Month: December 2020

नवगछिया : माल ट्रेन से कटने से युवक की हुई मौत || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया : कटिहार बरौनी रेलखंड के नवगछिया रेल थाना क्षेत्र के कटरीया स्टेशन पर दोपहर के एक बजे के आसपास में पूर्णिया जिला अंतर्गत रुपौली थाना क्षेत्र के रामपुर परिहर गौरीहारी निवासी सोनेलाल मंडल के 21 वर्षीय पुत्र चरंजीत कुमार की मौत माल ट्रेन की चपेट में आने से हो गई है. मृतक युवक अपने घर से ननिहाल साधुवा के लिए चला था. रंगरा चौक पर बस से उतर कर कटरिया स्टेशन के पास रेलवे ट्रेक पार कर रहा था. इसी क्रम में कटरिया स्टेशन के डाउन लाइन में मालगाड़ी ट्रेन के निचे आ गया. ट्रेन के नीचे आजाने के कारण चरंजीत कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मृतक के ननिहाल सधुवा […]

गोपालपुर : ग्रामीणों की शिकायत पर जल नल योजना की जाँच किया कार्यपालक अभियंता || GS NEWS

सरकारी योजनाDESK 020

गोपालपुर – पैंतालीस लाख रुपए की लागत से तिनटंगा करारी पंचायत के वार्ड नंबर सात में पीएचईडी विभाग द्वारा कराये जा रहे हर घर जल का नल योजना में बोरिंग से लेकर पाइप बिछाये जाने की ग्रामीणों द्वारा मिली लिखित शिकायत के आलोक में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता ई रंजीत कुमार व सहायक अभियंता ई विकास कुमार ने ठेकेदार द्वारा कराये गये कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने ठेकेदार को ततकाल पाइप को उखाड कर नये सिरे से मानक के अनुसार गहराई में पुनः पाइप को गाडने का निर्देश दिया. उन्होंने ग्रामीणों को भी अपनी मौजूदगी में गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाने का आग्रह किया. उन्होंने सहायक अभियंता को दस दिनों तक कैंप कर युद्ध स्तर पर जल नल योजना […]

नवगछिया : मार्शल आर्ट ताइक्वांडो एडवांस फाइटिंग प्रशिक्षण शिविर संपन्न || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया – भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में दो दिवसीय मार्शल आर्ट ताइक्वांडो एडवांस फाइटिंग प्रशिक्षण शिविर का समापन आज हाई स्कूल नवगछिया मे हुआ. शिविर के मुख्य प्रशिक्षक ताइक्वांडो कोच सह जिला महासचिव घनश्याम प्रसाद ( राष्ट्रीय रेफरी) थे. इस अवसर पर ताइक्वांडो कोच मो नाजिम, शिवम कुमार खेल संघ के अखिलेश पाण्डेय आदि उपस्थित थे. जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव घनश्याम प्रसाद ने बताया कि इस शिविर मे खिलाड़ियों को ताइक्वांडो प्रतियोगिता में एडवांस तकनीक से खेलने का प्रशिक्षण दिया गया. काउन्टर अटैक, डिफेंस , किकिंग एवं ताइक्वांडो खेल के तकनिकी नियमो की जानकारी दी गई. उन्होने कहा कि आत्मरक्षा की कला मार्शल आर्ट ताइक्वांडो खेल के रूप में ओलपिंक एवं राष्ट्रीय खेलों मे शामिल हों चुका […]

नवगछिया : भाजपा कार्यालय में भीमराव अम्बेडकर की 65 वीं पुण्यतिथि मनाई गई|| GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया – जिला नवगछिया भाजपा कार्यालय में भीमराव अम्बेडकर की 65 वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस मौके पर संगठन जिला नवगछिया भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, पूर्व राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रो भोला कुमर, जिला प्रवक्ता सत्य प्रकाश झा, जिला महामंत्री अरविन्द चौधरी, जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा, जिला मंत्री मुकेश राणा, जिला मंत्री शंभू ठाकुर, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रमोद मंडल, एस सी एस टी मोर्चा अध्यक्ष राजेश पासवान, मंडल अध्यक्ष ग्रामीण बबलू चौधरी, भाजयुमो जिला महामंत्री मनोज मंडल, मंडल अध्यक्ष गोपालपुर पंकज शर्मा, महामंत्री रंजीत झा, चंदन भगत, जिला मंत्री अजित पटेल, आई टी सेल जिला संयोजक सुबोध कुमार, सह संयोजक सन्नी कुमार, दिनानाथ, पंकज कुमार, परमानंद साह, फूदन प्रसाद साह, रिचर्सन प्रभाकर, पंकज कुमार सिंह आदि अन्य भी […]

