Month: January 2021

नवगछिया जिप ने किया 200 मास्क व 64 कंबल का वितरण ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: नवगछिया जिला पार्षद नंदनी सरकार ने रविवार को खगड़ा पंचायत के गंगा नदी पार, गोनरचक दियारा व जगतपुर पंचायत के कनकी टोला में गरीब नि:सहाय व दिव्यांगों के बीच 200 मास्क व 64 कंबल का वितरण किया है. जिस दौरान नंदनी सरकार ने बतायी कि- गरीबों की गरीबों की सेवा करना हीं हमारा धर्म व सच्ची समाजसेवा है.इसमें सभी को आगे आना चाहिए. गोनरचक दियारा के ग्रामीणों ने जिप नंदनी सरकार से राशनकार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना व सड़क निर्माण कार्य से जुड़े समस्याओं से भी अवगत करवाया. जिसमें काफी अनियमितता थी. जिप ने संबंधित पदाधिकारियों से मिलकर समाधान की बात कही है. मौके पर भाजपा प्रखंड महामंत्री शुभाशीष कुमार, जदयू नेता प्रशांत कुमार कन्हैया, राजेंद्र मंडल, टुनटुन कुमार, अनुज […]

Noimg

भागलपुर के ततारपुत में छात्र नें जीवन लीला किया समाप्त || GS NEWS

भागलपुरDESK 040

भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र के सराय किला घाट इमामबाड़ा के समीप एक छात्र ने गले में फांसी का फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, मृतक छात्र की पहचान मुंगेर चैनपुरा निवासी 17 वर्षीय अंकित कुमार के रूप में हुई है, जो मुन्ना लॉज में रहकर इंटर की तैयारी कर रहा था, छात्र के द्वारा आत्महत्या किए जाने की जानकारी मिलते ही लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर देखी गई, वही छात्र के द्वारा आत्महत्या की सूचना मिलते ही तातारपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं घटना कि बाबत लॉज में ही दूसरे रूम में रहने वाले अंकित के मौसेरे भाई […]

Noimg

भागलपुर में चल रहा डाक जीवन बीमा का स्पेशल ड्राइव ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

डाक अध्यक्ष पटना के आह्वान पर पूरे सुबह में डाक जीवन बीमा का स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है, जिसको लेकर भागलपुर के प्रधान डाकघर में भागलपुर प्रमंडल के डाक अधीक्षक राम परीखा प्रसाद ने बताया कि महा डाक अधीक्षक पटना के आह्वान पर 4 जनवरी से 12 जनवरी तक डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा का विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इसके तहत डाक कर्मी शहर और ग्रामीण दोनों ही जगहों में लोगों के घर-घर जाकर बीमा करने के लिए उन्हें प्रेरित कर रहे हैं, साथ ही डाक अधीक्षक ने कहा कि डाक विभाग के द्वारा बहुत ही कम प्रीमियम पर लोगों को अच्छी अच्छी पॉलिसी उपलब्ध करा रहा है, यह सरकारी जीवन बीमा है, और […]

Noimg

भागलपुर में छात्र नें जीवन लीला किया समाप्त|||GS NEWA

भागलपुरDESK 040

भागलपुर, अंजनी कुमार कश्यप एंकर – भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र के सराय किला घाट इमामबाड़ा के समीप एक छात्र ने गले में फांसी का फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, मृतक छात्र की पहचान मुंगेर चैनपुरा निवासी 17 वर्षीय अंकित कुमार के रूप में हुई है, जो मुन्ना लॉज में रहकर इंटर की तैयारी कर रहा था, छात्र के द्वारा आत्महत्या किए जाने की जानकारी मिलते ही लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर देखी गई, वही छात्र के द्वारा आत्महत्या की सूचना मिलते ही तातारपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं घटना कि बाबत लॉज में ही दूसरे रूम में […]

Noimg

भागलपुर के ततारपुत में छात्र नें जीवन लीला किया समाप्त||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र के सराय किला घाट इमामबाड़ा के समीप एक छात्र ने गले में फांसी का फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, मृतक छात्र की पहचान मुंगेर चैनपुरा निवासी 17 वर्षीय अंकित कुमार के रूप में हुई है, जो मुन्ना लॉज में रहकर इंटर की तैयारी कर रहा था, छात्र के द्वारा आत्महत्या किए जाने की जानकारी मिलते ही लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर देखी गई, वही छात्र के द्वारा आत्महत्या की सूचना मिलते ही तातारपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं घटना कि बाबत लॉज में ही दूसरे रूम में रहने वाले अंकित के मौसेरे भाई […]

