Month: December 2020

नवगछिया : कृषि बिल के विरोध में भाकपा माले ने किया पीएम मोदी का पुतला दहन || GS NEWS

सरकारी योजनाDESK 020

नवगछिया : भारत सरकार द्वारा बनाये गए कृषि बिल के विरोध में रंगरा चौक प्रखंड के तिनटंगा दियारा में भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य कामरेड पुरुषोत्तम दास के नेतृत्व में पीएम मोदी का पुतला दहन किया है. भाकपा नेताओं ने इस अवसर पर विरोध मार्च भी किया. कामरेड पुरषोत्तम दास ने कहा कि किसानों के प्रति सरकार की मंशा ठीक नहीं है. सरकार कृषि कर कारपरेट को कब्जा दिलाना चाह रही है. हर हालत सरकार को यह बिल वापास लेना होगा. इस अवसर पर अनिल मंडल, सुरेश प्रसादी, नंदलाल मंडल, हुकुमलाल महतों, रविंद्र कुमार रवि सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे. DESK 02

नवगछिया : कोसी नदी पर पीपा पुल जोड़ा गया || GS NEWS

कोसीDESK 020

नवगछिया : कोसी नदी पर सकुचा गांव के पास कोसी नदी पर पीपा पुल को जोड़ दिया गया है. पुल जुड़ने के बाद भी इस बार रामनगर, बिंदटोली, सकुचा और आस पास के तटवर्ती इलाके के लोगों को पहले जैसी खुशी नहीं है. इसका कारण है कि इस बार सकुचा गांव के समीप कोसी नदी की एक उपधारा प्रवाहित हो गयी है. इस कारण अब लोगों को उस पार जाने के लिये दो नदियों को पार करना होगा. मुख्य नदी पर तो पीपापुल बांध दिया गया है लेकिन उपधारा पर पुल बनाने के लिये पीपा समाप्त हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि करीब तीन हजार लोगों की दिनचर्या कोसी उस पर से जुड़ी है. लोग डेंगी नाव के सहारे […]

नवगछिया : मुरली सब्जी व्यवसायी लूट कांड में दबोचे गए दो अपराधियों में से एक को भेजा गया जेल तो दूसरे का चल रहा है इलाज || GS NEWS

अपराधDESK 020

नवगछिया – तेतरी में ग्रामीणों द्वारा दबोचे गए दोनों अपराधियों में से एक अपराधी मधेपुरा के पुरैनी थाना क्षेत्र रसूल टोला चंदा निवासी फतेह आलम को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है जबकि दूसरे अपराधी भगालपुर के इशाकचक निवासी मो हेरू का पुलिस अभिरक्षा में भगालपुर मायागंज में इलाजरत होने के कारण न्यायिक हिरासत में नहीं भेजा जा सका. हालांकि देर रात हेरू को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी थी. उसे नवगछिया थाने में रखा गया है. गुरूवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा. देर रात कई वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने मो हेरू से सघन पूछ ताछ की है. बताया जा रहा है कि पूछ ताछ में हेरू ने कई राज का खुलासा पुलिस के समक्ष किया […]

नवगछिया : चैती दुर्गा स्थान के पास दिनदहाड़े गोली बारी || GS NEWS

अपराधनवगछियाDESK 020

नवगछिया – नवगछिया के चैती दुर्गा स्थान के पास मुख्य सड़क पर एक मिठाई की दुकान के सामने दोपहर लगभग 12:30 बजे फायरिंग किए जाने के बाद दुकानदारों के साथ-साथ आम लोग भी दहशत में आ गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची नवगछिया पुलिस में मामले की छानबीन की है तो पुलिस के आने से पहले ही फायरिंग करने वाला अपराधी भाग खड़ा हुआ है. पुलिस ने मौके से ही गोली का खोखा बरामद किया है. जानकारी मिली है कि मोबाइल चोरी होने के बाद हुए विवाद के कारण आरोपी पक्ष द्वारा फायरिंग की गई थी. घटना की बाबत नवगछिया के धर्मशाला रोड वार्ड नंबर 14 के निवासी गोविंद शर्मा ने लिखित आवेदन देकर मामले की प्राथमिकी […]

