Month: January 2021

ढोलबज्जा : कदवा के उप स्वास्थ्य केन्द्र की स्थिति दयनीय – अस्पताल में मरीजों के बदले मवेशियों का है, बसेरा ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: नवगछिया अनुमंडल के कदवा दियारा पंचायत अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति काफी दयनीय होती जा रही है. जहां चिकित्सकों को नहीं रहने के कारण अस्पताल में स्थानीय लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है. अस्पताल में मरीजों की इलाज या किसी भी प्रकार की देखभाल तो नहीं होती है लेकिन, मवेशियों का बसेरा बन कर रह गया है. ग्रामीणों द्वारा बार-बार शिकायत मिलने पर जब प्रभात खबर की टीम अस्पताल पहुंचे तो वहां के स्थानीय कब्जाधारियों ने अस्पताल के मुख्य दफ्तर यानी बरामदे पर खाट (चारपाई) लगाकर बैठा था. जहां अस्पताल के कमरे से सटे बाहर दो गाय व दो भैंस में एक बच्चा खूंटे से बांधे हुए थे. अस्पताल के चारों तरफ मवेशियों के मल-मूत्र […]

नवगछिया के गौशाला कर्मियों के बीच पादुका का किया वितरण ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : शुक्रवार को मारवाड़ी युवा मंच नवगछिया “जागृति”महिला शाखा द्वारा युवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत श्री गोपाल गौशाला में सभी कर्मचारियों के बीच ठंड को देखते हुए पादुका का वितरण किया गया. साथ ही गौसेवा के तहत सभी गायों को हरी सब्जी खिलाई गयी. इस कार्य से सभी कर्मी बहुत खुश थे और उन्होंने मंच सदस्यों के द्वारा किये जा रहे इस नेक कार्य की काफी प्रशंसा की,साथ ही सबों को हृदय से धन्यवाद दिया। इस क्रम में मंच द्वारा और भी कई जरूरतमंद को पादुका वितरित की गई।इस कार्य में रिंकी शर्मा, चित्रा टिबड़ेवाल, सपना शर्मा, बीना सर्राफ, रेणु वर्मा, रितु चिराणियाँ, कंचन खेमका, बबिता वर्मा का सहयोग सराहनीय रहा. DESK 04

नवगछिया : राजद कार्यालय में 24 को मनाई जाएगी कर्पूरी जयंती ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : राष्ट्रीय जनता दल की ओर से जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि नवगछिया स्थित राजद कार्यालय में 24 जनवरी रविवार को दिन के 12:30 बजे, जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती धूमधाम से समारोह पूर्वक मनाया जाएगा. वहीं श्री झा ने सभी जिला कमेटी के पदाधिकारियों, प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड कमेटी, पंचायत कमेटी के सदस्य, सभी बुथ अध्यक्ष, एवं राजद के सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं को उपस्थित होने की अपील की है. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान सहित विधानसभा से प्रत्याशी रह चुके शैलेश कुमार भी उपस्थित रहेंगे. DESK 04

नवगछिया के तेतरी पंचायत का नगर परिषद में विलय पर रोक लगाए जाने की मांग, डीएम को दिया आवेदन || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : नवगछिया नगर पंचायत को सरकार के द्वारा नगर परिषद में परिवर्तित करने की घोषणा के बाद जहां नगर वासियों में उत्साह है तो दूसरी तरफ नगर परिषद को लेकर प्रखंड के कुछ पंचायत के अंश भाग को लिए जाने से पंचायत के लोगों में असंतोष भी है. इसके तहत तेतरी पंचायत के लोगो ने इसका विरोध जताया है. तेतरी पंचायत निवासी संपूर्ण क्रांति मंच के अध्यक्ष चंद्रभूषण कुमर, बालकृष्ण राय, जयप्रकाश महंथ, बमबम चौधरी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने तेतरी पंचायत को नगर परिषद में शामिल नहीं करने एवं तेतरी पंचायत को पंचायत रहने देने की मांग जिलाधिकारी से की है. इसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री को भी भेजी है. दिए आवेदन में बताया गया है कि तेतरी पंचायत ग्रामीण क्षेत्र […]

नवगछिया के रंगरा आधार सेंटर पर उमड़ी लोगों की भीड़, बड़ी संख्या में लोगों का नहीं हुआ काम, मायूस हो कर लोटे घर || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

रंगरा – रंगरा आधार केंद्र का इन दिनों लोग रोज चक्कर लगा रहे हैं लेकिन हर दिन लोगों को मायूस हो कर घर लौटना पड़ रहा है. कोई दो दिन से लगातार आ रहा है तो कोई पांच दिन से लगातार सेंटर पर आ रहा है. आधार कार्ड बनवाने आयी सविता देवी ने कहा कि घर गृहस्थी में काम काज रहने के बावजूद वह तीन दिनों से रोजाना आ रही है लेकिन हर दिन उसे लौटा दिया जा रहा है. ललिता देवी, खुशबू देवी, संजय कुमार ने बताया कि हर तरह के सरकारी काम के लिये आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है लेकिन कार्ड बनवाने या इसमें सुधार करवाने की मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गयी है. सरकार और प्रशासन […]

नवगछिया के रंगरा में अवैध खनन करते दो ट्रेक्टर सहित चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

रंगरा – रंगरा के सधुवा ग्राम के कोसी तट पर सफेद बालू का अवैध खनन करते हुए दो ट्रैक्टर चालकों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दोनों के ट्रैक्टरों को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. गिरफ्तार चालक रंगरा निवासी अजय कुमार मंडल और सधुवा निवासी ब्रजेश कुमार पाल है. दोनों को रंगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले की बाबत खनिज विकास पदाधिकारी सर्वेस कुमार के लिखित बयान के आधार पर रंगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सर्वेस कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि कोसी तट पर सफेद बालू का अवैध खनन किया जा रहा है. सूचना पर उन्होंने रंगरा पुलिस के सहयोग से छापेमारी की तो […]