Month: January 2021

रंगरा : रबी फसलों के ठंड एवं कीट प्रबंधन को लेकर शिविर का आयोजन ||GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

रंगरा – रंगरा प्रखंड क्षेत्र के तिनटंगा दियारा पंचायत अंतर्गत भीमदासटोला में कंपनी द्वारा रबी की फसलों मक्के एवं गेहूँ में ठंड एवं कीट फसल प्रबंधन को लेकर एक शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें फसलों में ठंड एवं कीट से होने वाले नुकसान के मद्देनजर कंपनी के अधिकारी सुजीत कुमार झा के द्वारा किसानों के बीच इससे बचाव के लिए विस्तार से जानकारी दी गई. उन्होंने किसानों को बताया कि ठंड एवं कीट के द्वारा फसलों में व्यापक रूप से नुकसान देखा जा रहा है. एक विशेष तकनीक के द्वारा इससे निपटा जा सकता है. ताकि फसलों के फैदावार पर इसका प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े. इस मौके पर पंचायत के मुखिया भुवनेश्वर मंडल, सरपंच योगेंद्र मंडल, किसान मदन मंडल, बुल्ले  […]

नवगछिया : पांच दिनों से चल रहे चक्का जाम को पुलिस प्रशासन ने सख्ती से हटाया – दो नेताओं को लिया गया हिरासत में ||GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

नवगछिया – पांच दिनों से चल रहे ट्रक ओनर एसोसिएशन के चक्का जाम कार्यक्रम को पुलिस प्रशासन ने सख्ती से समाप्त करवा दिया है. इस क्रम में पुलिस ने ट्रक ओनर एसोसिएशन के दो नेताओं दीपनारायण सिंह दीपक और लालबाबू को हिरासत में ले लिया. शाम 4:00 बजे लगभग नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी इंजीनियर अखिलेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, भागलपुर के एएसपी पूरण झा, सार्जेंट मेजर केके शर्मा समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल धरना स्थल पर पहुंचे और पहले प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर प्रदर्शन को समाप्त करने को कहा. लेकिन ट्रक ओनर एसोसिएशन के सदस्य अपनी मांगों पर अडिग रहें. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने सख्ती का प्रयोग करते हुए दो नेताओं को मौके से […]

रंगरा के मंदरौनी गांव में देखा गया भारत का सबसे जहरीला सांप रसल वाइपर – ग्रामीणों में कौतूहल || GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

नवगछिया – रंगरा चौक प्रखंड के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के किनारे मंदरौनी गांव के पास भारत का सबसे जहरीला सांप रसल वाइपर देखा गया. सांप काफी लंबा और मोटा था. उक्त स्थल पर सांप का देखा जाना ग्रामीणों के कौतूहल का विषय था. बड़ी संख्या में लोग उक्त सांप को देखने पहुंचे थे. ग्रामीण उक्त सांप को अजगर प्रजाति का सांप कह रहे थे. लेकिन सांपों के जानकार लोगों ने कहा कि उक्त सांप अजगर नहीं बल्कि यह सांप भारत का सबसे जहरीला सांप रसल वाइपर है. जानकार बाबा विस्फोटक निषाद ने कहा कि इस सांप की पहचान बहुत ही आसान है. यह सांप अपने शिकार को देखते ही सिकुड़ जाता है और प्रेशर कुकर की सिटी की तरह यह […]

नवगछिया : घने कोहरे के कारण एनएच 30 पर आलू लदे पिकअप व डंफर में आमने सामने की टक्कर में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल ||GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

गोपालपुर – घना कोहरा होने के कारण मंगलवार को गोपालपुर थाना क्षेत्र के मकंदपुर चौक पर शांति ढाबा के निकट पिकअप भाव व डंफर के आमने -सामने की टक्कर होने के कारण पिकअप पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही गोपालपुर थाना पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँची और पिकअप में फँसे चालक को बेहोशी की अवस्था में स्थानीय लोगों व पुलिस के सहयोग से बाहर निकाल कर इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा . जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. गोपालपुर थाना पुलिस ने बताया कि पिकअप आलू लोडकर कर कटिहार से बिहपुर जा रही थी और डंफर […]

नवगछिया : अनुमंडल अस्पताल में तीसरे दिन 80 लोगों का हुआ वैक्सिनेशन – किसी को नहीं आयी कोई समस्या ||GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कोविड-19 से प्रतिरक्षा को लेकर मंगलवार को 80 स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों का वैक्सीनेशन किया गया. वैक्सीनेशन की निगरानी डॉक्टर बी दास और नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक अरुण कुमार सिन्हा कर रहे थे. वैक्सीनेशन के बाद किसी को किसी तरह की समस्या नहीं आयी. शनिवार को भी किए गए 81 लोगों के वैक्सीनेशन का रिजल्ट संतोषप्रद है और किसी को भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं आई है. जानकारी मिली है कि मंगलवार को होने वाले वैक्सीनेशन के लिये जिला स्वास्थ्य विभाग से कुल 100 व्यक्तियों का नाम आया था. लेकिन सूची में नाम वाले लोगों के नहीं आने के कारण 80 लोगों का ही वैक्सीनेशन हो सका. अब तक नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में […]

नवगछिया : बिट्टन यादव हत्याकांड में फरार चल रहे नामजद अभियुक्तों के घर रंगरा पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार ||GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

