Month: January 2021

गोपालपुर : गोसाई गांव के मुखिया ने किया 500 लोगों के बीच कंबल का वितरण, लोगों से किया अपील – जरूरतमंदों के लिए आगे आएं ||GS NEWS

गोपालपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गांव पंचायत के मुखिया सह गोपालपुर मुखिया संघ अध्यक्ष धनंजय कुमार उर्फ दमदम यादव ने अपने सौजन्य से 500 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया । मौके पर उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस समय जरूरतमंदों के लिए आम लोग भी आगे आयें । यात्रा में अपने पुराने उपयोग किए गए कपड़े को साथ में लेकर चले ताकि कहीं जरूरतमंद अगर सड़क किनारे नजर आएं तो उन्हें मदद करें । ठंड बढ़ते जा रहा है इस बीच जरूरतमंदों के बीच आपका किया गया एक छोटा प्रयास भी बड़ा सार्थक होगा । मौक़े पर पूर्व मुखिया यमुना प्रसाद यादव, नटवर चंद्र झा, संजय साह, राजेश कुमार झा पप्पू , […]

नारायणपुर : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए राशि संग्रह अभियान प्रारंभ ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

राजेश भारती की रिपोर्ट नारायणपुर प्रखंड केनगरपारा उत्तर पंचायत के नारायणपुर गांव में 15 जनवरी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक राजेंद्र यादव के द्वारा कूपन देकर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए राशि संग्रह अभियान शुरू किया गया।मौके पर सह जिला अभियान प्रमुख प्रेम ने कहा यह अभियान पंद्रह जनवरी से 27 फरवरी 2021 तट पूरे चालीस दिनो तक चलेगा और प्रत्येक के घर जाकर संग्रह करने का लक्ष्य है। इस अभियान में प्रखंड अभियान प्रमुख वशिष्ठ शर्मा,दिनेश यादव, रविकांत शास्त्री,सुशील पंडित, मधुर मिलन नायक,चामालाल साह, सियाराम यादव,रामकृष्ण यादव, नित्यानंद यादव,गिरीश यादव,अवधेश यादव,ज्ञानेश्वर गुप्ता,जयंत यादव, डॉ.विद्यानंद यादव,विशाल,राहुल, गजेंद्र यादव आदि योगदान दे रहे हैं। DESK 04

भागलपुर में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का काम होगा शुरू, साढ़े तेरह हजार स्वास्थ्य कर्मियों को 8 सरकारी और दो निजी अस्पतालों में लगेगी वैक्सीन ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

भागलपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को निजात दिलाने के लिए 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का काम शुरू हो जाएगा। वहीं पहले चरण में केवल स्वास्थ्य कर्मियों को यह वैक्सीन दिया जाना है। जिसकी तैयारी भी लगभग पूरी कर ली गई है। वहीं सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की बनाई गई कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड भी भागलपुर पहुंच चुका है। पन्द्रह सौ साठ वाइल बुधवार की देर भागलपुर पहुंची है, जिसे फिलहाल सदर अस्पताल के प्रतिरक्षण कार्यालय में 2 डिग्री सेल्सियस पर रेफ्रिजरेटर में सुरक्षित रखा गया है। इस बारे में भागलपुर के सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार सिंह ने बताया कि 1560 वाईल वैक्सीन मिला हुआ है। जिसे साढ़े तरह हजार स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जाना है। इसके लिए […]

भागलपुर के बुढ़ानाथ मंदिर से निर्माण निधि समर्पण अभियान की शुरुआत || GS NEWS

भागलपुरDESK 040

भागलपुर के बुढ़ानाथ मंदिर प्रांगण में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान की शुरुआत की गई, 15 जनवरी से 27 फरवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत अयोध्या में बनने वाले भव्य श्री राम मंदिर के निर्माण को लेकर सहयोग राशि इकट्ठा की जाएगी, कार्यक्रम के दौरान भागलपुर के बुढ़ानाथ मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भगवान श्री राम के भजनों की प्रस्तुति की गई , इस दौरान समर्पण अभियान के योगेश पांडे ,mडॉ प्रीति शेखर विधुबाला सिंह , राहुल तोमर , महर्षि मेंही आश्रम के स्वामी निर्मलानंद जी महाराज, योगी पहाड़ स्थित सिद्ध पीठ के माही महाराज जी, राणा प्रताप सिंह, रोहित पांडे, श्वेता सिंह ,पंकज सिंह सहित सभी संपर्क टोली के […]

ट्रक एसोसिएशन के चक्का जाम आज, 11 स्थानों पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त || GS NEWS

बिहारDESK 040

नवगछिया : बिहार ट्रक एसोसिएशन द्वारा सरकार की अधिसूचना संख्या 8536 को तत्काल प्रभाव से रद्द करने एवं कोरोना काल का पथकर एवं सभी प्रकार का अर्थदंड को समग्र रूप से निरस्त करने अन्य राज्यों की तरह कोरोनाकाल का कर एवं फिटनेस पर लगाए गए अर्थदंड को पूर्ण तह माफ करने एवं अन्य मांगों के समर्थन में घोषित अनिश्चितकालीन चक्का जाम शुक्रवार की सुबह से आरंभ होगा. चक्का जाम के दौरान विधि व्यवस्था की समस्याओं को देखते हुए. नवगछिया अनुमंडल प्रशासन स्तर से तैयारी पूरी कर ली गई है। चक्का जाम को लेकर अनुमंडल प्रशासन स्तर से अनुमंडल के विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है. अनुमंडल में कुल 11 स्थानों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति […]

