Month: January 2021

नवगछिया शहर के व्यवसायियों ने एसडीपीओ को किया सम्मानित || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया में हाल के दिनों में हुए अपराधिक घटनाओं को पुलिस द्वारा उद्भेदन किए जाने पर नवगछिया के व्यवसायियों ने एसडीपीओ दिलीप कुमार को अंग वस्त्र एवं पुप्ष गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया है. व्यवसायियों ने कहा कि पुलिस द्वारा झण्डापुर के औलियाबाद में हुए डकैती कांड का उद्भेदन किया. इस दौरान अपराधियों की गिरफ्तारी भी हुई एवं डकैती किए गए राशि को भी बरामद किया. पुलिस के इस कार्य से व्यवसायियों का मनोबल बढ़ा है. इस दौरान सभी ने कांड के उद्भेदनकर्ता एसडीपीओ दिलीप कुमार को कार्यालय पहुच कर सम्मानित किया. मौके पर बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के भागलपुर प्रमण्डलीय उपाध्यक्ष विनोद केजरीवाल, प्रमण्डलीय मंत्री दयाराम चौधरी, नवगछिया शाखा अध्यक्ष दिनेश सर्राफ, प्रवीण केजरीवाल, विश्वनाथ यादुका, अशोक केडिया,राजेश कानोडिया, […]

नवगछिया : टीईटी के अभ्यर्थियों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में इनौस ने सीएम का पुतला फूंका || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : टीईटी अभ्यर्थियों पर हुए लाठी चार्ज के खिलाफ इंकलाबी नौजवान सभा और आइसा के राज्य व्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत गुरुवार को नवगछिया के वैशाली चौक पर मुख्मंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंक डाला. इस अवसर पर प्रदर्शन कर रहे लोग सरकार विरोधी नारे भी लगा रहे थे. इस अवसर पर वैशाली चौक पर नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय ने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे टीईटी अभ्यर्थियों पर भाजपा-जदयू सरकार द्वारा बर्बर लाठीचार्ज की घटना शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देकर स्कूलों में योगदान की गारंटी करवाने की बजाए सरकार लाठी-गोली की भाषा बोल रही है. बिहार […]

नवगछिया अनुमंडल परिसर में टोटो चालकों ने दिया धरना – कहा एक सौ रुपये भी नहीं हो रही है कमाई ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के टोटो चालकों ने गुरुवार को अनुमंडल परिसर में धरना देकर बाजार में एक जनवरी से लागू नो इंट्री कानून में बदलाव कर और टोटो को बाजार में प्रवेश करने की अनुमति देने की मांग की है. टोटो चालकों का नेतृत्व रंगरा के प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव और आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव कर रहे थे. राजेन्द्र यादव ने कहा कि टोटो चालक पलायन की स्थिति में आ गए हैं, बाजार में प्रवेश बंद हो जाने के कारण इन लोगों को रोजाना ₹100 से भी कम कमाई हो रही है. जबकि बाजार में जाम का मुख्य कारण अतिक्रमण है. मोती यादव ने कहा कि टोटो चालकों को बाजार में हर हालत प्रवेश की […]

गोपालपुर : बैंक प्रबंधक ने फर्जी एलपीसी पर फर्जी लोगों को दिया लाखों का त्रृण, मामला दर्ज ||GS NEWS

गोपालपुरDESK 040

गोपालपुर – थाना क्षेत्र के धरहरा स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा के ततकालीन प्रबंधक जयप्रकाश झा ने गोपालपुर अंचल के फर्जी एलपीसी व फर्जी मतदाता पहचान पत्र पर सात लोगों को 90 हजार रुपये की दर से फाइल में ही केसीसी त्रृण का भुगतान कर बिचौलियों के साथ मिल कर सरकारी राशि का बंदरबाँट कर लिया. लंबे समय से तथाकथित त्रृणधारकों द्वारा त्रृण की अदायगी नहीं होने पर जब त्रृणधारकों के पते पर नोटिस का तामिला कराने की प्रक्रिया के दौरान पूरे मामले का खुलासा हुआ. मामले की जानकारी मिलने पर वर्तमान शाखा प्रबंधक ने पूरे मामले की जानकारी बैंक के वरीय अधिकारियों को दी. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर गोपालपुर थाना में लिखित आवेदन देकर ततकालीन शाखा […]

नवगछिया : कदवा में, विद्यार्थियों के लिए आज लगेंगे शिक्षा लोन शिविर || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: नवगछिया जिला पार्षद नंदनी सरकार की लगातार प्रयास से आज शुक्रवार को मवि खैरपुर कदवा परिवार में, विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय शिक्षा लोन शिविर लगवाया जा रहा है. जहां इस योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा 12वीं या समकक्ष ( पॉलिटेक्नीक पाठ्यक्रम के लिए 10वीं) कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए चार लाख रुपए तक का शिक्षा लोन उपलब्ध कराया जाएगा . जहां अभ्यर्थियों अपना मैट्रिक प्लस टू, (पॉलिटेक्नीक पाठ्यक्रम के लिए 10वीं) एवं अंतिम सफल परीक्षा अंक-पत्र एवं प्रमाण पत्र, आवेदक एवं सह आवेदक का आधार कार्ड, आवेदक के बैंक पासबुक का छायाप्रति जिसमें आवेदक का नाम खाता संख्या एवं आईएफएससी कोड अंकित हो, संस्थान में नामांकन का प्रमाणपत्र, संस्थान से प्राप्त शुल्क […]

नवगछिया एसडीपीओ को किया सम्मानित || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : निरंतर बढ रही अपराधिक घटनाओं से विषाक्त हो रहे वातावरण में नवगछिया के झण्डापुर लूट कांड के उद्भेदन करनें वाली टीम के नेतृत्वकर्ता एसडीपीओ दिलीप कुमार को बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के भागलपुर प्रमण्डलीय उपाध्यक्ष विनोद केजरीवाल, प्रमण्डलीय मंत्री दयाराम चौधरी, नवगछिया शाखा अध्यक्ष दिनेश सर्राफ, ने उनके कार्यालय में अंगवस्त्र एवं बुके से सम्मानित किया । मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि समाजसेवी प्रेम सागर उर्फ़ डब्लू यादव, प्रवीण केजरीवाल, विश्वनाथ यादुका, अशोक केडिया,राजेश कानोडिया, प्रवीण भगत, रचित गाडोदिया, वरुण केजरीवाल, कमलेश अग्रवाल, ओम प्रकाश चिरानिया, संतोष यादुका विनोद केजरीवाल उपस्थित थे । DESK 04