Month: January 2021

नवगछिया एसपी ने मॉर्निंग पैट्रोलिंग का किया औचक निरीक्षण, कहा – मॉर्निंग वॉक स्थल व संवेदनशील स्थानों पर करें नियमित पेट्रोलिंग ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने सोमवार की अहले सुबह थाना क्षेत्र में नियमित होने वाली पुलिस पेट्रोलिंग का औचक निरीक्षण किया. सुबह चार बजे बाद वे जिले की सड़कों पर पुलिस पेट्रोलिंग की स्थिति को देखने के लिए निकले. इस दौरान उन्होंने नवगछिया शहर के साथ साथ एनएच 31 पर हो रही पुलिस पैट्रोलिंग का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने जीरो माईल के समीप एनएच 31 पर पैट्रोलिंग गाड़ी को पाया. सुबह के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. एसपी ने पुलिस पदाधिकारी को कहा कि सुबह में लोग मॉर्निंग वॉक पर निकलते हैं. थाना क्षेत्र में ऐसे स्थानों को चिन्हित कर उन स्थानों पर […]

तुलसीपुर में गोपालपुर विधायक का पुतला दहन || GS NEWS

गोपालपुरDESK 040

खरीक – सोमवार को तुलसीपुर 14 नंबर चौक पर गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल का पुतला दहन कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम में अंजनी कुमार, संतोष कुमार, कन्हैया कुमार, भवेश कुमार, संजय कुमार, टोनी कुमार, रवि कुमार, मोनी कुमार आदि अन्य ग्रामीण उपस्थित थे. इधर विधायक के फोन टेप प्रकरण में राजपा के प्रत्याशी रहे संजीव कुमार उर्फ झाबो ने कहा कि उन्होंने पुलिस को आवेदन देकर सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की थी. लेकिन उनके आवेदन को नवगछिया पुलिस ने हल्के से के लिया. जबकि विधायक द्वारा बार बार उसका नाम लिया जा रहा है. अगर मुझे जान माल की क्षति होगी तो उसकी जम्मेदारी पुलिस की होगी. DESK 04

नवगछिया : अनुमंडल अस्पताल में निजी क्लीनिक से लाया जा रहा दवाई फिर हो रहा उपचार GS NEWS

UncategorizedनवगछियाDESK 040

नवगछिया : अनुमंडल अस्पताल नवगछिया की स्थिति बदत्तर है, ईलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे मरीजों का कहना है अस्पताल में अधिकांश दवाई उपलब्ध नही है. उस वक्त कार्यरत डाक्टरों का स्पष्ट शब्दों में निजी क्लीनिक से दवाई लाने की बात कहीं जाती है. अनुमंडल अस्पताल की स्थिति ऐसी है गंभीर स्थिति में पहुंच रहे मरीजों को तत्काल उपचार ततपश्चात आनन फानन में मायागंज रेफर कर दिया जा रहा है, समुचित दवाई की कमी अनुमंडल अस्पताल में दिख रही है.मामले को लेकर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक अरूण कुमार सिन्हा ने कहा कुछ दवाईयां उपलब्ध नही है जिसकी जानकारी विभागीय अधिकारी तक दी गई है. DESK 04

नवगछिया : एसडीओ ने की मास्क चेकिंग बिना मास्क के 81 लोगो को किया गया जुर्माना ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी ई अखिलेश कुमार, एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में सोमवार को मार्क्स चेकिंग अभियान चलाया गया. सोमवार की दोपहर दोनो पदाधिकारी जांच के लिए नवगछिया बस स्टैंड के पास एनएच 31 पर पहुंचे. जहां उन्होंने बस एवं ऑटो की जांच की. जांच के दौरान ऑटो एवं बस में पाया गया कि यात्रा के दौरान न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है यात्रा करने वाले अधिकांश यात्री माक्स भी नहीं पहने हुए हैं।जांच अभियान ले दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने वाहन चालकों को सबाड़ी बैठने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए कोविड 19 को लेकर जो भी प्रोटेक्शन जैसे मास्क एवं सेनेटाइजर की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया. जांच के दौरान जिन […]

नवगछिया : तेजस्वी यादव से प्रवक्ता अरुण यादव ने मुलाकात कर क्षेत्र के जनसरोकार से जुड़े मुद्दों से अवगत कराया ||GS NEWS

बिहारDESK 040

नवगछिया – युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी से शिष्टाचार मुलाकात किया और उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दी. श्री यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी को नवगछिया सहित भागलपुर जिलों की राजनीतिक स्थिति और जनसरोकार से जुड़े मुद्दों से अवगत कराया. भाजपा-जदयू को जनता से जुड़े समस्याओं से कोई मतलब नहीं है. एनडीए के लोग सिर्फ जातीय और धार्मिक उन्माद फैला कर राजनीतिक रोटी सेकने का काम करती है. श्री यादव ने कहा कि बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार से जनता त्राहिमाम है. इसलिए बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध, पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई व कारवाई जैसे जनसरोकारी मुद्दों को नीतीश -भाजपा सरकार के खिलाफ राजद  […]

बिहपुर : गुवारीडीह में ग्रामीणों का सर्च अभियान जारी, मिले महत्वपूर्ण पुरावशेष ||GS NEWS

जयरामपुर गुवारीडीहDESK 040

नवगछिया – गुवारीडीह में जयरामपुर निवासी अविनाश कुमार उर्फ गंगा जी के नेतृत्व में कोसी कछार में सर्च अभियान लगातार जारी है. युवाओं ने कोसी कछार से सोमवार को भी कई तरह की सामग्री को इकट्ठा किया है. इस क्रम में एक छोटा बेहद खूबसूरत कलश आकृति का घड़ा मिला तो कई ऐसे पात्र भी मिले जो देखने से काफी पुराने लग रहे हैं. दूसरी तरफ युवाओं ने कई तरह के दुर्लभ पत्थर को भी इकट्ठा किया है. अविनाश ने कहा कि उनलोगों ने सोमवार को प्राप्त हुए पुरावशेष को किसी नदि के तट से एकत्रित किया है. उनलोगों ने सुबह गुवारीडीह पहुंचते देखा कि कछार में कई तरह के सामान बह रहे हैं. कुछ युवक नदी में गए और […]

बिहपुर : बेलोरा बहियार में थाना खोलने का जयरामपुर के ग्रामीणों ने किया विरोध ||GS NEWS

जयरामपुर गुवारीडीहDESK 040

चार घंटे का रास्ता तय कर गुवारीडीह की सुरक्षा कैसे करेंगे पुलिसकर्मी नवगछिया – गुवारीडीह के जगह बेलोरा बहियार में थाने की स्थापना किये जाने का विरोध जयरामपुर गांव के ग्रामीणों ने किया है. अविनाश कुमार उर्फ गंगा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गुवारीडीह में थाना खोलने की घोषणा की थी. लेकिन राजनीतिक कारणों से थाना बेलोरा ले जाया जा रहा है. जिसका वे लोग पुरजोर विरोध करेंगे. अविनाश ने कहा कि गुवारीडीह और बेलोरा बहियार का एयर डिस्टेंस 09 किलोमीटर है तो सड़क मार्ग से करीब 15 किलोमीटर की दूरी है. अगर सड़क मार्ग होते हुए गुवारीडीह से बेलोरा बहियार का रास्ता करीब चार से पांच घंटे का हो जाएगा. ऐसी स्थिति में बेलोरा से […]