Month: January 2021

रंगरा : चिकित्सा प्रभारी ने हरी झंडी दिखाकर किया फैमिली प्लानिंग जागरूकता अभियान की शुरुआत ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

रंगरा पीएचसी में शुक्रवार को फैमिली प्लानिंग को बढ़ावा देने के लिये जागरूकता अभियान चलाया गया. पीएचसी में प्रभारी डॉ रंजन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता वाहन को रवाना किया. डॉ रंजन ने कहा कि यह अभियान मार्च तक चलेगा. डॉ रंजन ने कहा देश, समाज और परिवार की तरक्की के लिये प्रत्येक व्यक्ति को दो बच्चों को ही पैदा करना चाहिये और दो बच्चों के बाद प्रत्येक नागरिक महिला हो या पुरूष उसकी जिम्मेदारी बनती है कि वे फैमली प्लानिंग के लिये सटीक और स्थाई साधन का चुनाव करें. डॉ रंजन कुमार ने कहा कि फैमिली प्लानिंग का सटीक विकल्प चुनने वाले लोगों के लिए सरकार प्रोत्साहन राशि भी दे रही है. इस अवसर पर पीएचसी प्रभारी डॉ […]

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचा कोरोना वैक्सीन, वैक्सीन लेकर आने वाले कर्मी का माल्यार्पण कर और ताली बजा कर अनुमंडल अस्पताल कर्मियों ने किया स्वागत || GS NEWS

कोरोनानवगछियाDESK 040

नवगछिया – लंबे इंतजार के बाद बहुप्रतीक्षित कोविड-19 वैक्सीन नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंच गया. दोपहर करीब 1:00 बजे वैक्सीन का एक खेप नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचा. अनुमंडल अस्पताल पहुंचते ही अस्पताल कर्मियों और चिकित्सकों ने वैक्सीन लेकर आने वाले कर्मियों का माला पहनाकर और ताली बजाकर स्वागत किया. जानकारी मिली है कि पहले चरण में 480 लोगों को कोविड-19 का टीका दिया जाएगा. पहले चरण में नवगछिया के फ्रंटलाइन वर्करों और स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेशन किया जाएगा. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक अरुण कुमार सिन्हा ने दावा किया है कि वैक्सीनेशन को लेकर सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है. वैक्सीनेशन को लेकर तीन कक्ष बनाए गए हैं जिसमें एक वेटिंग रूम है दूसरा टीकाकरण कक्ष है तो […]

नवगछिया : जहांगीरपुर वैसी में डेढ़ किलोमीटर क्षेत्र में कोसी नदी का भीषण कटाव शुरू ||GS NEWS

कटावनवगछियाDESK 040

नवगछिया – रंगरा चौक प्रखंड के जहांगीरपुर वैसे गांव में विगत 4 दिनों से एक बार फिर कोसी नदी भीषण कटाव करने लगी है. पिछले 48 घंटे में कोसी नदी ने जौनिया से वैसी गांव तक करीब डेढ़ किलोमीटर के क्षेत्र में कहीं पर 3 फीट तो कहीं पर 2 फीट का कटान किया है. यहां पर कोसी नदी बड़ी तेजी से उपजाऊ जमीन को लील रही है तो दूसरी तरफ गांव की नदी से दूरी महज 100 मीटर रह गई है. ऐसी स्थिति में अगर कोसी तट पर बचाव कार्य शुरू नहीं किया गया तो आए दिन करीब 200 परिवार के सदस्य बेघर हो जाएंगे. समाजसेवी व ग्रामीण अवधेश यादव ने कहा कि पिछले एक वर्ष से कोसी की […]

नवगछिया पुलिस जिला में आपराधिक घटनाएं चरम पर, जनसरोकारी मुद्दों को लेकर राजद आंदोलन करेगा || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