निंदा प्रस्ताव की बात गलत, जिलाध्यक्ष कर रहे हैं मनमानी || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रूपेश रुप ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि नवगछिया भाजपा मुख्यालय में बुधवार को हुए जिला कार्यकारिणी की बैठक में इंजीनियर शैलेंद्र के बारे में कोई भी टिप्पणी नहीं हुई थी और ना ही उनके ऊपर कोई आरोप लगा था. लेकिन जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने मनमानी करते हुए इंजीनियर शैलेंद्र के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किए जाने का प्रेस रिलीज जारी किया. यह बेहद शर्मनाक है और भाजपा के संविधान के अनुरूप नहीं है. जिला अध्यक्ष को इस कार्य के लिए बिहपुर विधानसभा की समस्त जनता और नवगछिया जिला संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता से माफी मांगना चाहिए. साथ ही निंदा प्रस्ताव वाले मामले को जगजाहिर करने का […]

नवगछिया : बड़ी मुश्किल से चिकित्सक ने निकाला बच्चे के नाक में फंसा मोती || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के नवगछिया के कोच मणिश्याम कुमार के 3 साल के पुत्र मार्शल ने नाक में प्लास्टिक का लम्बा मोती फंसा लिया था. काफी प्रयास से जब मोती नहीं निकला तो डॉ संदीप गुप्ता के किलनिक पर ले गए. क्लीनिक बंद था. डॉक्टर संदीप गुप्ता को फोन पर आग्रह करने पर उन्होने मानवता का परिचय देते हुए तनिक देरी ना की और अपने से क्लीनिक खोलकर बड़ी मुश्किल से नाक से मोती को निकाला. इस कार्य के लिए ताइक्वांडो संघ के महासचिव घनश्याम प्रसाद अंतरराष्ट्रिय ताइक्वांडो खिलाड़ी सह कोच जेम्स, मो नाजिम ,विकास चौरसिया मोनी कुमारी खेल संघ के अध्यक्ष राम देव प्रसाद यादव अखिलेश पाण्डेय अशोक सिंह, बाबा गणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज […]

प्रखंड प्रमुख ने किया पांच हजार कंबलों का वितरण || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

रंगरा – रंगरा चौक प्रखंड के प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव ने अपने पुत्र यशराज के जन्मदिन और मकर संक्रांति के अवसर पर अपने आवासीय परिसर में एक समारोह का आयोजन कर 5000 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया है. इस अवसर पर सह भोज का भी आयोजन किया गया. मौके पर प्रखंड प्रमुख मोदी यादव ने वह शुरू से ही आम लोगों के हक हकूक के लिए संघर्ष करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. मोदी ने कहा कि मानव की सेवा करना ईश्वर की पूजा करने जैसा है. इस अवसर पर उप प्रमुख पवन यादव, संजय यादव, दिवाकर सिंह, सनी यादव, मुखिया मंजू देवी समेत अन्य की भी भागीदारी देखी गयी. इस अवसर पर रंगरा […]

नवगछिया और रंगरा क्षेत्र में 3 दिनों तक 5 घंटा बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति || GS NEWS

नवगछियाबिजली समस्याDESK 040

नवगछिया- नये विद्युत पोल लगाने के कार्य को लेकर 33 केबी रंगरा और मकंदपुर फिडर से 15, 16 एवं 17 जनवरी को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. यह जानकारी कनीय अभियंता प्रशांत निधि सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि इस दौरान मकंदपुर चौक से रंगरा तक बिजली के नए पोल. लगाए जाने हैं जिसे लेकर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. जिसकी वजह से नवगछिया टाउन वन और टू के साथ साथ महदतपुर और तुलसीपुर तथा हाइलेबल के कुछ क्षेत्रों सहित रंगरा और मुरली तथा मदरौनी में इस दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. DESK 04

नवगछिया : संक्रांति के अवसर पर मिलन समारोह का आयोजन || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के सदस्यों ने गुरुवार को तेतरी उत्तर पूरब टोला स्थित कार्यालय में महासचिव परमेश्वर झा की अध्यक्षता में मकर संक्रांति पर मिलन समारोह का आयोजन किया. इस अवसर पर मकर संक्रांति पर्व के महत्व पर चर्चा की गई. वक्ताओं ने कहा कि भारतीय संस्कृति धर्म प्रमुख है. हिंदी संस्कृति में मकर संक्रांति को महापर्व के रूप में माना गया है. शास्त्रों में लिखा है कि माघ मास में जो व्यक्ति प्रतिदिन विष्णु भगवान की पूजा तिल से करते हैं और तिल का सेवन करता है उसके कई जन्मों के पाप कट जाते हैं. वक्ताओं ने कहा कि मकर संक्रांति में सूर्य देवता धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं. मकर […]