Month: January 2021

नवगछिया के अर्जुन कॉलेज आफ फॅार्मेसी में 15 जनवरी तक होगा रजिस्ट्रेशन ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : नवगछिया के रंगरा स्थित अर्जुन कॉलेज आफ फार्मेसी में डिप्लोमा इन फार्मेसी 2019 -2020 सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 15 जनवरी घोषित कर दी गयी है. सरकार के स्वास्थ्य विभाग के परीक्षा नियंत्रक डा मुक्तिनाथ सिंह ने अपने पत्रांक 265 में अर्जुल कॉलेज सहित बिहार के चार फार्मेसी कॉलेजों को पंजीयन प्रक्रिया 15 जनवरी 2020 तक पूरा कर लिये जाने का निर्देश दिया है. डी फॉर्मेसी में रजिस्ट्रेशन के लिए न्यूनतम आर्हता आईएससी में 50 फीसदी अंक है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इसके लिए प्रव्रजन प्रमाण पत्र की मूल प्रति, मैट्रिक का मूल प्रमाण पत्र, अंकपत्र एवं सीएलसी की छायाप्रति आवश्यक रूप से विभाग में जमा किया जाना है. अर्जुन कॉलेज आफ फार्मेसी की अध्यक्ष श्रीमती […]

नवगछिया : अंगिका साहित्य विकास समिति की कार्यकारिणी की विशेष बैठक || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

लिये गए कई निर्णय नवगछिया – अंगिका साहित्य विकास समिति की कार्यकारिणी की विशेष बैठक डॉ रमेश आत्मविश्वास की अध्यक्षता में रविवार को समिति कार्यालय में हुई. जिसमें निम्नलिखित प्रस्ताव पारित हुए जिसमें कोरोना-काल को निर्णय लिया गया कि अंगिका दिवस समारोह का आयोजन अखिल भारतीय अंगिका साहित्य विकास समिति के कार्यालय-परिसर में किया जाय. समारोह में 10 कवि/कवयित्रियों को सम्मानित किया जायेगा. अंगिकाँऽचल पत्रिका का प्रकाशन अंगिका दिवस समारोह – विशेषांक के रूप में किया जायेगा. यह समारोह समिति के संस्थापक डॉ रमेश आत्म- विश्वास के जन्मदिन पर आयोजित किया जाता है. यह समिति का स्थापना दिवस भी है. यह भी निर्णय लिया गया कि पत्रिका के सम्पादक – मण्डल में सक्रिय एवं वैज्ञानिक वर्तनी के प्रशिक्षित साहित्यकारों को […]

नवगछिया : अक्षय तृतीया को मनाया जाएगा परशुराम जयंती || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया- राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ नवगछिया इकाई की बैठक रविवार को जिला अध्यक्ष पंडित ललित झा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें ब्राह्मण सदस्यों को जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान चलाने एवं वेद, शास्त्र आदि का निरंतर अभ्यास सहित कई बातों पर चर्चा हुई. वहीं अक्षय तृतीया को भगवान परशुराम की जयंती संघ द्वारा धूमधाम से मनाए जाने की बात तय हुई. मौके पर प्रशांत झा, सुरेंद्र कुमार मिश्र, नंदलाल तिवारी, मोहन लाल शर्मा, हिमांशु रंजन झा, पंडित सुभाष पांडे, भोला लाल शर्मा, अर्जुन शर्मा, प्रसन्न आचार्य, पवन कुमार आचार्य, शैलेश कुमार झा एवं कौशल किशोर ठाकुर उपस्थित हुए. DESK 04

नवगछिया पुलिस जिला में छापेमारी अभियान में कई धराये GS NEWS

अपराधDESK 040

नवगछिया – परवत्ता पुलिस ने खुशबू देवी हत्याकांड में कटिहार जिले के प्राणपुर निवासी पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. इस्माइलपुर पुलिस ने शराब मामले में लालचंद मंडल और चंदा यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. रंगरा पुलिस ने मुरली गांव से गैर इरादतन हत्या मामले में फरार आरोपी मिथुन कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गोपालपुर थाना पुलिस ने शराब के मामले में कटिहार जिले के जोगबाड़ी थाना निवासी रवि परिहार को गोसांईगांव से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. नकली नोट और धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे परवत्ता थाना क्षेत्र के गोनरचक निवासी सर्वेश मंडल और उसकी पत्नी काजल देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर […]

Noimg

युवा गंगा को स्वच्छ रखने का ले संकल्प ||GS NEWS

UncategorizedगंगाDESK 040

जीबी कॉलेज में टीम का एन सीसी कैडेटों ने किया स्वागत फोटो नवगछिया – गंगा के तटीय क्षेत्र में प्रदूषण, जैव विविधता और तटीय आवादी को मैपिंग करने के लिए सेना के रिटायर्ड अधिकारियों का दल रविवार को जीबी कॉलेज नवगछिया पहुँचा. कॉलेज में एनसीसी के कैडेटों ने एनसीसी पदाशिकारी फिरोज अहमद की अगुवाई में टीम का भव्य स्वागत किया।कैडेटों ने उन्हें सलामी दी. इस मौके पर कॉलेज प्रशाल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. टीम में शामिल इंडियन नेवी के रिटायर्ड ऑफिसर चन्द्र शेखर आजाद ने बताया कि टीम की अगुवाई फाउंडिंग मेम्बर मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेस के रिटायर्ड अधिकारी गोपाल शर्मा कर रहे हैं. टीम में कर्नल मनोज, करनाल हेम लोहमी, कर्नल आरपी पांडेय, गुजरात ले किसान हिरेन […]

नवगछिया में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन, बोले एसपी – जनता की समस्या को जानकर करेंगें सहयोग|| GS NEWS

समस्याDESK 040

नवगछिया के मारवाड़ी विवाह भवन में रविवार को पुलिस पब्लिक के बीच जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में नवगछिया के नए एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीपीओ दिलीप कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर भरत भूषण नवगछिया टाउन थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार, अवर निरीक्षक राजकुमार सिंह शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान नवगछिया नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, वाणिज्य परिषद के सचिव पवन कुमार सर्राफ, अजय रुंगटा, रामकुमार साहू सहित अन्य व्यवसायियों में कार्यक्रम में आए सभी पुलिस पदाधिकारियों का अभिनंदन व स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने क्रमशः शहर की समस्याओं से अवगत कराया. पवन कुमार सर्राफ ने नो एंट्री के कारण शहर में ई रिक्शा के प्रवेश नहीं होने से होने वाली परेशानियों से अवगत कराया. […]

नवगछिया : कृषि कानून पर भाकपा माले ने किया आमसभा || GS NEWS

समस्याDESK 040

नवगछिया – रंगरा प्रखंड स्थित संत विनोबा हाई स्कूल मैदान तीनटंगा दियारा में भाकपा माले के बैनर तले आम सभा आयोजित किया गया.सभा की अध्यक्षता कामरेड महेंद्र मंडल और संचालन भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य रंगरा प्रभारी कामरेड पुरुषोत्तम दास ने संयुक्त रूप से किया. आम सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह तीनों कृषि कानून किसानों कॉरपोरेट घरानों का गुलाम बना देंगे. हमें आज तक एमएसपी नहीं मिला. भाकपा नेताओं ने कहा कि तीसरा कानून जमाखोरी को वेद बनाने का कानून 1955 में बने कानून आवश्यक वस्तु संरक्षण अधिनियम में संशोधन कर इस कानून को पूरी तरह से जमाखोरी के लायक बनाया गया. जब तक किसान विरोधी काला कानून को पूरी तरह से वापस नहीं […]