राजद कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन नवगछिया : युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने शुक्रवार को नवगछिया पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के बाद नवगछिया में हत्या, लूट, बलात्कार, अपहरण और रंगदारी की घटनाएं चरम पर है. दिनदहाड़े अपराधी अपराध कर रहे है. पुलिस जिला नवगछिया में लोग भय के साये में जीने पर मजबूर है. घर में लोग सुरक्षित नहीं है. अपराधी घर में घुस कर लोगों को गोली मारकर हत्या कर रहे हैं. अपराधियों में शासन और प्रशासन का भय समाप्त हो चुका है. इसलिए अपराधी बेखौफ होकर खुलेआम आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है. श्री यादव ने कहा कि भाजपा-जदयू को जनता […]

गोपालपुर : दिन दहाडे अभिया गांव के निकट बंधन बैंक कर्मी से हथियार के बल पर लूट की घटना को बेखौफ अपराधियों ने दिया अंजाम || GS NEWS

अपराधगोपालपुरDESK 040

गोपालपुर – बेखौफ अपराधियों ने दिन के डेढ बजे हथियार के बल पर गोपालपुर स्थित बंधन बैंक कर्मी मुँगेर जिला निवासी प्रीतम कुमार व पश्चिम बंगाल राज्य के दिनाजपुर निवासी सुजय बर्मन शुक्रवार की दोपहर को अपने -अपने बाइक व स्कूटी से अभिया बाजार से बैंक का काम निपटा कर वापस गोपालपुर आ रहे थे कि लत्तीपाकर व अभिया बाजार सडक के बीच तीन बाइक पर छह हथियार बंद अपराधी पूर्व से घात लगाये बैठे थे कि दोनों बैंक कर्मी के नजदीक आते ही बेखौफ अपराधियों ने बाइक रोक कर प्रीतम कुमार के कंधे पर लटके बैग को छीन लिया. उसके बाद दूसरे बैंक कर्मी सुजय बर्मन की स्कूटी को धक्का मार कर गिरा दिया. अपने -अपने बाइक पर सवार […]

नवगछिया : मध्य विद्यालय मुरली के प्रधानाध्यापक के निलंबन की अनुशंसा || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

गोपालपुर – मध्य विद्यालय मुरली के प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार यादवेन्दु के निलंबन की अनुशंसा जिला शिक्षा पदाधिकारी से बीईओ विजय कुमार झा ने किया है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि निरीक्षण के दौरान अक्टूबर, नवम्बर व दिसम्बर में मध्याह्न भोजन योजना के चावल के वितरण की कोई संचिका उपलब्ध नहीं मिली तथा विद्यालय के रखरखाव हेतु 75 हजार रुपये का कोई उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराया तथा विद्यालय में कैशबुक व बैंक पासबुक वगैरह कुछ भी उपलब्ध नहीं कराया गया. उत्क्रमित उच्च विद्यालय मुरली के शिक्षक शशिशेखर व प्रीति कुमारी बिना किसी सूचना के गायब मिले. उन्होंने बताया कि गोपालपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय मालपुर के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार भगत शिक्षिका ममता कुमारी, अनीता कुमारी, उर्मिला कुमारी बिना […]

NARAYANPUR पीएचसी को मिला तीन सौ तीस को’रोना वैक्सीन || GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

16 जनवरी को हंड्रेड HEALTH वर्कर को टीका लगेगा PHC में टीकाकरण लगाने से पूर्व मॉकड्रिल किया गया RK भारती की रिपोर्ट नारायणपुर PHC में 15 जनवरी को तीन सौ तीस कोरोना वैक्सीन मिला। तीस भाईल मिला है।एक भाइल में दस टीका है। टीका को निर्धारित तापमान पर सुरक्षित रखा गया है। इसकी पुष्टि करते हुए पीएचसी नारायणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बिजयेंद्र कुमार विद्यार्थी ने बताया कि सोलह जनवरी को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक आज एक सौ HELTH वर्कर को कोविड 19 का टीका लगेगा। पीएचसी नारायणपुर में लोगों को टीका लगाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। आने वाले लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था भी बाहर में पंडाल बनाकर किया गया […]