Month: December 2020

नवगछिया : अभाविप चलाएगी मिशन साहसी कार्यक्रम, छात्राएं सीखेंगी आत्मरक्षा की तकनीकें || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया इकाई के द्वारा दस दिवसीय मिशन साहसी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस किया गया. अभाविप की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्मृति सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्राओं की सुरक्षा एवं आत्मबल को बढ़ाने के लिए दस दिवसीय मिशन साहसी कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. प्रशिक्षण 7 दिसंबर से 16 दिसंबर तक सावित्री पब्लिक स्कूल नवगछिया में चलेगा एवं 17 दिसंबर को समापन किया जाएगा. कोरोना महामारी का ध्यान रखते हुए प्रशिक्षण स्थल पर मास्क, सनैटाइजर एवं शारीरिक दूरी का ध्यान रखा जाएगा. प्रेस कांफ्रेंस में अभाविप की कोमल राज, मुस्कान जास्मिन एवं अनुप्रिया मौजूद थी. DESK 02

नवगछिया : दो दिवसीय मार्शल आर्ट ताइक्वांडो एडवांस फाइटिंग प्रशिक्षण शिविर आरंभ || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया : भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में दो दिवसीय मार्शल आर्ट ताइक्वांडो एडवांस फाइटिंग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हाई स्कूल नवगछिया मे हुआ. शिविर ताइक्वांडो कोच सह जिला महासचिव घनश्याम प्रसाद के देखरेख मे चल रहा है. इस अवसर पर ताइक्वांडो कोच मो नाजिम, शिवम कुमार अखिलेश पाण्डेय, पंकज कुमार आदि उपस्थित थे. जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव घनश्याम प्रसाद ने बताया कि इस शिविर मे खिलाड़ियों को ताइक्वांडो प्रतियोगिता में एडवांस तकनीक से खेलने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होने कहा कि आत्मरक्षा की कला मार्शल आर्ट ताइक्वांडो खेल के रूप में ओलपिंक एवं राष्ट्रीय खेलों मे शामिल हों चुका है. इस कला का अभ्यास करने से आप शारिरीक फिट रह सकते हैं. इसकी जानकारी जिला […]

नवगछिया : आपराधिक घटनाओं में फरार अपराधियों को करें गिरफ्तार : एसपी || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया : नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने शनिवार को नवगछिया टॉउन थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में हुए आपराधिक घटनाओं की समीक्षा की. एसपी ने हाल के दिनों में हुए हत्या, लूट, छिनतई, चोरी सहित जघन्य आपराधिक घटनाओं की कांड वार समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने थाना के अनुसंधान ईकाई के पदाधिकारियों को कांड के अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. जो भी मामले लंबित है उसे अविलंब अनुसंधान पूर्ण कर अपराधियों की गिरफ्तारी करे। वहीं उन्होंने थाना क्षेत्र में संघन गश्ती करने का निर्देश दिया. मौके पर एसडीपीओ दिलीप कुमार, टाउन थानाध्यक्ष अमर विश्वास, सर्किल इंस्पेक्टर भारत भूषण सहित […]

नवगछिया : वरीय उपसमाहर्त्ता मनीष कुमार ने किया इस्माइलपुर प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

गोपालपुर – इस्माइलपुर के प्रभारी पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार ने शनिवार को इस्माइलपुर प्रखंड व अंचल कार्यालय तथा आरटीपीएस कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने बीडीओ को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऐसे लाभुकों को जिनको आवास बनाने हेतु हेतु अपनी जमीन उपलब्ध नहीं है, ऐसे लाभुकों को वास हेतु जमीन खरीदने संबंधी योजना के तहत लाभ देकर ततकाल पीएम आवास योजना के प्रथम किश्त की राशि के भुगतान का निर्देश बीडीओ को दिया. उन्होंने शिक्षित बालिकाओं के लिए महिला उत्थान की योजना ततकाल शुरु करने का निर्देश बीडीओ को दिया. उन्होंने बताया कि आरटीपीएस व कार्यालय के निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को दूर करने का निर्देश बीडीओ व सीओ को दिया. DESK 02

