Month: January 2021

नवगछिया : श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान 15 जनवरी से होगा प्रारंभ ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान 15 जनवरी से प्रारंभ होकर माघी पूर्णिमा 27 फरवरी तक चलेगा. इस बाबत नवगछिया के पंचमुखी बाला जी धाम में एक छोटा कार्यक्रम का आयोजन कर आरंभ किया गया । विश्व हिंदू परिषद नवगछिया जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्य के लिए व्यापक रूपरेखा बनाई गई है. देश के 5 लाख गांव 13 करोड परिवार के व्यक्तियों तक संग्रह टीम सदस्य पहुंचकर सहयोग राशि प्राप्त करेंगे. टीम का गठन राष्ट्रीय प्रांतीय जिला प्रखंड पंचायत एवं गांव स्तर पर की गई है. निधि संगठन के टोली सदस्य घर घर जाकर सहयोग राशि प्राप्त करेंगे आर्थिक टोली के सदस्य जमा राशि को बैंक में […]

राघोपुर में मछली विक्रेता को चाकू मारकर किया घायल, 14 हजार छीने || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

फोटो भी है नवगछिया : परबत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर निवासी कारे सहनी पिता बोनी सहनी को राघोपुर बिंदटोली निवासी रामजी महतो ने चाकू मारकर घायल कर दिया है. इस घटना के दौरान कारे साहनी से रामजी महतो ने 14 हजार रुपये भी लूट लिया. इसके बाद वह मौके वहां से फरार हो गया. घटना परिजनों ने उसे इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. जहां घायल का इलाज किया गया. घायल कारे सहनी ने बताया की वह जलाकर से मछली खरीद कर घूम घूम कर बेचता है. गुरुवार की दोपहर वह राघोपुर में था. इसी दौरान रामजी महतो वहां पर आया और चार पांच सौ रुपये जबर्दस्ती मांगने लगा. जिसका विरोध मेरे द्वारा विरोध किया गया। विरोध करने […]

शराब के नशे में हंगामा कर रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

रंगरा – रंगरा साहयक थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 मंदरौनी चौक पर शराब पी कर हंगामा कर रहे युवक को रंगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक की पहचान मंदरौनी निवासी गुलशन कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस ने गुलशन का चिकित्सकीय जांच करवा कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले में रंगरा थाने में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई है. थानाध्यक्ष माहताब खां ने कहा कि जब युवक शराब पीकर हंगामा कर रहा था तो उसी वक्त स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. DESK 04

ढोलबज्जा : राम मंदिर निर्माण को लेकर धन संग्रह कमिटी का किया गठन.|| GS NEWS

ढोलबज्जाDESK 040

ढोलबज्जा से मनीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट ढोलबज्जा: अयोध्या में हो रहे राम मंदिर निर्माण को लेकर धन संग्रह करने के लिए बुधवार को ढोलबज्जा में एक बैठक आयेाजित कर कमिटी का विस्तार किया गया है. जिसमें कमिटी के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाहक सदस्य मुकुल जी व जिला पार्षद नंदनी सरकार, गौरव जी, स्नेह जी, संघ के रामनरेश जायसवाल, नंदकिशोर जायसवाल, बिरेंद्र कुमार, नवीन कुमार, प्रवीण कुमार, शुभाशीष कुमार, हर्ष कुमार आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का अध्यक्षता प्रमुख समाजसेवी विनीत आनंद ने किया। राम मंदिर निर्माण कमिटी में ढोलबज्जा पंचायत से प्रवीण कुमार, नवीन कुमार, विनीत आनंद, विरेंद्र कुमार, प्रशान्त कुमार कन्हैया, निखिल कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई. वहीं खैरपुर कदवा से शुभाशीष कुमार, सुजीत कुमार को जिम्मेदारी […]

नारायणपुर :घर में घुसकर साहपुर दियारा में किसान मंगली का कनपटी में गोली ठोक कर दिया मर्डर ||GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

