Month: December 2020

नवगछिया : मास्क चेकिंग अभियान में रंगरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने वसूल किया ₹200 का जुर्माना || GS NEWS

बिहारDESK 020

नवगछिया – मास्क चेकिंग अभियान में रंगरा पुलिस ने मास्क नहीं पहनने वाले 4 लोगों से ₹200 जुर्माने की राशि वसूल किया है. मिली जानकारी के अनुसार रंगरा पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों रंगरा चौक, रंगरा बाजार, चॉपर हॉट, कुमादपुर थाना चौक, भवानीपुर टावर चौक पर सघनता पूर्वक मास्क चेकिंग अभियान चलाया है. थाना अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि कोरोना को देखते हुए लोगों को मास्क का प्रयोग करना चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना चाहिए. थानाध्यक्ष ने सरकार द्वारा कोरोना को लेकर जारी किए गए गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का निर्देश थाना क्षेत्र के लोगों को दिया है. DESK 02

नवगछिया : सधुवा गांव में बाबा साहब के महान निर्माण के अवसर पर किया गया समारोह का आयोजन || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया – रंगरा के सधुवा गांव के सेवानिवृत्त प्राचार्य अवधेश पासवान के निवास स्थान पर बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस सादगी पूर्ण ढंग से मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत के पूर्व मुखिया रघुवंश प्रसाद सिंह राकेश ने चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह की शुरुआत की. मौके पर अवकाश प्राप्त प्राचार्य अवधेश पासवान ने कहा कि समतामूलक समरस समाज का निर्माण करने में बाबा साहब की भूमिका को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. निसंदेह बाबासाहेब नए भारत के जनक हैं. कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने बाबा साहब के विचारों पर चलने का संकल्प लिया. इस अवसर पर समाजसेवी शिवनंदन जयसवाल, अभिषेक कुमार, राजकिशोर आर्य, कमल किशोर यादव, पूर्व सरपंच संतलाल […]

नवगछिया :भारत बंद का राजद ने भी किया समर्थन – जिलाध्यक्ष || GS NEWS

राजनीतिDESK 020

नवगछिया – देश के विभिन्न किसान संगठनों के द्वारा आठ दिसंबर को घोषित भारत बंद काे राजद ने भी समर्थन देने की बात कही है।यह जानकारी देते हुए रविवार को नवगछिया पुलिस जिला राजद अध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान ने बताया कि पार्टी अलाकमान के निर्देश के आलोक में राजद पूरे राज्य में पंचायत स्तर तक किसानों के भारत बंद को सफल बनाने के लिए सक्रिय व अग्रणी भूमिका निभाएगें. राजद नेताओं ने दी श्रद्धांजली नवगछिया पुलिस जिला राजद के जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान की अध्यक्षता में प्रखंड के विक्रमपुर में बाबा साहेब की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजली सभा आयोजित हुई. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मोईन राईन, नंदु यादव, किशोर यादव, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष छतीश यादव, मो नासिर, मणिलाल पासवान, विरेंद्र चोपड़ा, […]

नवगछिया :भारत बंद का राजद ने भी किया समर्थन – जिलाध्यक्ष || GS NEWS

राजनीतिDESK 020

नवगछिया – देश के विभिन्न किसान संगठनों के द्वारा आठ दिसंबर को घोषित भारत बंद काे राजद ने भी समर्थन देने की बात कही है।यह जानकारी देते हुए रविवार को नवगछिया पुलिस जिला राजद अध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान ने बताया कि पार्टी अलाकमान के निर्देश के आलोक में राजद पूरे राज्य में पंचायत स्तर तक किसानों के भारत बंद को सफल बनाने के लिए सक्रिय व अग्रणी भूमिका निभाएगें. राजद नेताओं ने दी श्रद्धांजली नवगछिया पुलिस जिला राजद के जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान की अध्यक्षता में प्रखंड के विक्रमपुर में बाबा साहेब की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजली सभा आयोजित हुई. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मोईन राईन, नंदु यादव, किशोर यादव, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष छतीश यादव, मो नासिर, मणिलाल पासवान, विरेंद्र चोपड़ा, […]

नारायणपुर : नवोदय विद्यालय में आभासी पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन सम्पन्न || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 020

नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय नगड़पारा में रविवार को सुबह 11 से 01.30 दोपहर के बीच आभासी पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन गूगल मीट के द्वारा पूर्णतः सफल रहा.छात्र सम्मेलन का शुभारंभ प्राचार्य रौशन लाल के द्वारा शिक्षकों की उपस्थिति में द्विप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर प्राचार्य रौशन लाल ने पूर्ववर्ती छात्रों का अभिनंदन करते हुए कोविड से सुरक्षित रहने की सलाह दिए.उन्होंने कहा नवोदय एक परिवार है जहाँ मिलजुल कर हर समस्याओं का समयबद्ध समाधान ढूंढना है.पूरे कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र प्रभारी अजीत कुमार कर रहे थे.वहीं अजीत कुमार ने कहा कि हारा वही, जो लड़ा नही” ‘वो ऊँचाई किस काम का जहां से अपने दिखाए न दे’.मौके पर श्री कुमार ने जोर दे कर कहा […]

नवगछिया : मेडिकल केमिस्ट्री फॉर द सोसाइटी विषय पर वेबिनार का आयोजन || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया – मेडिकल केमिस्ट्री फॉर द सोसाइटी विषय पर इंडियन केमिकल सोसायटी भागलपुर चैप्टर द्वारा एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन इंडियन केमिकल सोसायटी कोलकाता के अध्यक्ष पद्मश्री प्रोफेसर जीडी यादव ने किया. प्रोफेसर यादव ने उद्घाटन भाषण में कहा कि छः नोबेल पदक विजेताओं ने इंडियन केमिकल सोसायटी की सदस्यता ली है. यह खुशी की बात है. इस अवसर पर प्रोफेसर डीसी मुखर्जी ने भी अपने विचार को व्यक्त करते हुए कहा कि सोसायटी का मुख्य ध्येय विज्ञान को समाजोपयोगी बनाना है. सोसायटी के सचिव प्रीफेसर चितरंजन सिन्हा ने भी ने भी मेडिसिनल रसायन पर अपना व्याख्यान दिया. भागलपुर चैप्टर के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक कुमार झा ने आमंत्रित वक्ताओं एवं अतिथियों का स्वागत किया. आईआईटी रोपड़ […]