Month: December 2020

नवगछिया : लूट की मंशा से जगतपुर शिवमंदिर चौक पर हथियार के साथ एक युवक धराया, ग्रामीणों ने जमकर की पिटाई || GS NEWS

अपराधDESK 020

नवगछिया : परवत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में रविवार की देर रात को जगतपुर के शिवमंदिर चौक के पास नवगछिया थाना क्षेत्र के रसलपुर निवासी विनोद यादव के पुत्र ब्रजेश यादव का संदिग्ध गतिविधि देखते हुए गांव के सोनू कुमार ने ब्रजेश को पकड़ कर ग्रामीणों में सूचना दिया. जिसके बाद ग्रामीण पहुंचते ही ब्रजेश यादव की तलाशी ली तो यूसके पास से देशी कट्टा व दो गोली पाया. हथियार देख कर ग्रामीणों ने ब्रजेश की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना परवत्ता पुलिस को दी. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुचीं. जहां ग्रामीणों ने युवक के पास मिले हथियार गोली को सुपुर्द कर दिया. वहीं पुलिस ने ग्रामीणों के मारपीट से घायल […]

नवगछिया : संजो उर्फ सुनीता देवी हत्याकांड – सिंटू ने घोंट दिया विश्वास का गला || GS NEWS

अपराधDESK 020

नवगछिया – नवगछिया के बिषाय टोला की संजो उर्फ सुनीता हत्याकांड में बेंगलुरु में रह रहे मृतिका के पति किशोर पासवान नवगछिया पहुंच चुके हैं. किशोर पासवान ने कहा कि उसका पड़ोसी पिंटू कहने को पड़ोसी था वह उसे छोटे भाई की तरह मानता था. लेकिन सिंटू ने विश्वास का गला घोट दिया और मां समान भाभी की हत्या कर दी. मृतका के पति किशोर पासवान ने कहा कि मामले में घटना का कारण अवैध संबंध बताया जा रहा है लेकिन यह बात झूठी है. किसी के पास इस तरह के संबंधों के प्रमाण नहीं है. घटना का कारण रकम का लेनदेन था. सिंटू के पास ₹8000 बकाया था. जब वह 29 नवंबर को बेंगलुरु जाने लगे तो सिंटू को […]

नवगछिया : नवगछिया शहर के लिए नासूर बना जाम || GS NEWS

समस्याDESK 020

नवगछिया : नवगछिया शहर के लिए जाम नासूर बनता जा रहा है. सुबह 10 बजते ही नवगछिया स्टेशन रोड से महाराज जी चौक तक रह-रह कर जाम लगना शुरू हो जाता है. दोपहर 12:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक जाम की समस्या बेहद भयावह हो जाती है. लोगों को स्टेशन रोड से मक्खातकिया सात से आठ सौ मीटर की दूरी तय करने में दोपहिया वाहन से तीस से चालीस मिनट लग जाता है. जबकि चार चक्का वाहन चालकों को 1 घंटे से भी ऊपर का समय लग जाता है. सोमवार को भी नवगछिया बाजार में दोपहर बाद से नवगछिया स्टेशन रोड के वैशाली चौक, दुर्गा मंदिर चौक बुरी तरह से जाम की जल से जूझ रहा था. नवगछिया बाजार […]

बिहपुर : भारत बंद के समर्थन में बिहपुर में निकाला मशाल जुलूस,कृषि बिल को वापस लेने की मांग || GS NEWS

राजनीतिDESK 020

बिहपुर : विभिन्न किसान संगठनों द्वारा आहूत राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में व केंद्र के नए कृषि बिल को वापस लिए जाने की मांग पर सोमवार को बिहपुर में बिहार किसान सभा, भाकपा, राजद, कांग्रेस, एक्टू व भाकपा माले समेत महागठबंधन दल के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर से निकलकर बाजार में मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान किसानसभा,भागलपुर के जिला संयोजक कामरेड निरंजन चौधरी ने आमलोगों व दुकानदारों से मंगलवार को आहूत भारत बंद में अपना सहयोग व समर्थन देने की अपील करते हुए केंद्र सरकार की नीतियों एवं नए कृषि बिल के विरोध व किसान एवं ट्रेड यूनियनों के विभिन्न मांगों के समर्थन में नारेबाजी भी किया. इसी दौरान नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए […]

नवगछिया : भारत बंद को सफल बनाने को लेकर महागठबंधन की संयुक्त बैठक || GS NEWS

राजनीतिDESK 020

नवगछिया : अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर 8 दिसम्बर को किसान विरोधी तीनों काला कानून वापस की मांग को लेकर आहूत भारत बन्द को सफल बनाने के लिए महागठबंधन के घटक दलों – भाकपा-माले, भाकपा, कांग्रेस , राजद व माकपा के संयुक्त रुप से सीपीआई कार्यालय में बैठक आयोजित कर भारत बंद को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के सतीश ठाकुर ने की. बैठक को संबोधित किए भाकपा माले के जिला सचिव विंदेश्वरी मंडल, सीपीआई के जिला सहायक मंत्री सीताराम राय, राजद के नगर अध्यक्ष तनवीर अहमद इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय, कांग्रेस से शंकर सिंह अशोक ने किया. इस मौके पर हिमांशु सिंह, जितेंद्र, कांग्रेस केराजीव […]

