रेन लगभग कार्यकर्ताओं के पास आ ही गई थी कि तभी सभी ट्रैक से दूर भाग खड़े हुए. थोड़ी देर के लिए वहां अजीब सी स्थिति पैदा हो गई. धुंध के कारण वहां खड़े राजद कार्यकर्ताओं को ट्रेन की दूरी का सही आयडिया नहीं लगा. इधर, ट्रेन भी पूरी रफ्तार में थी. जब तक पायलट ब्रेक लगाता […]

नवगछिया : दो लीटर शराब के साथ युवक गिरफ्तार. || GS NEWS

अपराधDESK 020

मनीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट, ढोलबज्जा: कदवा ओपी पुलिस ने देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र अंतर्गत बूटनी घाट के कोसी बांध समीप, एक युवक को दो लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि- गिरफ्तार युवक खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत सठमा़ं गांव निवासी विलास मलिक के पुत्र संजय मलिक है. वह अपने ससुराल प्रासपुर कदवा निवासी उमेश मलिक के यहां आए थे. युवक डिस्काॅवर मोटरसाइकिल बीआर 11 डी 6295 के डिक्की में शराब लेकर जा रहे थे. गिरफ्तार युवक को बुधवार के दिन न्यायिक हिरासत में भेज दी जाएगी. DESK 02

नवगछिया : रंगरा चौक प्रखण्ड के बीईओ का निधन || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया : करीब 3 माह पूर्व पदस्थापित रंगरा चौक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गुप्त नारायण सिंह का आज मंगलवार को इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना में निधन हो गया. बीआरसी रंगरा चौक के वरीय प्रखंड साधन सेवी मुकेश मंडल ने बताया कि गत 23 नवंबर 2020 के पूर्वाहन करीब 9:30 बजे बी ई ओ साहब अचानक बीआरसी में बेहोश हो गए आनन-फानन में बीआरसी कर्मियों द्वारा रंगरा पीएचसी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया मायागंज भागलपुर में सिटी स्कैन होने के बाद पता चला कि इनको ब्रेन स्ट्रोक आया है. तत्काल पटना रेफर किया गया पटना के एक निजी अस्पतालों में इलाज कराने के बाद 3 दिन पूर्व एम्स पटना में भर्ती कराया […]

भागलपुर : भागलपुर में खड़ी हाईवा गाड़ी को ट्रक ने मारा जबरदस्त टक्कर,ट्रक उड़े परखच्चे मौके पर एक की मौत || GS NEWS

सड़क दुर्घटनाDESK 020

भागलपुर : जीरो माईल थाना क्षेत्र के गोपालपुर बाय-पास के मुख्य सड़क पर खड़ी हाईवा गाड़ी को ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दिया जिससे मौके पर एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि हाईवा गाड़ी गोपालपुर बाय-पास के समीप सड़क के किनारे खड़ी थी कुहासा होने के कारण ट्रक चालक को पता नहीं चल पाया जिसके कारण खड़ी हाईवा में जबरदस्त टक्कर मार दिया टक्कर लगते ही ट्रक परखच्चे उड़ गये जबकि मौके पर एक व्यक्ति सुभाष यादव कोडरमा निवासी की मौत मौके पर ही हो गयी। वहीं मौके से ट्रक खलासी को भागते देख स्थानीय लोगों ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दी जिससे ट्रक खलासी जख्मी हो गया है जख्मी गंभीर हालत को देख […]

नवगछिया: सुशील मोदी के राज्य सभा में निर्वाचित होने पर रंगरा में भाजपा नेताओं में खुशी, प्रेषित किया बधाई संदेश || GS NEWS

राजनीतिDESK 020

नवगछिया: पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वतिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के राज्य सभा मे निर्विरोध निर्वाचित होने पर रंगरा के भाजपा खेमे में खुशी का माहौल देखा गया. रंगरा के भाजपा मंडल अध्यक्ष वरुण सिंह ने कहा कि सुशील मोदी ने वर्षों तक बिहार की सेवा की है. उम्मीद है राज्य सभा से निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद केंद्र सरकार में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी. रंगरा में समर्थक यहां तक कह रहे हैं कि श्री मोदी को रेलवे की जिम्मेदारी मिलने वाली है. राज्य सभा मे निर्वाचित होने पर मंडल अध्यक्ष वरूण सिंह के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने बधाई संदेश प्रेषित किया है. DESK 02