Month: January 2021

नवगछिया में राजद ने कर्पूरी ठाकुर को किया याद || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया- राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय, नवगछिया में जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान की अध्यक्षता में कर्पूरी जयंती धूमधाम से समारोह पूर्वक मनाया गया. उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सबों ने उनके पदचिन्हों पर चलने की कसमें खाई. कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल ने किया. गोपालपुर विधानसभा के प्रत्याशी रह चुके शैलेश कुमार, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान ने सभा को संबोधित करते हुए स्व ठाकुर के विचारों को जीवन मे उतारने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में अधिवक्ता जयप्रकाश यादव, अल्प संख्यक जिलाध्यक्ष मो० मोहिउद्दीन, मो० गफ्फार, जिला सचिव मनोज मंडल उर्फ महेश फौजी, विभूति भूषण, जिला उपाध्यक्ष दिलीप यादव, मजदूर सेल जिलाध्यक्ष गौरी शंकर यादव, […]

नवगछिया में 36 कार्टून प्रतिबंधित कफ सिरप और नींद की गोलियां बरामद||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – ड्रग विभाग ने छापेमरी कर नवगछिया के मील टोला स्थित हिंदुस्तान मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप और प्रतिबंधित नींद की दवा को बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार ड्रग विभाग ने कुल 36 कार्टून प्रतिबंधित कफ सिरप और छः कार्टून प्रतिबंधित नींद की दवा को बरामद किया है. छापेमारी के दौरान स्थल से दवा दुकान का संचालक अनुपस्थित था, तो पुलिस ने एक वाहन चालक सहरसा जिला के बसनही थाना क्षेत्र के पचलर निवासी अभिराम कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. ड्रग विभाग की कार्रवाई में एक बोलेरो को भी जब्त कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार ड्रग विभाग को सूचना मिली थी कि कदवा के रास्ते प्रतिबंधित दवाओं की एक बड़ी […]

भागलपुर : हर घर नल का जल मामले में निगरानी विभाग नें मुखिया और उप मुखिया को दबोचा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक और जहां जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, वहीं उनके ड्रीम प्रोजेक्ट योजना हर घर नल का जल के तहत हो रहे कार्य के दौरान गांव के एक वार्ड में हर घर नल का जल पहुंचाने के नाम पर मुखिया और उप मुखिया के द्वारा 10 हजार रुपया घूस मांगे जाने की शिकायत के बाद, निगरानी विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक मुखिया और एक उप मुखिया को रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा है, जिसके बाद निगरानी विभाग ने दोनों को भागलपुर कोर्ट परिसर स्थित निगरानी विभाग के कोर्ट में पेश किया और 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया, मामला बेगूसराय जिले के मायदा पंचायत का है, जहां हर घर नल का […]

नवगछिया : कांग्रेस के कैंप कार्यालय में मनाई गई नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

प्रखर स्वतंत्रता सेनानी आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयन्ती गौशाला रोड नवगछिया स्थित कांग्रेस के कैंप कार्यालय में भागलपुर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद की अध्यक्षता में उत्साहपूर्वक मनाई गई. इस मौके पर कांग्रेस जनों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया. श्री निषाद ने इस मौके पर कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में नेताजी का बहुमूल्य योगदान भुलाया नहीं जा सकता है. देशवासी उन्हें प्यार से नेताजी कहा करते थे. मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष सुनील चौधरी, राजीव चौधरी, छोटेलाल ततमा, फूलो सिंह, लड्डू सिंह, अमित सिंह, अशोक कुमार सिंह निषाद वगैरह की मौजूदगी देखी गई. DESK 04

मत्स्यजीवी सहयोग समिति के लोगों को जनता दरबार से भगा दिए जाने का आरोप||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

रंगरा – रंगरा चौक मत्स्य जीवी सहयोग समिति के दल नायक मुक्ति सिंह और अन्य ने रंगरा के सीओ आशीष कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बिना उनलोगों की समस्या को सुने ही शनिवार को उनलोगों को जनता दरबार से भगा दिया गया है. मुक्ति सिंह ने कहा कि मंदरौनी स्थित जलकर में वरीय पदाधिकारियों के आदेश के बावजूद उनलोगों को पट्टाधारी द्वारा शिकारमही करने से रोक दिया गया है. इसी समस्या को लेकर वे लोग शनिवार को रंगरा थाने में लगे जनता दरबार मे फरियाद लेकर गए थे. लेकिन उनलोगों की समस्या सुने बिना ही उनलोगों को वहां से अपमानित करके भगा दिया गया. इधर अंचलाधिकारी आशीष कुमार ने कहा कि किसी को जनता दरबार से भगाया […]

बिहपुर : भ्रमरपुर निवासी 111 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी का निधन||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – भ्रमरपुर निवासी 111 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी मुरलीधर मिश्र का निधन शनिवार को देर रात उनके पैतृक आवास पर हो गया. निधन की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. ग्रामीणों ने बताया कि श्री मुरलीधर मित्र ने अपनी युवावस्था में स्वतंत्रता संग्राम में महती भूमिका निभाई थी. खासकर असहयोग आंदोलन में उनकी महती भूमिका थी. वे अपने पीछे 9 पौत्र और 8 पौत्रियों के भरे पूरे परिवार को छोड़ गए हैं. बिहपुर विधानसभा के विधायक इंजीनियर कुमार शैलेन्द्र में श्री मिश्र के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया है. DESK 04

गोपालपुर के गंगा घाट मालपुर, बड़ी मकंदपुर में आगामी मार्च में होनें वाले श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ को भूमि पूजन का आयोजन ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाDESK 040

गोपालपुर प्रखंड के बड़ी मकंदपुर पंचायत अंतर्गत मालपुर के गंगा घाट बांध पर पंडित टोला में आगामी मार्च महीने में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाएगा इस बाबत ग्रामीणों द्वारा भूमि पूजन का कार्य शनिवार को आयोजित किया गया मौके पर संकल्पित लोगों ने भूमि पूजन का कार्य किया भूमि पूजन के बाद ग्रामीणों ने बताया कि आज से श्रीमद् भागवत कथा का प्रचार प्रसार कार्य प्रारंभ हो जाएगा . वहीं श्रीमद् भागवत कथा को लेकर 2 मार्च को 251 कन्या द्वारा सर पर कलश लेकर कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी एवं 3 मार्च से लेकर 9 मार्च तक श्रीमद् भागवत कथा व संगीत में प्रवचन होगा वही श्रीमद् भागवत कथा को लेकर आसपास लोग व ग्रामीण काफी उत्सुक […]

नवगछिया:बाजार में कंबल और मास्क का वितरण || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – शनिवार को 37 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मारवाड़ी युवा मंच, नवगछिया शाखा ने भीषण ठंड को देखते हुए स्थानीय अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में जरूरतमंद जैसे जच्चा-बच्चा, पेशेंट एवं उनके सहयोगी को एवं नवगछिया स्टेशन परिषद ,नवगछिया बाजार में घूम घूम कर ठंड से ठिठुरते जरूरतमंद को 100 कंबल प्रदान किया गया. 100 मास्क वितरित किया गया . इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष विकास चिरानिया, सचिव चेतन मुनका, कोषाध्यक्ष विक्रम सराफ उपसचिव राज चौधरी, पारस खेमका सदस्य दीपक मावण्डिया, आदित्य सराफ, कौशिक मावण्डिया, रचित गाड़ोदिया, आशीष चौधरी, रोहित चिरानिया एवम केशव शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. DESK 04