Month: January 2021

तिनटंगा करारी पंचायत के वार्ड नंबर 14 की वार्ड सदस्या सोनिया देवी को हर घर नल का जल योजना को 30 जनवरी तक पूरा करने का निर्देश || GS NEWS

गोपालपुरDESK 040

गोपालपुर – भाजपा पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार की लिखित शिकायत पर बीडीओ प्रियंका ने जेएसएस हिलारियुस हेम्ब्रम व कनीय अभियंता से वार्ड नंबर 14 में हर घर नल का जल योजना की जाँच शुक्रवार को करवाया. जाँच के दौरान पाइप में लिकेज व घरों में नल का कनेक्शन नहीं पाया गया. बीडीओ प्रियंका ने बताया कि वार्ड सदस्या सह वार्ड विकास क्रियान्वयन समिति की अध्यक्षा सोनिया देवी को हर हाल में तीस जनवरी तक हर घर नल का जल योजना को पूरा करने का निर्देश दिया. बीडीओ प्रियंका ने बताया कि तिनटंगा करारी पंचायत के वार्ड नंबर 14 स्थित बिंद टोली गाँव में विकास के कार्य हर हाल में करवाये जायेंगे. उन्होंने बताया कि इन्दिरा आवास व पीएम आवास योजना […]

गोपालपुर : लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत निर्मित सामुदायिक स्वच्छता परिसर को किया गया ग्रामीणों को समर्पित || GS NEWS

गोपालपुरDESK 040

गोपालपुर – लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत तीन लाख रुपए की राशि से डुमरिया चपरघट पंचायत के कालिंदीनगर गाँव में शुक्रवार को सामुदायिक स्वच्छता परिसर को ग्रामीणों को समर्पित किया गया. मिली जानकारी के अनुसार तीन शौचालय व स्नानागार पुरुषों के लिए व तीन शौचालय व स्नानागार महिलाओं के लिए बनाया गया है. मौके पर मुखिया खगेश सिंह, प्रखंड समन्वयक विकास कुमार वाररूम कर्मी राहुल कुमार, पंचायत समिति सदस्य सुशील गुप्ता सहित बडी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी देखी गई. DESK 04

गोपालपुर : जल जीवन हरियाली के तहत हरेक पंचायत में लगेंगे 2400 पौधे : मनरेगा पीओ || GS NEWS

गोपालपुरDESK 040

गोपालपुर – वित्तीय वर्ष 2021-22 में जल जीवन हरियाली योजना के तहत मनरेगा से हरेक पंचायतों में 2400 पौधा लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए मनरेगा के गोपालपुर व इस्माइलपुर पीओ ने बताया कि पौधा रोपण का कार्य निजी व सरकारी जमीन पर नियमानुसार किया जायेगा. उन्होंने बताया कि सरकारी चापाकल के पास अधिक से अधिक सोख्ता का निर्माण आने वाले दिनों में किया जायेगा. मनरेगा से निजी जमीन पर खेत पोखरी योजना के तहत किसानों की जमीन पर पोखर खुदाई का कार्य करवाया जायेगा. उन्होंने बताया कि गोपालपुर व इस्माइलपुर प्रखंडों के पंचायतों में बनवाये गये राजीव गांधी सेवा केन्द्रों की स्थिति की जानकारी ली जा रही है तथा जल्द ही आधे -अधूरे भवनों […]

नारायणपुर : सैनिक दिवस पर रामूचक में बच्चों को पुरुस्कृत|| GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

राजेश भारती की रिपोर्ट अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर इकाई के तत्वावधान में शनिवार को सैनिक दिवस के उपलक्ष्य पर समाजिक कार्यकर्ता सुमित यादव के द्वारा रामुचक चकरामी गांव में गरीब बच्चों को नारायणपुर बीडीओ हरिमोहन कुमार,सीओ अजय सरकार ने स्थानीय बच्चों को कॉपी कलम से पुरुस्कृत कर प्रोत्साहित किया।मौके पर बीडीओ हरिमोहन कुमार ने कहा की समाज को विकसित करने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है गरीबी को हटाने के लिए एकमात्र साधन शिक्षा है शिक्षा के माध्यम से ही गरीबी को हटाया जा सकता है सामाजिक कार्यकर्ता सुमित कुमार ने कहा कि वहां के स्थानीय परिस्थिति आवागमन को लेकर समस्या से बीडीओ व सीओ को अवगत कराया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता अभाविप के सुमित यादव व संचालन मुन्ना कुमार […]

