Month: January 2021

गोपालपुर : शाहनवाज हुसैन को विधान परिषद् सदस्य का उम्मीदवार बनाये जाने पर भाजपाइयों ने किया प्रसन्नता व्यक्त || GS NEWS

गोपालपुरDESK 040

गोपालपुर – पूर्व केन्द्रीय मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन को बिहार विधान परिषद् का उम्मीदवार बनाये जाने पर भाजपाइयों ने खुशी का इजहार व्यक्त किया. सैदपुर पंचायत के पूर्व मुखिया जितेन्द्र कुमार गौतम, गोपालपुर डिमाहा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अजय चौधरी, नवगछिया भाजपा महामंत्री आलोक सिंह, किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नितेन्द्र सिंह उर्फ गुलाबी सिंह, मंडल भाजपा अध्यक्ष पंकज शर्मा, महामंत्री द्वय रंजीत झा, चंदन कुमार भगत, बादल चौरसिया, रवि कुमार साह सहित दर्जनों भाजपाइयों ने श्री हुसैन को भाजपा द्वारा बिहार विधान परिषद् का उम्मीदवार बनाये जाने पर स्वागत करते हुए कहा कि बिहार के चहुंमुखी विकास में उनके अनुभव का लाभ मिलेगा. DESK 04

विक्रमशिला सेतु और राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिन भर लगा रहा जाम – देर शाम नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जाम हटवाने का प्रयास || GS NEWS

जामभागलपुरDESK 040

नवगछिया – ट्रक चालकों के हड़ताल के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग और विक्रमशिला सेतु पथ वनवे हो जाने के कारण विक्रमशिला सेतु पथ और विक्रमशिला सेतु पर दिनभर जाम लगा रहा. देर शाम नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खुद सड़क पर डंप ट्रकों को हटवाने का प्रयास करते देखे गए. जाम का कारण विक्रमशिला सेतु पर भागलपुर क्षेत्र में दो ट्रकों के बीच हुई टक्कर भी बताया जा रहा है. हालांकि दोपहर बाद तक ही दोनों ट्रकों को सेतु से हटाया जा चुका था. दिन भर लोगों को नवगछिया से भागलपुर जाने और आने में तीन से 4 घंटे का वक्त लग जा रहा था तो देर शाम की स्थिति और ज्यादा भयावह हो गई थी. विक्रमशिला सेतु […]

पुष्पवर्षा के साथ नवगछिया में शुरू हुआ वैक्सिनेशन – पहले दिन 80 लोगों का हुआ वैक्सिनेशन || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में पुष्प वर्षा के बीच कोरोना वैक्सिनेशन शुरू किया गया. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक अरुण कुमार राय के नेतृत्व में फीता काटकर वैक्सीनेशन का उद्घाटन किया गया. इसके बाद पुष्प वर्षा के बीच वैक्सीनेशन करने वाले कर्मियों और चिकित्सकों ने वैक्सीनेशन कक्ष में प्रवेश किया. कदवा लक्ष्मीनिया गांव की आशा कार्यकर्ता कुमारी सुधा का सबसे पहले वैक्सिनेशन किया गया. देर शाम सूचना दी गई है कि कुल 81 लोगों का वैक्सीनेशन शनिवार को किया गया. अब सोमवार को वैक्सीनेशन किया जाना है. वैक्सीनेशन शुरू होने से पहले नवगछिया के पुलिस कप्तान सुशांत कुमार सरोज और नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी इंजीनियर अखिलेश कुमार ने वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया . दोनों ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई तैयारी […]

नवगछिया में गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर एसडीओ ने की बैठक ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ ई अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में कोविड-19 के मद्देनजर शादी समारोह के तहत गणतंत्र दिवस मनाने का निर्णय लिया गया।सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अनुमंडल कार्यालय में सुबह 9:00 बजे, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में 9:30 बजे, अनुमंडल पदाधिकारी आवासीय कार्यालय में 8:30 बजे, अनुमंडल कारा में 9:40 बजे, बाजार समिति में 10:00 बजे, पुलिस लाइन में 10:20 बजे, आदर्श थाना में 10:35 बजे, अनुमंडल अस्पताल में 10:45 बजे, श्री गोपाल गौशाला में 11:00 बजे एवं नवगछिया नगर पंचायत कार्यालय में 11:30 बजे झंडोत्तोलन होगा. शेष सभी संस्थानों में अपनी अपनी सुविधा के अनुसार कार्यक्रम तय करने का निर्णय लिया गया […]

नवगछिया : दस लाख लोगों को बेरोजगार करने का सरकार कर रही षड्यंत्र || GS NEWS

नवगछियाबिहारDESK 040

नवगछिया : बिहार ट्रक एसोसिएशन के द्वारा अपनी मांगों को लेकर जारी चक्का जाम के दूसरे दिन तेतरी जीरो माईल के पास ट्रक मालिक ने प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के।दौरान जिला अध्यक्ष दीप नारायण सिंह दीपक, भागलपुर जिला जाम जोन का प्रभारी शिवराज यादव, बेगूसराय से माधव कुमार, सनी कुमार उनके संगठन के टीम, पूर्णिया से जिला अध्यक्ष मुकेश सिंह, बुलबुल सिंह, मनीष सिंह, गुड्डू महात्मा एवं बंटी कुमार उनके संगठन के टीम, मधेपुरा से अजय यादव एवं उनके संगठन की टीम, कटिहार से मारुति नंदन झा, डब्लू कुमार एवं उनके संगठन के टीम, खगड़िया से शिवराज यादव, मनोज चौरसिया, खगरिया जिला सचिव अमित भास्कर, प्रदेश सचिव चंदन कुमार सिंह, भागलपुर से दीप नारायण सिंह दीपक, महासचिव श्वेत कमल, महामंत्री लालबाबू, […]