जीएस ढाई अखर प्रतियोगिता में खगड़िया कबेला के कृष्ण प्रथम, पटना के अंबिकानंद द्वितीय एवं नवगछिया के विश्वास तृतीय स्थान पर ||GS NEWS

जीएस प्रतियोगिताDESK 040

लगातार बढ़ते हुए पाठकों के साथ जीएस न्यूज बिहार सहित आस पास राज्यों में तेजी से बढ़ता इंटरनेट न्यूज़ चैनल बन गया हैं । वहीं पाठकों के लिए लगातार विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता हैं । बीते दिसंबर 2020 में जीएस न्यूज़ द्वारा ढाई अखर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । ढाई अखर प्रतियोगिता में 21 दिसंबर 2020 से 30 दिसंबर 2020 तक दिए गए पांच विषयों में से किसी एक विषय पर लिखकर भेजना था । वहीं चयनकर्ता टीम द्वारा जारी परिणाम के बाद प्रतिभागी को उपहार से सम्मानित किया जाना हैं । बताते चलें कि ढाई अखर प्रतियोगिता में सैकड़ों प्रतिभागी शामिल हुए हैं,लेखनी प्राप्त होने के बाद चयनकर्ताओं की टीम द्वारा परिणाम जारी किया […]

बिहपुर : हर हालत होगा ढोढ़ीया दादपुर में कटाव निरोधी कार्य || GS NEWS

कटावनवगछियाDESK 040

मंत्री से मिलकर गांव की समस्या से कराया अवगत खरीक – बिहपुर विधानसभा के विधायक इंजीनियर कुमार शैलेन्द्र ने ग्रामीणों की मांग को देखते हुए ढोढ़ीया दादपुर में कटाव निरोधी कार्य करवाने की पहल करते हुए जल संसाधन विभाग के मंत्री विजय चौधरी से मिलकर कटाव निरोधी कार्य का आदेश देने की मांग की है. मालूम हो कि इन दिनों ढोढ़ीया दादपुर गांव में करीब 200 अति पिछड़ा और महादलित परिवार कटाव के मुहाने पर है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर इस बार कटाव निरोधी कार्य नहीं हुआ तो वह लोग बेघर हो जाएंगे. जबकि नवगछिया जल संसाधन विभाग के तरफ से इस बार ढोढ़ीया दादपुर को बचाने के लिए किसी प्रकार की योजना का प्रस्ताव संबंधित विभाग को […]

बिहार में सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले विधायक से मिल कर दी बधाई ||GS NEWS

कोरोनानवगछियाDESK 040

नवगछिया – बिहार में सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले दीघा (पटना) विधायक डॉ संजीव चौरसिया से मिलकर भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद मंडल ने बधाई दी है. वैक्सीन को तैयार कराने के लिए भारत देश के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी तथा देश के सम्मानित वैज्ञानिकों को संगठन जिला नवगछिया भाजपा के जिला अध्यक्ष विनोद मंडल, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रो भोला कुमर, जिला महामंत्री अरविन्द चौधरी, जिला उपाध्यक्ष महंथ नवल किशोर दास, जिला प्रवक्ता सत्य प्रकाश झा, जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रमोद मंडल, जिला मंत्री मुकेश राणा, आई टी सेल जिला संयोजक सुबोध कुमार सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है. DESK 04

नवगछिया : घर के सामने आकर गाली गलौज करने व फायरिंग करने का आरोप || GS NEWS

अपराधनवगछियाDESK 040

नवगछिया के मनिया मोर निवासी मोहम्मद अहसान ने मो इफ्तेखार आलम, मो जुल्फकार आलम और मो संजर आलम उर्फ संजू के विरूद्ध घर के सामने आकर गाली गलौज करने, घर से निकलने के लिये ललकारने और अवैध हथियार से फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए नवगछिया थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. आवेदन में सूचक ने कहा है कि घटना की सूचना उसने पुलिस को दी थी और पुलिस मौके पर पहुंची थी तो एक खोखा भी बरामद हुआ था. मो एहसान का कहना है कि उससे एक लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी गयी है. नवगछिया पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. DESK 04