Month: January 2021

जहाँगीरपुर बैसी के समीप कोसी में भीषण कटाव,निरीक्षण करने पहुंचे रंगरा सीओ || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

जनवरी माह में हो रहे कटाव से ग्रामीणों में दहशत,ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से अविलंब कटाव रोकने की लगाई गुहार रंगरा : नवगछीया  अनुमंडल क्षेत्र के रंगरा प्रखंड अंतर्गत  कोसी तटवर्ती गांव जहांगीरपुरबैसी में विगत दस दिनों से भीषण कटाव हो रहा है. इसके फलस्वरूप जहांगीरपुर बैसी, साधोपुर, नगरह एवं जौनिया सहित लगभग आधे दर्जन गांवों के हजारों लोगों के बीच दहशत कायम हो गया है. वहीं दूसरी ओर जनवरी माह में कोसी नदी में हो रहे कटाव को देख स्थानीय ग्रामीणों के अलावे स्थानीय  प्रशासनिक पदाधिकारी भी हतप्रभ एवं हैरान हैं. लगातार हो रहे कटाव के मद्देनजर  शनिवार दोपहर अंचलाधिकारी रंगरा चौक आशीष कुमार सिंह  व ओपी प्रभारी महताब खां कोसी कटाव निरीक्षण के लिए पहुंचे. ग्रामीणों ने भीषण […]

नवगछिया :गोपालपुर आने को लेकर की थी मना ही इसलिए दिया आवेदन – इंजीनियर शैलेंद्र|| GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाDESK 040

नवगछिया – गोपालपुर विधायक से जान का खतरा बताकर वरीय पुलिस पदाधिकारियों और मुख्यमंत्री को लिखित आवेदन देने वाले भाजपा के बिहपुर विधानसभा से विधायक इंजीनियर कुमार शैलेन्द्र ने कहा कि मोबाइल पर गोपालपुर विधायक द्वारा उन्हें गोपालपुर नहीं आने की मनाही की गई थी. लेकिन उनके घर आने जाने का रास्ता गोपालपुर होते हुए हैं जाता है. ऐसे में वे जब भी क्षेत्र में रहेंगे और अपने घर आएंगे जाएंगे तो उन्हें गोपालपुर जाना ही होगा ऐसी स्थिति में उन्हें लगा कि उनकी जान को खतरा है. दूसरी तरफ भाजपा का कार्यालय भी गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में ही आता है. DESK 04

नवगछिया:फर्जी पुलिस बनकर ट्रक चालकों से वसूली करते युवक गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया थाना क्षेत्र के नवगछिया जीरोमाइल एवं तेतरी जीरोमाइल के बीच ट्रक चालक से फर्जी पुलिस पदाधिकारी बनकर अवैध वसूली करने के दौरान पुलिस ने एक फर्जी पुलिस को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार फर्जी पुलिस खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के ठूठी निवासी रवि राज पिता राम गणेश चौधरी है। नवगछिया थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एनएच 31 एवं पुल पहुच पथ पर ट्रक चालकों से फर्जी अधिकारी बनकर अवैध वसूली की जा रही है। लगातार इस तरह की शिकायत मिलने के बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देशन में पिछले डेढ़ माह से पुलिस दिशा में काम कर रहे थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि शनिवार की सुबह रवि राज तेतरी जीरोमाइल के बीच […]

नवगछिया के मंदरौनी  के समीप एनएच 31 सड़क मार्ग पर पिकअप वैन  से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

रंगरा – रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मदरौनी  चौक के समीप एनएच 31 सड़क मार्ग पर पूर्णिया  से नवगछिया की तरफ जा रहे पिकअप वैन से रंगरा पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस द्वारा बरामद किए गए शराब के साथ पिकअप वैन को भी जप्त कर लिया गया है. वहीं दूसरी ओर शराब के साथ  गाड़ी  के चालक को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार चालक पूर्णिया जिला अंतर्गत मुफस्सील थाना क्षेत्र के श्रीनगर निवासी जितेंद्र साहनी(28) पिता अजबलाल सहनी बताया जाता है पुलिस द्वारा पिकअप वैन  से बरामद किए गए 237 लीटर शराब सभी मेकडॉल नंबर वन एवं इंपिरियल ब्लू ब्रांडके बताए जाते हैं. जिनमें से मैकडोल नंबर वन 22 कार्टून में 375 […]

नवगछिया के शराबबंदी के लिए लोगों को किया जागरूक ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया शहर के वार्ड नं 19 एवं 20 मुशहरी पट्टी एवं नोनियापट्टी में शराबबंदी के बाद भी चोरी छुपे शराब का सेवन किए जाने के मामले सामने आने के बाद एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर वहां के लोगों को जागरूक करने की दिशा में पहल किया गया. शुक्रवार की संध्या समय टाउन थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, पार्षद मुन्ना भगत ने वार्ड के लोगों के साथ बैठक की. बैठक में थानाध्यक्ष ने कहा कि शहर में प्रतिबंधित शराब का सेवन एवं शराब की बिक्री होने की शिकायत यहां के लोगों के विषय मे मिलती है. शराब सेवन वे अवैध बिक्री के मामले में कई लोगो पर कार्रवाई भी हुई है. उन्होंने […]

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिये डॉ गौतम ने दिया एक लाख एक हजार रुपये || GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

नवगछिया – राम मंदिर निर्माण के लिये निधि संग्रह अभियान के आठवें दिन नवगछिया (उत्तर बिहार) सांगठनिक जिला अभियान प्रमुख कुमार मनीष के नेतृत्व में बिहपुर बाजार में श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस क्रम में बिहपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक और डॉ सी बी चौधरी मेमोरियल क्लीनिक के संचालक डॉ गौतम कुमार द्वारा अयोध्या में बननेवाले भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु दधीचि दान स्वरूप 1,01,000 (एक लाख एक हजार रूपए) का समर्पण किया. इस अवसर पर डॉ गौतम ने समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इस भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण में अंशदान करने का भी विनम्र आग्रह किया. DESK 04

नवगछिया बाजार के चौक चौराहों पर की अलावा की व्यवस्था || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच नवगछिया शाखा के द्वारा बढ़ते हुए ठंड को देखते हुए 37वे मंच स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर शुक्रवार की शाम 7:00 बजे नवगछिया शहर के डॉ राजेंद्र प्रसाद चौक, महाराज जी चौक, दुर्गा स्थान चौक, वैशाली चौक एवं नवगछिया स्टेशन रोड में अजय रुंगटा जी के घर के समीप एवं नवगछिया स्टेशन के बाहर अलाव की व्यवस्था की गई. इस कार्य मे अध्यक्ष विकास चिरानिया ,सचिव चेतन मुनका, कोषाध्यक्ष विक्रम सराफ, उपाध्यक्ष प्रीतम चिरानिया, जनसंपर्क अधिकारी रवि सर्राफ एवं पर्यावरण संयोजक कमल टिबड़ेवाल मौजुद थे. DESK 04