Month: January 2021

नवगछिया : खुशबू देवी हत्याकांड गिरफ्तार नामजद दो अभियुक्त || GS NEWS

अपराधनवगछियाDESK 040

नवगछिया : परवत्ता पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी कर हत्याकांड मामले के दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी परबत्ता थाना क्षेत्र के गोनरचक निवासी पंकज मंडल एवं मोहित मंडल है. मालूम हो कि सात अक्टूबर वर्ष 2020 को परबत्ताथाना क्षेत्र के गोनरचक गांव में गुड्डू मंडल की पत्नी खुशबू देवी (31) की हत्या उसके ससुर और देवरों ने कर दी थी. हत्या के बाद महिला का शव उसके फूस के घर में ठाठ से लटका कर हत्यारों ने मामले को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया था. घटना के संदर्भ में मृतिका महिला के भाई सबौर के ममलखा चांयचक निवासी रवि कुमार के बयान के आधार पर मामले की प्रथमिकी दर्ज की थी. जिसमें महिला के […]

नवगछिया शहर के वैशाली हॉटल के पीछे अज्ञात महिला का शव बरामद || GS NEWS

अपराधनवगछियाDESK 020

नवगछिया – नवगछिया शहर के वैशाली होटल के पीछे मछली पट्टी के पास वाले तालाब से एक अज्ञात वृद्धा का शव बरामद हुआ है. पुलिस को आशंका है कि महिला की मृत्यु तालाब में डूबने से हुई होगी और परिधान से महिला भिखारन जैसी लग रही है. मृतक महिला लाल रंग खेसारी लाल रंग का ब्लाउज और लाल और हरे रंग की साड़ी पहनी हुई है. उसके हाथ पर गोदना का निशान है. नवगछिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. वृद्ध महिला की शिनाख्त के लिए पुलिस ने आसपास के थाना में वायरलेस किया है और सोशल मीडिया पर तस्वीर को वायरल भी किया है. जानकारी दी गई है कि महिला […]

गोपालपुर में पीएम सुरक्षित मातृत्त्व योजना के तहत 151 गर्भवती महिलाओं की जांच || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

गोपालपुर – पीएचसी गोपालपुर में शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्त्व योजना के तहत 151गर्भवती महिलाओं की जाँच की गई. जिसमें सैदपुर पंचायत की वीरनगर की नीलम देवी पति मंटू शर्मा में हेमोग्लोबीन की मात्रा सात प्रतिशत से कम पाई गई. मिली जानकारी के अनुसार हेमोग्लोबीन की मात्रा कम मिलने वाली गर्भवती महिलाओं का पुनः फॉलोअप आशा कार्यकर्ता द्वारा करवाया जाता है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार, डा मनीष राज, बीएचएम आतिश कुमार राय, एसटीसी राकेश कुमार, एलटी आशीष चौधरी, एएनएम जूही कुमारी, रिंकू कुमारी, अंजू कुमारी, रुची कुमारी, कंचन कुमारी, सुमित्रा कुमारी, बीमा कुमारी, सुलेखा कुमारी, कुमकुम कुमारी, विभा कुमारी, सबिता कुमारी, कुणाल कुमार,संगीता कुमारी, ईश्वर तांती, रीता सिंहा व बबीता कुमारी आदि की मौजूदगी देखी गई. DESK 04

नवगछिया के भवानीपुर में पटवन करने के क्रम में करंट लगने से किसान की मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिजली समस्याDESK 040

नवगछिया के रंगरा प्रखंड के भवानीपुर थाना गांव निवासी किसान जनार्दन शर्मा(45) की मौत करंट लगने से हो गयी है. परिजनों ने बताया कि किसान जनार्दन शर्मा पटवन करने खेत पर गए थे जहां पैर में बिजली का तार सट जाने से उन्हें बिजली का जोरदार झटका लगा. जिससे वे अचेत हो गए. परिजनों ने आनन फानन में जनार्दन शर्मा को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. किसान की मृत्यु के बाद उसके परिजन गहरे सदमे में है. गांव के लोगों ने परिजनों के लिए सरकार से मुआवजे की मांग की है. DESK 04