गोपालपुर : कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रखंड अध्यक्ष स्व.नीशीथ प्रसाद सिंह को दी श्रद्धांजलि || GS NEWS

UncategorizedनवगछियाDESK 020

गोपालपुर – लत्तीपाकर धरहरा स्थित गोपालपुर प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में नवमनोनीत प्रखंड कांग्रेस कमिटि के कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में पूर्व प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष स्व नीशीथ प्रसाद सिंह के निधन पर शोक सभा आयोजित कर उनको भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. इस मौके पर कांग्रेस जनों ने दो मिनट का मौन धारण किया. मौके पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद, नवगछिया प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद सिंह, अकबर अली, जनार्दन ठाकुर, चंदन कुमार, डा विभीषण प्रसाद जहान्वी, मो इसराफिल, वकील शर्मा, अपूर्व कृष्ण सिंह, मो इदरिस अली, पुलकित साह, सिकंदर भगत, नवीन चौधरी, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी देखी गई. DESK 02

नवगछिया : देशी कट्टा व चार जिंदा कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल || GS NEWS

अपराधDESK 020

ढोलबज्जा से मनीष कुमार मौर्या की रिपोर्ट ढोलबज्जा : कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत ठाकुर जी कचहरी टोला में, शनिवार की देर रात कदवा पुलिस ने एक युवक को देशी कट्टा व चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक गांव के हीं दिनेश चौधरी के पुत्र मृत्युंजय चौधरी हैं. जो शराब के नशे में भी धूत थे. थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया- गश्ति के दौरान गुप्त सूचना मिली कि- मवि ठाकुर जी कचहरी टोला समीप एक युवक शराब पीकर हंगामे कर रहा है. जैसे हीं स्कूल के पास पहुंचे तो मृत्युंजय चौधरी पुलिस को देख बगल में हीं टाट फूंस के बंगले में हथियार फेंक कर भागने लगा. जब उसे पकड़ कर तलाशी ली गई तो एक […]

नवगछिया : ABVP नें मनाया बाबा साहेब की पुण्य तिथि || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया इकाई के द्वारा डॉ भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि नगर मंत्री राहुल राजपाल के नेतृत्व में मनाई गई। वहीं पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया ने बताया कि स्वदेशी, स्वाभिमान,स्वधर्म व भारतीयता के सशक्त मार्गदर्शक व भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर शत शत नमन करते हैं। अभाविप कार्यकर्ता बालकृष्ण ने बताया कि डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के जीवनी से हम सभी छात्रों को सिख लेनी चाहिए। रवि कुमार ने बताया कि आज हम सभी कार्यकर्ता ने बाबा साहेब आंबेडकर की पुण्यतिथि पर उनकेे प्रतिमा के सामने दीप जलाकर नम आंखों से याद किया। वहीं मौके पर अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया,नगर मंत्री राहुल राजपाल,नगर […]

नारायणपुर : मधुरापुर में मनाली मिठाई दुकानदार के संचालक मदन साह से हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर दस लाख लूटा || GS NEWS

अपराधDESK 020

राजेश भारती की रिपोर्ट नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर ओपीक्षेत्र के मधुरापुर बाजार में शनिवार की देर रात्रि करीब साढ़े बारह बजे दो की संख्या में हथियार से लैस बदमाशों ने घर में घुसकर नकद दस लाख लूट लिया। घटना को छत के रास्ते प्रवेश करके बदमाशों ने अंजाम दिया है। बदमाश छत के रास्ते खुले दरवाजे से उस कमरे में प्रवेश किया जिस कमरे में मदन साह रोज सोते हैं। मदन साह का कमरा भी खुला था। यूं तो मदन साह घर के किसी कमरे का दरवाजा नहीं लगाता है जिसका फायदा बदमाशों ने उठाया। सोये अवस्था में मदन साह को एक बदमाश ने जगाया जिसके हाथ में चाकू था। दूसरा बदमाश हथियार से लैस होकर कमरे के बाहर खड़ा […]