Month: January 2021

भाजपा जिला कार्यकारिणी की बैठक में बीरपुर और गोपालपुर विधायक के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित ||GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

भाजपा जिलाकार्यकरिणी ने बैठक में निम्न प्रस्ताव पारित किया नवगछिया – नवगछिया भाजपा मुख्यालय में हुए जिला कार्यकारिणी की बैठक में मुख्य फोकस बिहपुर एवं गोपालपुर विधायक के ऑडियो टेप प्रकरण पर ही रहा. जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने कहा कि वायरल ऑडियो पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मैंने 35 वर्षों के राजनीतिक जीवन में जमीन से उठकर यहां तक पहुंचा हूं, हमेशा सामाजिक समरसता पर बल देकर सबको साथ लेकर चलते आया हूं. उन्होंने भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रमों में शरीक होकर उसे सफल बनाने की अपील भी की. प्रस्ताव नंबर 1. जदयू विधायक गोपाल मंडल व भाजपा विधायक शैलेन्द्र के बीच फोन टेप में जाति सूचक, अमर्यादित बातों के विरूद्ध निंदा प्रस्ताव […]

जिला पार्षद ने क्रिकेट खिलाड़ियों को ड्रेस देकर किया सम्मानित ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा से मनीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट ढोलबज्जा: नवगछिया जिला पार्षद नंदनी सरकार ने बुधवार को क्रिकेट क्लब ढोलबज्जा में डी टीम के ग्यारह क्रिकेट खिलाड़ियों को ड्रेस देकर सम्मानित किया. जिप नंदनी सरकार ने कहा कि- खेल से स्वास्थ्य और मानसिक कौशल विकास के साथ-साथ आपसी सदभाव बढ़ता है. खेल जीवन का एक अहम हिस्सा है. खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के माध्यम से हीं गाँव, समाज और राष्ट्र का नाम रौशन करते हैं. इस अवसर पर भाजपा के प्रखंड महामंत्री शुभाशीष कुमार, जदयू नेता प्रशांत भवेश कुमार कन्हैया सहित टीमों के अन्य खिलाड़ियों मौजूद थे. DESK 04

गोपालपुर : तीनटंगा दियरा में शराब व शराब बनाने का उपकरण बरमाद, एक गिरफ्तार ||GS NEWS

अपराधनवगछियाDESK 040

नवगछिया : गोपालपुर थाना क्षेत्र के तीनटंगा दियारा में मद्य निषेध विभाग के पदाधिकारियों द्वारा छापेमारी की गई इस कार्यवाही के दौरान मध निषेध विभाग की टीम ने 90 लीटर चुलाई शराब, 800 लीटर अर्ध निर्मित शराब बरामद किया है. पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान शराब कारोबारी बालू टोला निवासी लाले मंडल को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण को भी बरामद किया है . मद्यनिषेध विभाग के निरीक्षक चंदन कुमार ने बताया कि कार्रवाई के दौरान 90 लीटर चुलाई शराब, 800 लीटर अर्ध निर्मित शराब, एक चुलाई मशीन, एक हांडी, तीन सिलेंडर बरामद किए गए हैं. जबकि इस कार्रवाई के दौरान अवैध शराब का निर्माण कर रहे कारोबारी गोपालपुर थाना क्षेत्र के […]

एलएनबीजे बालिका इंटर स्तरीय विद्यालय भ्रमरपुर में डीईओ संजय कुमार ने राशि गबन मामले का किया जांच || GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

राजेश कुमार भारती की रिपोर्टनारायणपुर प्रखंड के ललित नारायण मिश्र बालिका इंटर स्तरीय विद्यालय भ्रमरपुर में जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने पहुंचकर तत्कालीन प्रभारी प्रधानाध्यापक वीणा झा,लिपिक राजीव रंजन चौधरी झा के कार्यकाल में सरकारी राशि गबन मामले का जांच किया। जांच के बाद उन्होंने बताया कि आज तत्कालीन लिपिक राजीव रंजन चौधरी को भी उपस्थित रहने के लिए पत्र द्वारा सूचना दिया गया था लेकिन वह अनुपस्थित रहा जिसके कारण जांच अधूरा रहा। उन्होंने कहा आरडीडीई भागलपुर के निर्देश पर तीन सदस्य जांच टीम गठित किया गया है। पूर्व में भी इस मामले में जांच हुआ था लेकिन कोई फलाफल नहीं निकला उन्होंने कहा कि इस जांच रिपोर्ट को आरडीडीई को सौंपा जाएगा। एलएनबीजे विद्यालय की तत्कालीन प्रभारी […]

नवगछिया: बोले एसडीओ – पीएम स्वनिधि योजना के कार्य मे लाए तेजी || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को एसडीओ ई अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में नवगछिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन, सिटी मैनेजर रंजीत कुमार सहित सभी बैंक के पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में फुटकर विक्रेताओं को पीएम स्वनिधि योजना के तहत मिलने वाले दस हजार के लॉन को लेकर समीक्षा की गई. इस दौरान एसडीओ ने सभी बैंक के पदाधिकारियों से इस संदर्भ में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि योजना का लाभ पात्र लाभुकों को मिले यह नगर प्रशासन एवं बैंक अधिकारी सुनिश्चित करें. उन्होंनेअनुमंडल पदाधिकारी ने बैंक के पदाधिकारियों को शनिवार तक पीएम स्वनिधि योजना का लोन सेंगसन करकरते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. DESK 04