नवगछिया : किसान बिल के विरोध भाकपा माले ने फूंका पीएम का पुतला || GS NEWS

समस्याDESK 020

नवगछिया – विपक्षी दलों के राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस पर किसान बिल के विरोध में भाकपा (माले) व कांग्रेस के बैनर तले स्टेशन चौक नवगछिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया. इस मौके परआयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा संविधान व लोकतंत्र की हत्या करके बनाए गए तीन किसान विरोधी कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर दिल्ली पहुंच रहे किसानों पर बर्बर दमन के खिलाफ पूरे देश में विरोध दिवस का आयोजन किया है. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि तीनों कृषि बिल कृषक विरोधी है और इस तरह का बिल लाना किसानों के साथ बड़ा धोखा है. सभा को भाकपा माले जिला सचिव विंदेश्वरी मंडल, प्रखंड सचिव रामदेव सिंह, […]

भागलपुर : सेंट्रल जेल के समीप भीषण सड़क हादसा…दो कि मौत || GS NEWS

सड़क दुर्घटनाDESK 020

भागलपुर में सेंट्रल जेल के समीप भीषण सड़क हादसा हुआ है। वहीं इस हादसे में पिकअप चालक मनोज कुमार और खलासी अजय की मौके पर ही मौत हो गई| जबकि ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार नमक लदी ट्रैक्टर और सब्जी लोडेड पिकअप के बीच बुधवार की अहले सुबह आमने – सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई| दुर्घटना इतना भीषण था कि किसी को संभालने तक का मौका नहीं मिला। वहीं घटना कि जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना और यातायात थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक मनोज और अजय के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही […]

नवगछिया : किसान विरोधी काला कानून वापस लेने व किसानों पर बर्बर दमन और आंसू गैस के गोले छोड़े जाने के खिलाफ देश व्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत प्रधानमंत्री का पुतला दहन|| GS NEWS

राजनीतिDESK 020

नवगछिया : राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस पर भाकपा (माले ) व कांग्रेस के द्वारा स्टेशन चौक नवगछिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया।इस मौके परआयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा संविधान व लोकतंत्र की हत्या करके बनाए गए तीन किसान विरोधी कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर दिल्ली पहुंच रहे किसानों पर बर्बर दमन के खिलाफ आज पूरे देश में विरोध दिवस का आयोजन किया है। कई दिनों से दिल्ली की सीमा को किसानों ने चारों तरफ से घेर रखा है. ऐसा लगता है कि देश की मोदी सरकार किसानों से जंग लड़ रही है. किसानों का यह गुस्सा अचानक नहीं फूटा. जिस प्रकार से राज्यसभा में संविधान व लोकतंत्र […]

Noimg

गोपालपुर: हथियारों से लैस अपराधियों ने ठेकेदार से मांगी रंगदारी, पीडित ठेकेदार ने थाना में दिया आवेदन

नवगछियाभागलपुरB BABUL0

गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी गाँव में हर घर नल का जल योजना का कार्य करा रहे ठेकेदार मुरारी यादव के मुंशी से देशी कट्टा से लैस दोपहर बाद गाली -गलौज कर देशी कट्टा सटा कर रॉकेट से पाँच सौ रुपये छीन लिया तथा मुंशी से कहने लगा कि ठेकेदार को बुलाओ और मुझे रंगदारी दिलवाओ नहीं तो काम नहीं करने देंगे तथा मुंशी को गोली मारने की धमकी भी दी. ठेकेदार मुरारी यादव ने इस बारे में गोपालपुर थाना में लिखित आवेदन देकर नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई है. अपने आवेदन में ठेकेदार मुरारी यादव ने लिखा है कि पीएचईडी योजना के तहत तिनटंगा करारी पंचायत के वार्ड नंबर सात में हर घर नल का जल योजना का कार्य […]

नारायणपुर : बीआरसी नारायणपुर में विश्व विकलांग दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता || GS NEWS

खेल कूदDESK 020

नारायणपुर : प्रखंड के बीआरसी परिसर मैदान पर मंगलवार को नारायणपुर में विश्व विकलांग दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता दिव्यांग छात्रों का आयोजित किया गया. मौके पर वरीय बीआरपी मिथिलेश कुमार समावेशी शिक्षा के साधन से विजय कृष्ण दुबे सहित कई शिक्षक भी उपस्थित थे. इस प्रतियोगिता में जलेबी दौड़, ट्राई साइकिल दौड़, बोरा दौड़, नींबू और सुई धागा दौड़, चम्मच दौड़ आयोजित हुआ. श्री दुबे ने बताया कि प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय बलाहा, मध्य विद्यालय चौहद्दी, मध्य विद्यालय शाहपुर, मध्य विद्यालय बीरबन्ना, मध्य विद्यालय गोढ़ी टोला भ्रमरपुर के पचास छात्रों ने हिस्सा लिया. जो भी छात्र सफल हुए वह जिला स्तरीय भागलपुर में आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेगा. DESK 02