Month: January 2021

सड़क हादसे में नवगछिया अंचल कर्मचारी की मौत, एक युवक घायल GS NEWS

सड़क दुर्घटनाDESK 040

विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ साहू परवत्ता पेट्रोल पंप पर हुआ हादसा हाइवा के चपेट में आ गयी अंचल कर्मी की मोटरसाइकिल फोटो भी है नवगछिया प्रतिनिधि – परवत्ता थाना क्षेत्र विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर हुए सड़क हादसे में नवगछिया अंचल कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी परमानंद शर्मा (51) की मौत हो गयी है. जबकि नया टोला निवासी दीपक कुमार गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. दीपक का प्राथमिक इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिये भागलपुर रेफर कर दिया गया है. इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया था. जिलाधिकारी के आदेश पर देर रात ही शव का पोस्टमार्टम करवा कर पुलिस ने […]

दस माह हुए शादी के, ससुराल वाले मांग रहे हैं एक लाख रुपया और एक मोटरसाइकिल GS NEWS

नवगछियाDESK 040

पीड़ित अपने पिता के पास पहुंची थाने फोटो भी है नवगछिया प्रतिनिधि – नारायणपुर मधुरापुर गांव से दहेज के लिये विवाहिता को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. अपने पिता के साथ महिला थाना पहुंची पीड़ित आरती कुमारी ने पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है. आरती कुमारी ने बताया कि पिछले वर्ष 2 अप्रैल को उसकी शादी खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के झंझरा गांव निवासी आजाद कुमार से हुई थी. शादी धूमधाम से हुई और उसके पिता ने हर संभव खर्च किया और उसके ससुराल वालों को उपहार भी दिया. लेकिन जब वह ससुराल पहुंची तो दो-तीन दिन बाद ही ससुराल के सभी लोग अपने पिता के घर से दहेज लाने के दबाव बनाने लगे. जब […]

कोविड -19 वैक्सीनेशन को लेकर सीएस ने किया नवगछिया अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण GS NEWS

कोरोनाDESK 040

टीका देने के बाद आधे घंटे तक चिकित्सकों की निगरानी रहेंगे लोग, फिर मिलेगी अस्पताल से छुट्टी वैक्सीनेशन सेंटर पर पेयजल, ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ-साथ सैनिटाइजर की भी होगी व्यवस्था 15 जनवरी को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में आ जाएगा वैक्सीन 16 से शुरू होगा वैक्सीनेशन फोटो नवगछिया प्रतिनिधि – नवगछिया अनुमंडल अस्पताल कोरोना वैक्सिनेशन की तैयारी को लेकर सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने नवगछिया अनुमंडल अस्पताल का नीतिक्षण किया. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 15 जनवरी को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में वैक्सीन आ जाएगा और 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए तीन कमरों को रिजर्व किया गया है. एक कमरे में लोग वैक्सीनेशन के लिये इंतजार करेंगे तो […]

नारायणपुर में स्वामी विवेकानंद की मनाई गई जयंती || GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

राजेश भारती की रिपोर्ट नारायणपुर प्रखंड के स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलहा में स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गयी। जिसमें विद्यालय के प्रबंध कारिणी समिति के सचिव दिनेश कुमार यादव, विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव शंकर प्रसाद सिन्हा, आचार्य सुशील, राजेन्द्र, अरविंद, सजन, अमित, मणिकांत, भगत सिंह, नितेश, अजीत, शोभा, प्रीति, रानी एवं विद्यालय के कुछ भैया, बहन उपस्थित हुए। जिसके बीच स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित भाषण प्रतियोगिता एवं प्रश्न मंच प्रतियोगिता कराया गया तथा भैया बहनों को पुरस्कार भी दिया गया।भाषण प्रतियोगिता में बहन अंजलि प्रथम स्थान , वर्षा द्वितीय स्थान , भैया अभिषेक तृतीय स्थान ,वही प्रश्न मंच प्रतियोगिता में अभिषेक, सत्यम, रजनीश प्रथम स्थान विद्यालय के सचिव दिनेश जी के द्वारा भैया बहनों को स्वामी विवेकानंद […]

नवगछिया में बोली प्रेमिका – पति और बच्चें को छोड़ सकतें हैं पर प्रेमी को नहीं ||GS NEWS

समस्याDESK 040

राजेश भारती की रिपोर्ट ⚡प्रेमिका ने पति को छोड़ थामा प्रेमी का दामन⚡पति और बच्चा को छोड़ सकती हूँ प्रेमी को नहीं………. किसी ने सच कहा है कि प्यार कभी झुकता नहीं।प्यार तो होता है तो होता है या होता हीं नहीं ! रायपुर के गोरेलाल साह की पुत्री की शादी पाँच साल पूर्व भ्रमरपुर के सुमंजय साह के साथ हुआ था। दोनों ने एक बच्चे को भी जन्म दिया। इस बीच भ्रमरपुर के प्रीतम चौरसिया का सुमंजय के घर व्यवसाय के सिलसिले में आना जाना शुरू हुआ। आने जाने के क्रम में सुमंजय की पत्नी और प्रीतम की आँखें चार हो गई। दोनों में मिलना जुलना,मोबाइल पर बातें करना एक दिनचर्या बन गया था।जब पति को इसकी जानकारी हुई […]

स्वामी विवेकानंद जी की 158 वीं जयंती धूमधाम से मना।GS NEWS

भक्ति पूजा अर्चनाDESK 040

*मंगलवार को बिहपुर के रेलवे मैदान पर नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के संयोजन में स्वामी विवेकानंद जी के 158 वीं जयंती मनाया गया।इस आयोजन के अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष मो0 शमीम उर्फ मुन्ना व संचालन राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने किया।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष व सचिव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की ये 10 बातें बना देंगी आपका भविष्य स्वामी विवेकानंद का जन्‍म 12 जनवरी 1863 को हुआ था। उनका जन्मदिन हर साल युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनके विचार ऐसे हैं कि निराश व्यक्ति भी अगर उसे पढ़े तो उसे जीवन जीने का एक नया मकसद मिल सकता है।जानिए स्वामी विवेकानंद के ऐसे अनमोल विचार, जो आपके जीवन की दिशा […]