नारायणपुर : बकाया बिजली बिल जमा के लिए ग्रामीण क्षेत्र में घुम रहे पदाधिकारी || GS NEWS

बिजली समस्याDESK 020

नारायणपुर – प्रखंड के विभिन्न गांवों में बिजली विभाग के बिहपुर एसडीओ अभिषेख कुमार सोमवार को गांव-गांव घुमकर लोगों को जागरूक कर बकाया बिजली बिल जमा करने को प्रेरित कर रहे थे एसडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि सरकारी संस्थान सहित नारायणपुर के विभिन्न गांवों में पांच करोड़ रुपए बकाया बिजली बिल है. जिसके लिए लोगों को जागरूक कर प्रेरित किया जा रहा है और छूट के साथ साथ समय भी दिया जा रहा है. जिससे आसानी से सभी लोगों के घर में बिजली मुहैया कराया जा सके निर्धारित समय पर बिजली बिल जमा नहीं करने पर उपभोक्ता के विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्राथमिकी के लिए बाध्य होना पड़ेगा. DESK 02

नवगछिया : कदवा में विधायक के नागरिक सम्मान समारोह में उठा कोसी कटाव से बचाव का मुद्दा || GS NEWS

कटावDESK 020

मनीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट, ढोलबज्जा: नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, ठाकुर जी कचहरी टोला में सोमवार को गोपालपुर विस क्षेत्र के माननीय जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल का भव्य नागरिक सम्मान किया गया. जहां सम्मान समारोह में पंचायत के गणमान्य लोगों ने विधायक को पुष्पमाला व अंग वस्त्र से सम्मानित करते हुए ठाकुर जी कचहरी टोला को कोसी नदी से हो रहे कटाव से बचाने की मांग किया है. पंचायत के मुखिया अशोक सिंह ने कहा- बाढ़ आने से पहले ठाकुर जी कचहरी टोला को कटाव से बचाया जाय और जमीन का अधिग्रहण कर पंचायत राज भवन का भी निर्माण कराया जाय. वहीं मृत्युंजय राय ने कहा- कोसी की धारा चालू हो जाने से खेतों में […]

नवगछिया : ढोलबज्जा में किसान चौपाल लगाकर विभिन्न योजनाओं की दी गई जानकारी || GS NEWS

खेत खलिहानDESK 020

मनीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट, ढोलबज्जा : कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अधिकरण (आत्मा) भागलपुर के द्वारा सोमवार को पंचायत भवन परिसर ढोलबज्जा में रवि महोत्सव व किसान चौपाल का आयोजन किया गया. जिसमें उपस्थित किसानों को कृषि से संबंधित विभिन्न योजनाओं की लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. जिसमें आत्मा योजना से समूह का निर्माण एवं उनसे से मिलने वाली लाभ एवं किसानों के प्रशिक्षण बकरी पालन, मशरूम उत्पादन व गोपालन जैसे अन्य योजनाओं के बारे में बताई गई. साथ हीं भारत सरकार के द्वारा पारित कृषि अधिनियम बिल 2020 के बारे में भी किसानों को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया. जहां प्रखंड से आए हुए तकनीकी प्रबंधक कुमार गौतम, सहायक तकनीकी प्रबंधक शाहीन परवीन, प्रिया कुमारी, कृषि […]

नवगछिया में ABVP नें खिलाड़ियों के हौसले को बुलंद करनें को लेकर किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

खेल खिलाड़ीनवगछियाBarun Kumar Babul0

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया इकाई के द्वारा क्रिकेट खिलाड़ी के हौसले बढ़ाने के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया । वहीं मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया ने बताया कि यह टूर्नामेंट सात दिन तक चलेगा जिसमें आठ टीमें हिस्सा लेंगी एवं एक दूसरे से मैच खेलेगी । मौके पर नेतृत्व कर रहे नगर सह मंत्री पंकज कुमार ने बताया कि खिलाड़ी को हौसला बढ़ाने के लिए प्रयास किया गया है। वहीं जिला संयोजक पंकज यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया,नगर मंत्री राहुल राजपाल,नगर सह मंत्री पंकज कुमार, कालेज अध्यक्ष अविश, रवि कुमार,मनिष, राजकुमार आदि मौजूद थे। Barun Kumar Babul

नवगछिया : रंगरा पीएचसी में 265 लोगों का कोरोना, सभी नेगटिव || GS NEWS

सरकारी योजनाDESK 020

नवगछिया : रंगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन कुमार के देखरेख में 265 लोगों का कोरोनावायरस पीठ एंटीजन किससे किया गया. सबों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. डॉ रंजन कुमार ने कहा कि इन दिनों लोगों को अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्यवर्धक आहार लेना चाहिए साथ ही अगर सर्दी खांसी बुखार या फिर सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत रंगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आकर कोरोना से करवा लें. डॉ रंजन कुमार ने कहा कि कोरोना से सतर्कता ही वर्तमान में इसका एक मात्र इलाज है. DESK 02