नारायणपुर में दिवंगत पूर्व सांसद ज्ञानेश्वर प्रसाद यादव की 11वीं पुण्य तिथि मनी || GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

राजेश भारती की रिपोर्ट खगड़िया, कटिहार के पूर्व सांसद दिवंगत पूर्व सांसद ज्ञानेश्वर यादव की 11वीं पुण्यतिथि नगरपारा उत्तर पंचायत में मनाया गया। 1920 के दशक में जन्म लिए ज्ञानेश्वर यादव ने नारायणपुर गाँव से ग्राम प्रधान के रूप में अपने राजनीतिक जीवन का शुरुआत किया। जनसंघ पार्टी को समर्पित जीवन के साथ 1967 में पहली बार बिहपुर विधानसभा से विधायक चुने गये। 1971 में कटिहार से कांग्रेस के कद्दावर नेता सीताराम केसरी को शिकस्त देकर पहली बार लोकसभा पहुंचे एवं बिहार में जनसंघ पार्टी की नींव को मजबूत किया। पार्टी के प्रति समर्पण इतना कि केंद्रीय कांग्रेस के ऑफर को ठुकरा दिया। कोशी-सीमांचल के स्थानीय समस्याओं से संसद को रुबरु कराया। मानवीय जीवन की सरलता व उनके सिद्धांत ने […]

मृत्यु भोज सामाजिक अभिशाप कुरीति पर आधारित फिल्म की शूटिंग का उद्घाटन || GS NEWS

गोपालपुरDESK 040

फोटो भी है प्रतिनिधि गोपालपुर – गोपालपुर प्रखंड के सुदूर गाँव में मृत्यु भोज सामाजिक अभिशाप फिल्म की शूटिंग का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन सुकटिया बाजार पंचायत के आजमाबाद में समाजसेवी अश्विनी कुमार उर्फ गुड्डू राजा ने गाँव के दुर्गा मंदिर में किया. इसके साथ ही फिल्म कंपनी माँ मंजी फिल्म प्रोडक्शन हाउस का उद्घाटन दिवगंत मुखिया स्व गौतम शर्मा की विधवा पत्नी मंजू देवी ने किया. फिल्म के निर्देशक प्रिंस प्रिय ने इस अवसर पर कहा कि मृत्युभोज एक सामाजिक कुरीति है. इसे राजस्थान की तरह बिहार से भी खत्म करने की जरूरत है. मौके पर रूपेश सिंह, अनिल कुमार अनल, शंभू रजक, अवधेश पासवान, फिल्म के कलाकार प्रशांत अधिकारी, प्रियंका सिंह, लेखक अभिजीत कुमार बाबा, निर्माता निपुंजय, अभिनेत्री […]

ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत || GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

फोटो भी है प्रतिनिधि नारायणपुर – कटिहार- बरौनी रेलखंण्ड के नारायणपुर रेलवे स्टेशन एवं बिहपुर स्टेशन के बीच बिरबन्ना रेलवे समपार के पास पोल संख्या 78/2 के समीप बुधवार को लगभग 11:30 बजे मालगाड़ी की चपेट में आने से करीब पैंतालीस वर्षीय युवक का ट्रेन से कटकर मौत हो गया.रेलवे ट्रैक पर शव क्षत-विक्षत स्थिति में पड़ा था.शरीर से सिर अलग होकर करीब 150 फीट की दूरी पर रेलवे ट्रैक के किनारे था. दुर्घटना से रेलवे ट्रैक पर करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा.स्टेशन प्रबंधक एवं ग्रामीणों की सुचना पर बिहपुर आरपीएफ और भवानीपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक छानबीन के बाद भवानीपुर ओपी के एएसआई रवि कुमार ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल […]

टिकट का पैसा मांगने पर वृद्धा को मारकर सर फोड़ा || GS NEWS

अपराधDESK 040

प्रतिनिधि ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत भरोसा सिंह टोला में, बुधवार की सुबह रेल का टिकट बनवाने के बाद उसका पैसा मांगने गई एक वृद्ध महिला को मारकर उसका सर फोड़ दिया. वहीं जख्मी हालत में थाना पहुंची वृद्धा सिकेंद्र शर्मा की पत्नी सकुंतला देवी ने गांव के हीं अखिलेश शर्मा की पत्नी सुलेखा देवी, उसके बेटे पिंकेश शर्मा व पिंकेश की पत्नी रिंकी देवी पर मारपीट कर घायल कर दिए जाने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. जिसमें सकुंतला ने कहा है कि- मेरा बेटा जितेंद्र हैदराबाद कमाने के लिए 12 जनवरी को जाने वाले थे . जिसमें जितेंद्र ने एक हीं साथ छः लोगों का रेल टिक अपने पैसा से हीं बनवाया था. जिस टिकट पर […]