Month: January 2021

नारायणपुर : प्रेमी संग फरार महिला के साथ बरामद || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

राजेश भारती की रिपोर्ट नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर ओपीक्षेत्र से प्रेमी संग फरार महिला को भवानीपुर पुलिस ने बरामद कर।लिया है।इस बारे में जानकारी देते हुए भवानीपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि प्रेमिका के संग प्रेमी भ्रमरपुर के प्रीतम चौरसिया को भी गिरफ्तार किया गया है।इस बारे में महिला के पिता रायपुर निवासी गोरेलाल साह ने भ्रमरपुर के प्रीतम चौरसिया,शंकर चौरसिया सहित तीन अन्य पर बहला फुसलाकर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया था।महिला अपने साथ दो वर्षीय बच्चे को भी ले गई थी। श्री नीरज ने बताया कि महिला का बयान कोर्ट में दर्ज कराया जायेगा जबकि प्रेमी प्रीतम को जेल भेजा जायगा। DESK 04

उप सरपंच को पुलिस ने किया गिरफ्तार, विरोध में स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम. || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

प्रतिनिधि ढोलबज्जा: खैरपुर कदवा दुर्गा मंदिर के जमीन अतिक्रमण के मामले में अभियुक्त बनाए गए उप सरपंच परमानंद शर्मा को सोमवार की सुबह कदवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसके विरोध में आक्रोशित वहां के सैकड़ों स्थानीय लोग करीब 8:00 बजे सड़क पर उतर आए. सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ खैरपुर कदवा के स्थित बांस-बल्ली लगाकर करीब चार घंटे तक सड़क को जाम रखा. जिससे भटगामा जीरोमाइल व कदवा मिलन चौक की ओर भारी वाहनों की लंबी कतारें लग गई. जाम में कई सवारी गाड़ियों के साथ-साथ स्कूली बस भी फंसे रहे. विरोध प्रदर्शन में शामिल रणविजय शर्मा, राजकिशोर शर्मा, मुन्ना मंडल व सरपंच बिरेंद्र मंडल के साथ अन्य का कहना था […]

कदवा व ढोलबज्जा में, 251 छात्र-छात्राओं ने दी 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा. || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

प्रतिनिधि ढोलबज्जा: इंटर स्तरीय आदर्श उच्च विद्यालय कदवा में, सोमवार को आयोजित 12वीं के भौतिकी प्रायोगिक परीक्षा के पहले दिन 94 छात्र व 31 छात्राएं शामिल हुए. वहीं मंगलवार को जीव विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा लिया जायेगा. उधर ढोलबज्जा हाईस्कूल में भी 126 छात्र-छात्राएं प्रायोगिक परीक्षा में शामिल हुए. जहां ढोलबज्जा में मंगलवार को रसायन शास्त्र की परीक्षा होगी. विद्यालय प्रभारी पंकज कुमार व गोपाल प्रसाद सिंह ने बताया कि- कोरोना काल को देखते हुए परीक्षा संचालन से पहले स्कूल को सैनिटाइजर किया गया. उसके बाद सभी परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क लगा कर बैठाया गया था. DESK 04

सांसद दिलेश्वर कामैत को जदयू संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनने पर दिया बधाई||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

जदयू ने अपने अतिपिछड़ा वोटबैंक को मजबूत करने की दिशा में एक और बड़ा फैसला किया है। सुपौल सांसद दिलेश्वर कामैत को जदयू ने राज्य संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाया है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने दिलेश्वर कामैत को जदयू संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष जाने की घोषणा की।सांसद दिलेश्वर कामैत को संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाए जाने पर जदयू नेता प्रशांत कुमार कन्हैया ने बधाई दिया और शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। मालूम हो कि सुपौल सांसद दिलेश्वर कामैत फिलहाल लोकसभा में जदयू के मुख्य सचेतक हैं। 2019 में करीब पौने तीन लाख वोट से सुपौल लोकसभा सीट से जीतने वाले श्री कामत रेलवे में (आईआरपीएस सेवा) क्लास वन अफसर रह चुके हैं। 2009 में उन्होंने जदयू के […]

Breaking: विराट कोहली बने पिता, अनुष्का शर्मा ने दिया बेटी को जन्म GS NEWS

भारतDESK 040

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पिता बन गए हैं, उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने बेटी को जन्म दिया है. खुद कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट कर इसकी जानकारी फैंस को दी. विराट कोहली ने ट्वीट किया, ‘हमें आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं और अनुष्का आज दोपहर एक बेटी के माता-पिता बन गए. हम आपके प्यार, शुभकामना और दुआ के शुक्रगुजार हैं. अनुष्का और बेटी दोनों स्वस्थ हैं और हम अपनी जिंदगी के इस नए अध्याय की शुरुआत से बेहद खुश हैं. हमें उम्मीद है कि आप हमारी निजता का सम्मान करेंगे. बता दें विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहला टेस्ट खेलने के बाद वापस लौट आए थे. विराट कोहली ने अनुष्का का ख्याल रखने के […]

समाज सेवा के लिए विक्रांत आर्या किए जाएंगे राष्ट्रीय सम्मान से सम्मनित ||GS NEWS

कोसी निर्वाचनDESK 040

पटना जिले के मोकामा निवासी समाजसेवी एवं पत्रकार विक्रान्त कुमार जिसे विक्रांत आर्या के नाम से भी जानते हैं एक और सम्मान से सम्मानित किए जा रहे हैं। आगामी 3 जनवरी, रविवार को दीदी फाउंडेशन के द्वारा पटना के कालिदास रंगालय में उन्हें सम्मानित किया जाएगा। पिछले सात सालों से विक्रान्त राज्यभर में लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक कर रहे हैं और हजारों लोगों को रक्त उपलब्ध करवाकर उनकी जान बचा चुके हैं।बिहार के कोने-कोने में रक्तदान के क्षेत्र में विक्रान्त आर्या एक प्रतिष्ठित नाम है।रक्तदान के अलावे विक्रान्त ने अब तक हजारों बाढ़ पीड़ितों को राशन,वस्त्र सहित और भी सहायता पहुंचाई है। अपने संगठन ‘यूथ फॉर स्वराज’ के माध्यम से विक्रान्त ने अब तक मोलेस्टेशन की पीड़ित दर्जनों […]

किसान आंदोलन को मजबूत करने के लिए पप्पू यादव ने सांसदों और मंत्रियों के साथ की बैठक ||GS NEWS

किसानखेत खलिहानDESK 040

दिल्ली 10 जनवरी: दिल्ली में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे किसानों के पक्ष में आज जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में पूर्व एवं वर्तमान सांसदों और मंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक का उद्देश्य किसानों के पक्ष में आम सहमति बनाना था। अपने संबोधन में जाप सुप्रीमो ने कहा की देश के अन्नदाता काले कानून के खिलाफ पूस की रात में सड़क पर हैं। उनकी मौत हो रही हैं। लेकिन सरकार पूंजीपतियों के साथ खड़ी है। पप्पू यादव ने कहा की आज जरूरत है कि सभी राजनेता किसानों के साथ खड़े हो। किसान आंदोलन को अब जनआंदोलन बनाने की जरूरत हैं। यह सभी वर्तमान और पूर्व सांसद की जिम्मेदारी है कि इस […]