नारायणपुर : भूमि विवाद संबंधित जनता दरबार में 12 मामले निष्पादित || GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

राजेश भारती की रिपोर्ट नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद संबंधी जनता दरबार सीओ अजय सरकार व थाना प्रभारी नीरज कुमार के नेतृत्व में लगाया गया। विभिन्न गांवों से जमीन विवाद संबंधित कुल बीस मामले का आवेदन जनता दरबार में आया जिसे सीओ व थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों के कागजात व विवाद संबंधित मामले को सुन दोनों पक्षों की सहमति से 12 मामले का निष्पादन किया सीओ अजय सरकार ने बताया कि आखिर मामले में एक पक्ष की उपस्थिति नहीं होने के कारण उपस्थिति के लिए नोटिस भेजा जाएगा DESK 04

पीएचसी नारायणपुर में कोराना वैक्शिन का 70 हेल्थ वर्कर को लगा टीका || GS NEWS

कोरोनानारायणपुरDESK 040

टीका लगाने पुर्व दिया प्रज्वलित कर किया शुभारंभ पहला टीका पीएचसी के डॉ अंकित कुमार को लगाया गया राजेश भारती की रिपोर्ट नारायणपुर पीएचसी नारायणपुर में कोविड 19 का कोरोना वैक्सिन टीका को लेकर पीएचसी परिसर को पंडाल,फुल व गुब्बारे से सजाया गया था। टीका लगाने के पुर्व नारायणपुर बीडीओ हरिमोहन कुमार,सीओ अजय सरकार, पीएचसी प्रभारी डॉ विजयेन्द्र कुमार विद्यार्थी, भवानीपुर थाना प्रभारी नीरज कुमार व शशिभूषण यादव ने संयुक्त रूप से द्विप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया । टीका प्रशिक्षित एएनएम दीपशिखा व संगीता के द्वारा लगाया जा रहा था। पहला टीका पीएचसी के डा अंकित कुमार को लगाया गया उसके बाद एएनएम व आशा को लगाया गया स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर कुमार ने बताया कि पीएचसी नारायणपुर में सत्तर लोगों […]

नवगछिया : जिला पार्षद नंदनी सरकार ने निःसहायों के बीच बांटे कंबल || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: नवगछिया जिला पार्षद नंदनी सरकार ने बढ़ते ठंड को देखते हुए शनिवार को नगरह पंचायत के रामनगर बिंदटोली गाँव में करीब 30 नि:सहाय व गरीब परिवारों के बीच कंबल का वितरित किया. मौके पर जिला पार्षद नंदनी सरकार ने कहा कि- मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है. समाज के सभी लोगों को अपनी सामर्थ्य अनुसार ज़रूरतमंदों लोगों की मदद करनी चाहिए. इस मौक़े पर जदयू नेता प्रशांत भवेश कुमार कन्हैया, वार्ड सदस्या शांति देवी, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि परमानंद महतो, विजय कुमार, रामधनी महतो, श्रीजतन चौधरी, बद्री पोद्दारव किशनदेव महतो सहित कई लोग मौजूद थे. DESK 04

भागलपुर में कोरोना का टीका लेने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों में काफी उत्साह ||GS NEWS

कोरोनाभागलपुरDESK 040

टीका के बाद स्वस्थ्य कर्मियों ने कहा औरों को भी टीका लेने और गाइडलाइंस का पालन करने के लिए करेगे प्रेरित एंकर भागलपुर में कोरोना का वैक्सीन लेने के लिए चयनित स्वस्थ्य कर्मियों में बेहद ही उत्साह देखा गया। वहीं भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल में वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके साथ ही जिले भर में बनाए गए 8 सरकारी अस्पतालों में और 2 निजी अस्पताल में वैक्सीन देने का का काम शुरू हो गया। रेफरल अस्पताल नाथनगर में जीएनएम पिंकी कुमारी ने कोरोना का पहला टीका लिया। वहीं टीका लेने के बाद पिंकी कुमारी ने कहा कि वह बेहद ही सुखद अनुभूति कर रही हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया में सबसे सस्ता टीका […]