नवगछिया – रंगरा थाना क्षेत्र के चापर में पिछले साल भर पूर्व हुए बिट्टन यादव हत्याकांड में फरार चल रहे नामजद अभियुक्तों के घर पर रंगरा पुलिस द्वारा डुगडुगी बजाकर सोमवार को इश्तेहार चिपकाया गया. मिली जानकारी अनुसार पिछले साल भर पूर्व थाना क्षेत्र के चापर निवासी बिट्टन यादव को अपराधियों ने कटरिया ओवरब्रिज के समीप घेरकर उस समय हत्या कर दी थी. जब वह अपने खेत से मवेशी का चारा लेकर आ रहे थे. रंगरा पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे हत्याकांड के नामजद आरोपी सधुआ निवासी भक्ता मंडल एवं चापर निवासी तूफना यादव, छरपा यादव के घर पर इश्तिहार चिपकाया. इस बाबत रंगरा थाना अध्यक्ष मेहताब खान ने बताया कि अगर तीनों अभियुक्तों द्वारा 15 दिन के अंदर […]

नवगछिया : बिना चढावा के गोपालपुर प्रखंड में नहीं मिलता है पीएम आवास योजना का लाभ || GS NEWS

गोपालपुरDESK 040

गोपालपुर – पीएम नरेन्द्र मोदी की महत्त्वाकांक्षी योजना का लाभ गोपालपुर प्रखंड में गरीबों को बिना चढावा दिये नहीं मिलता है. मिली जानकारी के अनुसार पीएम नरेन्द्र मोदी ने गाँव के गरीबों को पक्का छत उपलब्ध कराने हेतु पीएम आवास योजना के तहत तीन किश्तों में लाभुकों के खाते में एक लाख रुपए देने का प्रावधान बनाया है. साथ ही लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण के बाद प्रोत्साहन राशि के रूप में बारह हजार रुपये तथा मनरेगा से मजदूरी के रूप रुपये लाभुकों के खाते में दिये जाने का प्रावधान है . परन्तु पंजीयन, जिओ टैगिंग व कागज वगैरह के नाम पर लाभुकों से दो हजार रुपये व खाते में राशि की पहली किश्त आने पर दस से […]

नवगछिया के सराफ कॉलेज में एनसीसी कार्यालय का उद्घाटन होगा आज || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – गुरु गोविंद सिंह जयंती के मौके पर विधान पार्षद सह तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट एवं सीनेट सदस्य डॉ संजीव कुमार सिंह द्वारा स्थानीय बनारसी लाल सराफ कॉमर्स कॉलेज में एनसीसी कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा. यह जानकारी बनारसी लाल सराफ कॉमर्स कॉलेज के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी राजेश कानोडिया ने देते हुए बताया कि इस मौके पर तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य सह महाविद्यालय के सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा सहित शासी निकाय के सभी सदस्य भी मौजूद रहेंगे. DESK 04

नारायणपुर में पंद्रह फरवरी को पांच पैक्स का होगा चुनाव – 6227 मतदाता पैक्स चुनाव में करेंगें मतदान ||GS NEWS

नारायणपुरबिहारDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के पैक्स नगरपारा उत्तर पैक्स,आशाटोल, सिंहपुर पूरब,भवानीपुर,बलहा सहित पॉच पैक्स का चुनाव पन्द्रह फरवरी को होना है.उक्त जानकारी देते हुए प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि तीस जनवरी से दो फरवरी तक चुनाव के लिए नामांकन किया जाएगा.तीन फरवरी से चार फरवरी तक नामांकन पत्रों का जॉच एवं समीक्षा होगी.छ:फरवरी को नामांकन पत्र की वापसी एवं सूची प्रकाशित सहित अभ्यर्थी को चुनाव चिन्ह भी दिया जाएगा.उन्होंने बताया कि पन्द्रह फरवरी को मतदान प्रातः 6:30 से 4:30 तक होना है.प्रत्येक बूथ पर 450 मतदाता रहेंगे.उन्होंने कहा कि नगरपारा उत्तर में 1,129,आशाटोल में 1,988, सिंहपुर पूरब में 806, रायपुर भवानीपुर में 906, बलाहा में 1,398 सहित कुल 6,227 वोटर हैं जो पैक्स चुनाव में मतदान करेंगें. DESK […]

नारायणपुर आरटीपीएस काउंटर पर राशनकार्ड जमा करने आए आवेदकों ने जमाकर किया हंगामा ||GS NEWS

बिहारDESK 040

नारायणपुर -प्रखंड मुख्यालय नारायणपुर में मंगलवार को आरटीपीएस काउंटर पर राशन कार्ड जमा करने को लेकर जमकर हंगामा हुआ.सैकड़ों की संख्या में वहां भीड़ जमा हो गई.धक्का-मुक्की,लात घुसे भी चले.आवेदकों ने बताया कि नारायणपुर बीडीओ द्वारा अलग-अलग तिथि में पंचायत की सूची प्रकाशित किया गया था जिस तिथि में जिस पंचायत का नाम था उस तिथि को उस पंचायत के लोग राशन कार्ड जमा करने के लिए आरटीपीएस काउंटर पर पहुंच रहे थे आज जयपुर चुहर पूरब बलाहा पंचायत की बारी थी इसलिए लोग राशन कार्ड का आवेदन जमा करने के लिए आरटीपीएस काउंटर पर सुबह से लोग कतार में खड़े थे.बढ़ती भीड़ को देखते हुए आरटीपीएस कर्मी द्वारा मात्र चालीस आवेदन लिया गया चालीस के बाद सर्वर काम नहीं […]