राजेश भारती की रिपोर्ट नारायणपुर प्रखंड के बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर दियारा में शाहपुर निवासी करीब पचपन वर्षीय किसान मंगली मंडल उर्फ मंगल की सोये अवस्था में बुधवार की देर रात्रि गोली मारकर हत्या कर दिया। हत्या की सूचना पर भवानीपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार,बिहपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने पुलिस बलों के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। मंगली मंडल खेती-बाड़ी के लिए घर बनाकर शाहपुर दियारा में रह रहा था। घटना को बुधवार की देर रात्रि बदमाशों ने अंजाम दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मंगली मंडल अपनी पत्नी फूलन देवी और पुत्र दीपक कुमार के साथ सोया था। सोए अवस्था […]

सुपौल : भ्रष्टाचार मुक्त कोसी जागरूकता अभियान के तत्वाधान में एक परिचर्चा का आयोजन || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

सुपौल नगर परिषद अंतरगत मिलन मैरेज प्लेस में गुरुवार को जिले के आरटीआइ कार्यकर्ताओं की बैठक अनिल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित आरटीआई कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार मुक्त जिले के निर्माण के लिए आगामी रणनीति पर विचार-विमर्श किया। बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोसी का यह सुपौल जिला सबसे ज्यादा किसी क्षेत्र में विकास हुआ है तो वह है भ्रष्टाचार। जिले का हर विभाग भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। विकास के नाम पर यहां लूट-खसोट की दुकानदारी खुली हुई है। हर विभाग में बिचौलिया हावी है। सरकारी मुलाजिम इस भ्रष्टाचार के पोषक बने बैठे हैं। इसका उदाहरण है कि जिले के विभिन्न थानों में अधिकारी समेत कर्मचारियों के विरुद्ध भ्रश्टाचार व गबन से संबंधित […]

महामारी के बावजूद के आई.आई.टी. में रिकॉड प्लेसमेंट || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

कोविड-19 महामारी ने देश और पूरे विश्व में गतिरोध पैदा कर दिया है। यहां तक कि छात्र समुदाय सबसे अधिक प्रभावित शैक्षणिक गतिविधियोंमें से एक है, अभी तक स्कूल और कॉलेज फिर से आरम्भ नहीं हुए हैं – के.आई.आई.टी. डीम्ड विश्वविद्यालय ‘न्यू नामल’ के अनुकूल होने वाला पहला संस्थान था। यह लॉकडाउन के आरम्भ से ही 50 देशों में अपने 30,000 छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आरम्भ करने वाला देश का पहला विश्वविद्यालय है। ऑनलाइन अध्यापन-शिक्षण, जो सफलतापूर्वक और प्रभावी रूप से जारी है, ने विश्वविद्यालय को अपने शैक्षणिक कार्य्रकम को पूरी तरह से बनाए रखने में मदद की है। के.आई.आई.टी. ने अपनी अच्छी तकनीक और उच्च इंटरनेट बैंडविड्थ के कारण वर्चुअल मोड पर परीक्षाओं, दीक्षांत समारोहों, सेमिनारों, कार्यशालाओं आदि […]

नवगछिया : विरोध हुआ तो डॉ वरुण को पुनः बनाया गया पीएचसी प्रभारी ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : नवगछिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी पद पर प्रतिनियुक्ति किए गए डॉ वरुण कुमार को चार दिन के अंदर प्रभारी पद से हटाए जाने का विरोध होने के बाद जिला स्वास्थ्य समिति ने पुनः डॉ वरुण को पीएचसी के प्रभारी की जिम्मेदारी दी है. मालूम हो कि डॉ वरुण को जिला स्वास्थ्य समिति ने 28 दिसंबर 2020 को पत्र संख्या 4180 से नवगछिया पीएचसी प्रभारी से डॉ अरुण सिन्हा को हटाकर डॉ वरुण कुमार को जिम्मेदारी दी थी. डॉ वरुण ने 2 जनवरी 2021 को पद संभाल लिया. उन्होंने पहली बैठक चार जनवरी को पीएचसी में किया. बैठक में उन्होंने सभी कर्मचारियों के काम पूछे और जरूरी दस्तावेज मांगे तो अस्पताल में चल रहे कई अनियमितता सामने आई. […]