Month: December 2020

नवगछिया : पटना में डीजीपी सहित उपमुख्यमंत्री व अन्य नेताओं से मिले भाजपा जिला अध्यक्ष, नवगछिया की समस्या से कराया अवगत ||GS NEWS

समस्याDESK 020

नवगछिया – नवगछिया भाजपा के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने भाजपा नेताओं के एक दल के साथ नवगछिया की समस्याओं को लेकर राज्य के डीजीपी, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, भूमि सुधार राजस्व एवं कानून मंत्री रामसूरत राय से मिलकर ज्ञापन दिया है और समस्याओं पर खुलकर चर्चा की है. विभिन्न पदाधिकारियों व नेताओं से मिलने के बाद जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से मिलकर उन्होंने नवगछिया को जिला बनाने की बात को रखा तो उप मुख्यमंत्री ने कहा कि एक वर्ष के अंदर नवगछिया को पूर्ण जिला घोषित करवाया जाएगा. दूसरी तरफ नवगछिया से कोषागार कार्यालय भागलपुर शिफ्ट किए जाने पर हो रही समस्या का भी श्री मंडल […]

नवगछिया : अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाई गई राजेंद्र बाबू की जयंती || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया : व्यवहार न्यायालय के संघ भवन में गुरुवार को भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाई गई. समारोह की अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष अधिवक्ता नीरज कुमार झा ने की . इस मौके पर नवगछिया व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता गण मौजूद थे. संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. अधिवक्ता दीपेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद असाधारण व्यक्तित्व के स्वामी थे. श्री सिन्हा ने आम अधिवक्ताओं को राजेंद्र बापू के आदर्शो पर चलने का संकल्प पर बल दिया. मौके पर अधिवक्ता संघ के महासचिव जय नारायण यादव, पूर्व अध्यक्ष लालमोहन मंडल, वरिष्ठ अधिवक्ता योगेंद्र यादव, अधिवक्ता विभास सिंह, प्रभास चंद्र झा मतवाला, नंदलाल यादव, सुरेश […]

नवगछिया : शहर में जाम की समस्या के निदान को लेकर एसडीओ ने की बैठक || GS NEWS

समस्याDESK 020

नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में शुक्रवार को एसडीओ अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन, टाउन थानाध्यक्ष अमर विश्वास सहित जनप्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक के दौरान नवगछिया शहर में आए दिन लगने वाले जाम की समस्या के निदान को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि से समीक्षा की. बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि नवगछिया बाजार आए दिन जाम की समस्या से जूझ रहा है इस कारण आम लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. इस संदर्भ में एसडीओ ने जनप्रतिनिधियों से विचार विर्मश के बाद कहा कि शहर के गौशाला रोड, नवगछिया नगर पंचायत […]

नवगछिया : मेडिशिनल केमेस्ट्री फॉर द सोसाइटी विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार कल || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया : इंडियन केमिकल सोसायटी चेप्टर भागलपुर के द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन रविवार को होगा. वेबिनार मेडिशिनल केमेस्ट्री फॉर द सोसाइटी विषय पर आयोजित की गई है. वेबीनार का उद्घाटन इंडियन केमिकल सोसायटी कोलकाता के अध्यक्ष पद्मश्री प्रोफेसर जीडी यादव करेंगे. भागलपुर चैप्टर के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक कुमार झा ने बताया कि इस अवसर पर प्रो जे सी मुखर्जी एवं प्रो चितरंजन सिन्हा भी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. असीमा चटर्जी फाउंडेशन के सचिव प्रो विश्वपति एवं सी एस आई आर आई आई सी टी हैदराबाद के प्रो चितरंजन पात्रा का विशेष व्याख्यान होगा. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रो विनोद तिवारी, बीएमयू सबौर के डॉ रवि शंकर सिंह, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के डॉ अमरजीत सिंह एवं राममनोहर लोहिया […]

गोपालपुर : अभिया बाजार से अतिक्रमण हटाने की कवायद जारी || GS NEWS

सरकारी योजनाDESK 020

गोपालपुर – लंबे अरसा से अभिया बाजार में सडक की दोनों ओर दुकानदारों द्वारा सरकारी जमीन का अतिक्रमण किये जाने से हो रही कठिनाइयों को देखते हुए अंचलाधिकारी मो फिरोज इकबाल अतिक्रमण हटाने की तैयारी में जुट गये हैं. उन्होंने बताया कि लगभग पचास लोगों को नोटिस देकर उनसे अपना पक्ष रखने को कहा गया था. परन्तु लंबे अंतराल के बाद भी किसी भी व्यक्ति ने अपना पक्ष नहीं रखा. अतएव फाइनल नोटिस देकर ततकाल अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया जायेगा. उक्त निर्देश का पालन नहीं करने पर बल पूर्वक अतिक्रमण हटाया जायेगा. DESK 02