Month: December 2020

नारायणपुर : ऑटो बाईक में टक्कर में दो जख्मी || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के एन एच 31 नारायणपुर बसस्टैंड ओटो व बाईक की टक्कर में दो महिला जख्मी हो गई.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार से अनियंत्रित ओटो खगड़िया की और से नवगछिया की और जा रही थी. चौक पर बिना देखे पल्सर बाईक सवार भोजूटोल निवासी नीतीश कुमार दो महिला अनीता देवी और आभा देवी के साथ मधुरापुर बाजार की ओर ले जा रहा था.एनएच 31 पर बीच में बाईक और ओटो में टक्कर हो गया जिससे बाईक पर सवार अनीता देवी एवं आभा देवी जख्मी हो गई बाईक भी क्षतिग्रस्त हो गया. मौके पर स्थानीय लोगों की मदद से भवानीपुर पुलिस ने ओटो को जप्त किया और दोनों जख्मी महिला का प्राथमिक उपचार निजी क्लीनिक में […]

नवगछिया : ग्राम पंचायत के विकास को लेकर बीडीओ ने की बैठक || GS NEWS

सरकारी योजनाDESK 020

नवगछिया : ग्राम पंचायत विकास योजना को लेकर शनिवार को नवगछिया प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में सभी पंचायत के मुखिया एवं संबंधित पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे. बैठक में ग्राम पंचायत में चल रहे मिशन अंत्योदय योजना अपडेट करना एवं वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए योजना का चयन करना एवं पिपुल्स प्लान कम्पेन कर सबकी योजना सबका विकास 2020 अभियान के तहत ग्राम पंचायत में विकास करने का दिशा निर्देश दिया गया. बीडीओ ने कहा कि इसके तहत प्रखंड के सभी पंचायत से ग्राम सभा वार्ड सभा कर योजनाओं को लाया जाएगा. इस कार्य मे पंचायत स्तरीय कर्मी आगे रह कर काम करेंगे एवं कार्यपालक सहायक इसके फासिलेटर रहेंगे. DESK 02

नवगछिया : संजो उर्फ सुनीता देवी हत्याकांड में प्रेमी सिंटू गिरफ्तार || GS NEWS

अपराधDESK 020

नवगछिया : नवगछिया के बिषाय टोला निवासी संजो उर्फ सुनीता देवी हत्याकांड में नवगछिया पुलिस ने महिला के प्रेमी विषाय टोला निवासी सिंटू पासवान को गिरफ्तार कर लिया है. सिंटू के पास से उनका मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है. जिससे उन्होंने आकाश एवं सिंटू से बात चीत कर हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया. सिंटू पासवान को पुलिस ने खगड़िया जिले के भारतखंड से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद सिंटू ने हत्याकांड की बात पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया है एवं हत्याकांड की पूरी कहानी पुलिस को बताया है. पुलिस पूछताछ में उन्होंने यह भी स्वीकार किया है कि संजू देवी के हत्या के पूर्व उसके साथ उन्होंने शारीरिक संबंध भी बनाए थे. एसडीपीओ दिलीप […]

नवगछिया : बीआरसी में गुरु गोष्ठी आयोजित, प्रधानाध्यापकों को बीईओ ने दिये आवश्यक निर्देश || GS NEWS

गोपालपुरDESK 020

गोपालपुर – बीआरसी गोपालपुर में शनिवार की दोपहर को प्राथमिक व मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की गुरु गोष्ठी आयोजित किया गया. बीईओ विजय कुमार झा ने गुरु गोष्ठी के बाद बताया कि गोष्ठी में पोशाक मद, छात्रवृत्ति मद, पाठ्यपुस्तक मद व विद्यालय विकास अनुदान मद का उपयोगिता प्रमाण -पत्र प्रधानाध्यापकों को एक सप्ताह के अन्दर जमा करने का निर्देश दिया गया. समय पर उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं जमा करने वाले प्रधानाध्यापकों का वेतन स्थगित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि समय पर शिक्षकों को विद्यालय में आने व जाने का सख्त निर्देश दिया गया. बीईओ विजय कुमार झा ने बताया कि मेरी दूरदर्शन मेरा बिहार कार्यक्रम के तहत बच्चों को डीडीवन बिहार चैनल से जोड कर पठन पाठन की व्यवस्था करने […]