भागलपुर : विक्रमशिला पुल पर ट्रक ने कार में मारा धक्का, बाल-बाल बचे चालक, दो घंटे पुल रहा जाम || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया : परवत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पुल पर शनिवार के सुबह में अनियंत्रित ट्रक ने कार में धक्का मार दिया. ट्रक के धक्के से कार पुल पर ही पलट गई. दुर्घटना में किसी प्रकार का हताहत नहीं हुआ. दुर्घटना में कार चालक बाल-बाल बच गए. किसी तरह अपनी जान बचाकर कार चालक गाड़ी से निकला. पुल पर दुर्घटना की सूचना वाहन चालकों के द्वारा जहान्वी चौक टीओपी को दी गई. दुर्घटना को सूचना मिलने पर जहान्वी चौक टीओपी पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंची. इसके बाद पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त कार को किराना के माध्यम से हटाया गया. पुल पर दुर्घटना होने के बाद शनिवार की सुबह जाम की समस्या उत्पन्न हो गई. दुर्घटना के बाद पुल पर दुर्घटना ग्रस्त वाहनो […]

नवगछिया : ढोलबज्जा व कदवा में, 10488 बच्चों को पिलाई गई पोलियो ड्रॉप्स || GS NEWS

सरकारी योजनाDESK 020

ढोलबज्जा: नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, तीनों पंचायतों ढोलबज्जा, खैरपुर कदवा व कदवा दियारा में पिलाए जा रहे पोलियो ड्रॉप्स अभियान शनिवार को संपन्न हो गया. जहां 29 दिसंबर से 3 दिसंबर तक ए टीम द्वारा 200 नवजात समेत 10014 बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाई गई. वहीं शुक्रवार से शनिवार तक बी टीम द्वारा बचे हुए 274 बच्चों को भी पोलियो ड्रॉप्स पिलाई गई. जिसका सफल संचालन एपीएचसी ढोलबज्जा के चिकित्सा प्रभारी डॉ वीरेंद्र कुमार, सेवानिवृत्त लिपिक उमाशंकर जायसवाल व डब्ल्यूएचओ मॉनिटर मिथिलेश कुमार ने किया. DESK 02

नवगछिया : दहेज में मिली मोटरसाइकिल ठीक कराने पति ने पत्नी से मांगा पैसा,नहीं देने पर ससुराल वालों ने गर्भवती महिला को बेरहमी से पीटा || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

ढोलबज्जा से मनीष कुमार मौर्या की रिपोर्ट ढोलबज्जा : कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत पकरा टोला कदवा में, शुक्रवार की देर रात पति ने मिलकर अपने ही गर्भवती पत्नी को बेरहमी से पिटाई कर सर फोड़ दिया. मारपीट के बाद बेहोशी की हालत में छोड़ दिए जाने के बाद जख्मी महिला किसी तरह जान बचाकर शनिवार की अहले सुबह कदवा थाने पहुंचकर लिखित आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई है. थाने पहुंची पीड़िता ने पुलिस को बताई कि- 16 दिसंबर 2019 को पकरा टोला कदवा निवासी गाजो सिंह के पुत्र रवीन कुमार से मेरी शादी हुई है. दहेज में रवीन को मिली मोटरसाइकिल जो अभी खराब पड़ा मिलन चौक समीप गौरव वर्क शॉप में है. उस मोटरसाइकिल को ठीक […]

नवगछिया : अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था के उद्देश्य तीसरे नाका की होगी स्थापना || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया : नवगछिया में अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था के उद्देश्य से तीसरे नाका की व्यवस्था की जाएगी. नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में तीसरे नाका के लिए मारवाड़ी धर्मशाला के पास जगह भी देखा जा चुका है. जल्द ही नाका में कार्य शुरू कर दिया जाएगा. नवगछिया के एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस को बराबर सूचना मिल रही है कि शहर में कुछ बाईकर बेलगाम तरीके से मोटरसाइकिल का परिचालन करते हैं जिससे आम लोगों को कठिनाई होती है. पुलिस ऐसे बाइक चालकों पर कार्रवाई करेगी. दूसरी तरफ शहर के कई मोहल्लों में उच्चकों का जमावड़ा होता है जिस पर पुलिस की प्रत्यक्ष नजर है. जल्द ही कार्रवाई संभव है. DESK 02