Month: January 2021

भागलपुर में ज़ोर शोर से चल रहा गेसिंग का धंधा||GS NEWS

समस्याDESK 040

भागलपुर में इन दिनों गेसिंग का धंधा जोर-शोर से जारी है, और अगर जल्द ही इस पर काबू नहीं पाया गया तो हजारों परिवारों की खुशहाली मातम में बदल जाएगी, दरअसल निम्न मध्यम वर्ग के लोगों को रातों-रात लखपति बनने का सपना दिखाकर उन्हें इस धंधे में फंसा जाता है, और धीरे धीरे लोग इसकी गिरफ्त में आ जाते हैं गेसिंग के धंधेबाज मुख्य रूप से दिहाडी मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले लोग, ऑटो चालक, टोटो चालक, रिक्शा चालक को अपना शिकार बनाते हैं, दरअसल लॉटरी के तरह होने वाले गेसिंग के धंधे में गरीब लोगों को 12 रुपया के टिकट के जगह 100 रुपैया दिए जाने का लोग दिया जाता है, अभी गेसिंग […]

नवगछिया में तीन कानून के विरोध में भाकपा माले ने दिया धरना ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – तीन कृषि कानून के विरोध में भाकपा माले ने सोमवार को इस्माइलपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. धरना सभा में वक्ताओं ने कहा कि तीन कृषि कानून सरकार का तुगलकी फरमान है. जब तक सरकार तीनों कानून को वापस नहीं लेती है तबतक उनलोगों का आंदोलन जारी है जारी रहेगा. धरना सभा समाप्त होने के बाद भाकपा नेता और कार्यकर्ताओं ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्मार पत्र सौंपा. कार्यक्रम में स्थानीय मुद्दों को भी उठाया गया. इस अवसर पर चंद्रशेखर मंडल, धनेश्वर मंडल, मनोज कुमार साह, उमेश कुमार मंडल, पटवारी यादव भी मौजूद थे. DESK 04

नवगछिया : तेजस्वी यादव से प्रवक्ता अरुण यादव ने मुलाकात कर क्षेत्र के जनसरोकार से जुड़े मुद्दों से अवगत कराया ||GS NEWS

UncategorizedबिहारDESK 040

नवगछिया – युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी से शिष्टाचार मुलाकात किया और उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दी. श्री यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी को नवगछिया सहित भागलपुर जिलों की राजनीतिक स्थिति और जनसरोकार से जुड़े मुद्दों से अवगत कराया. भाजपा-जदयू को जनता से जुड़े समस्याओं से कोई मतलब नहीं है. एनडीए के लोग सिर्फ जातीय और धार्मिक उन्माद फैला कर राजनीतिक रोटी सेकने का काम करती है. श्री यादव ने कहा कि बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार से जनता त्राहिमाम है. इसलिए बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध, पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई व कारवाई जैसे जनसरोकारी मुद्दों को नीतीश -भाजपा सरकार के खिलाफ राजद  […]

टी20 चैलेंज क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन : चौसा की टीम ने खरीक की टीम को किया पराजित || GS NEWS

खेल कूदDESK 040

नवगछिया – नवछिया प्रखंड के जमुनियां पंचायत के महदत्तपुर चैती दुर्गा मंदिर के मैदान पर सोमवार को खरीक और चौसाके बीच खेला गया. टॉस ख़रीक ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. खरीक की टीम ने 16.3 ओवर में सभी विकेट पर 127 रन ही बनाएं. जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चौसा की टीम 14.3 ओवर में 6 विकेट पर 128 रन बना कर आसानी से मैच जीत लिया. चौसा के खिलाड़ी मुन्ना माही को मैन ऑफ द मैच किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में जमुनियां पंचायत के मुखिया जनाब शहिद बैठा जी ने रीबन कर उद्धघाटन किया. कॉमेंटेट्री आजाद अंसारी ने किया. जबकि अम्पायर की भूमिका में पंकज कुमार और कुवर सिंह थे. DESK […]

गोपालपुर : पीएम आवास योजना में बडे पैमाने पर अनियमितता की शिकायत || GS NEWS

गोपालपुरDESK 040

गोपालपुर – प्रधानमंत्री आवास योजना में गोपालपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बडे पैमाने पर अनियमितता की शिकायत बीडीओ गोपालपुर से तिनटंगा करारी पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार ने लिखित आवेदन देकर किया है. अपने आवेदन में भाजपा पंचायत अध्यक्ष ने लिखा है कि वर्षों पूर्व दूसरी जगह जाकर बसे लोगों को इस योजना का लाभ दिया गया. उन्होंने आवेदन के माध्यम से बताया कि वर्ष 2010-11 में महेन्द्र सिंह – शीला देवी को इन्दिरा आवास योजना के अंतर्गत पूरी किश्त दी गई. परन्तु लाभुक द्वारा निर्माण कार्य नहीं किया गया वर्ष 2011-12 में नित्यानंद सिंह -पार्वती देवी व कृष्ण मोहन सिंह -विभा देवी वर्ष2012-13 में जय कुमार सिंह नंदलाल सिंह व कन्हैया सिंह, 2014-15 में रमणी देवी -महेन्द्र सिंह, तेतरी […]

गोपालपुर : सात निश्चय पार्ट टू,हर खेत को पानी हेतु सर्वेक्षण दल गठित ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

गोपालपुर – सीएम नीतीश कुमार के सात निश्चय पार्ट टू हर खेत को पानी पहुँचाने की योजना को मूर्त्त रूप देने पाँच सदस्यों का सर्वेक्षण दल गठित किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी रतन कुमार चटर्जी ने बताया कि जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता ई सुमित कुमार को तकनीकी सर्वेक्षण दल के नोडल पदाधिकारी के रुप मेम कार्य करने हेतु प्राधिकृत किया गया है. उर्जा विभाग के कनीय अभियंता अनुराग सिंह, लघु जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता ई जितेन्द्र कुमार व प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को सदस्य बनाया गया है. उन्होंने कहा कि एक सौ दिनों के अन्दर सर्वेक्षण की रिपोर्ट सौंपी जायेगी. बीएओ ने बताया कि तिनटंगा करारी पंचायत में जनप्रतिनिधियों व किसानों […]

नवगछिया : अज्ञात ट्रेन के चपेट में आने से एक युवक की मौत || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – कटिहार बरौनी रेलखंड के नवगछिया जीआरपी थाना क्षेत्र के कुर्सेला बखरी के बीच पोल संख्या 36/17 के अप लाइन में सोमवार की सुबह किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक 32 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गयी है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना नवगछिया जीआरपी पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. थानाध्यक्ष शत्रुघ्न राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शव के पहचान के लिए फोटो जिले के सभी थाना और आस पास के जिले में भी सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. DESK 04