Month: December 2020

नवगछिया : जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया – डिवाइन विजन एनजीओ के द्वारा नवगछिया स्थित नया टोला पुनमा प्रतापनगर में वर्षा के पानी से प्रभावित हुए जरूरतमंद लोगों के बीच राशन वितरण किया गया है. राहत सामग्री में 5 केजी राइस, 2 केजी चना के दाल, 5 केजी आटा, 2 डिब्बा बिस्किट,1 करू तेल, 2 पीस साबुन हल्दी मसाला आदि दिया गया. इस अवसर पर डिवाइन विजन के सचिव अरविंद कुमार यादव, अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी फाइटर जेम्स, समाजसेवी गौतम यादव, पुनमा प्रताप नगर के पूर्व मुखिया प्रलय कुमार यादव विद्रोही, पिंटू यादव, उमेश कुमार, शिक्षक पूनम देवी, डीलर विकास पासवान आदि अन्य भी थे. DESK 02

गोपालपुर : आजाद भारत के प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद की मनाई गई जयंती || GS NEWS

गोपालपुरDESK 020

गोपालपुर : आजाद भारत के प्रथम राष्ट्रपति प्रखर स्वतंत्रता सेनानी डा राजेन्द्र प्रसाद की जयंती अलग- -अलग स्थानों पर श्रद्धापूर्वक मनाई गई. गौशाला रोड नवगछिया स्थित कांग्रेस के कैंप कार्यालय में भागलपुर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद के नेतृत्व में नवगछिया प्रखंड कांग्रेस कमिटि के कार्यकारी अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक मनाई गई. लत्तीपाकर धरहरा स्थित गोपालपुर प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में पूर्व राष्ट्रपति डा राजेन्द्र प्रसाद की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए श्री निषाद ने स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान व आजाद भारत में देश के नवनिर्माण में उनकी भूमिका की भूरि -भूरि प्रशंसा की. DESK 02

गोपालपुर : जल नल योजना की अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों ने प्रधान सचिव से कर किया जांच की मांग || GS NEWS

सरकारी योजनाDESK 020

गोपालपुर – तिनटंगा करारी पंचायत के वार्ड नंबर सात के ग्रामीणों ने बिहार सरकार के प्रधान सचिव को लिखित आवेदन देकर वार्ड नंबर सात में गांव के ही ठेकेदार मुरारी यादव द्वारा पिछले छह माह से जल नल योजना में करवाये जा रहे घटिया काम की जांच करवा कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. अपने आवेदन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार द्वारा बेरिंग का कार्य भी ठीक तरीके से नहीं किया गया है. पाइप भी मानक के अनुसार नहीं लगाया गया है और ना ही जमीन के अंदर सही तरीके से बिछाया जा रहा है. अपने आवेदन में ग्रामीणों ने बताया है कि गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने की मांग पर रंगदारी के झूठे मुकदमे मे फसा […]

नवगछिया : खरीक में भारी मात्रा में शराब बरामद || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया : खरीक थाना क्षेत्र के 14 नंबर रोड पर गस्ती के दौरान खरीक पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया.पुलिस गश्ती गाड़ी को देखकर शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब लदे लग्जीरियस जायलो वाहन कार रफ्तार तेज कर भागने लगा. संदेह होने पर गस्ती जारी ने सवार अवर निरीक्षक प्रभात कुमार सिंह पुलिस बलों के साथ गाड़ी का पीछा किया. पुलिस के भाई से शराब तस्करों ने गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज कर दी कि कुछ दूर आगे बढ़ने पर गाड़ी गड्ढे में पलट गई. मौके का फायदा उठाते हुए गाड़ी चालक और शराब तस्कर भागने में सफल रहा. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन की तलाशी ली तो वाहन से 24 पेटी लगभग 225 लीटर विदेशी शराब को पुलिस […]

बिहपुर : जयरामपुर के गुवारीडीह में मिले दीवार के साक्ष्य, बौद्धकालीन सभ्यता के संकेत ||GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया – कोसी के जलस्तर में कमी आने के साथ ही बिहपुर प्रखंड के जयरामपुर गांव के गुवारीडीह बहियार में पुरातात्विक और ऐतिहासिक महत्व वाली चीजों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है. जयरामपुर गांव के ग्रामीण अविनाश कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे सर्च अभियान के क्रम में ग्रामीणों की आंखें तब फटी रह गई जब एक पुराने दीवार का स्पष्ट साक्ष्य सामने आया. यह दीवार गुवारीडीह टीले के दो फीट नीचे से शुरू हुआ है. अनुमान लगाया जा रहा है कि मिले साक्ष्य दीवार का ऊपरी हिस्सा है और इसका नीचे का हिस्सा कोसी नदी के सतह से काफी नीचे है. ग्रामीणों ने सावधानी पूर्वक करीब 10 फीट चौड़ाई में दीवार को बाहर निकाला है. दीवार […]

नवगछिया : मुरली सब्जी व्यवसायी लूट कांड गिरफ्तार अपराधी मो.हेरु को भेजा गया जेल || GS NEWS

अपराधDESK 020

नवगछिया : तेतरी में ग्रामीणों द्वारा दबोचे गए दोनों अपराधियों में भगालपुर के इशाकचक निवासी मो हेरू को गुरूवार को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया. मालूम हो कि एक अपराधी मधेपुरा के पुरैनी थाना क्षेत्र रसूल टोला चंदा निवासी फतेह आलम को पुलिस ने बुधवार को ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. मो हेरु के पुलिस अभिरक्षा में भगालपुर मायागंज में इलाजरत होने के कारण बुधवार को उसे न्यायिक हिरासत में नहीं भेजा जा सका था. बुधवार की देर रात हेरू को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी थी जिसके बाद उसे नवगछिया थाने में रखा गया था. देर रात कई वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने मो हेरू से सघन पूछ ताछ की है. बताया जा रहा है कि पूछ […]