Month: January 2021

अतुल्य गंगा परिक्रमा पद यात्रा पहुंचा नारायणपुर ||GS NEWS

बिहारBarun Kumar Babul0

नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट मुंडमाल गंगा परिक्रमा का जत्था गंगा के उत्तरी तट पर अवस्थित नारायणपुर पहुँचा। इस आशय की जानकारी देते हुए कमोडोर चंद्रशेखर आज़ाद नें बताया कि भागीरथ ऋषि के अथक प्रयास से जगत उद्धार हेतु भगवान भोलेनाथ की कृपा से गंगा का आगमन इस धरा धाम पर हुआ जिसे आज लोग अपनी दूषित एवं संकीर्ण मानसिकता के कारण प्रदूषित कर रहे हैं । लोगों में गंगा के महत्व के प्रति जागरूकता लाने के लिए 16 दिसम्बर 2020 को प्रयागराज से पदयात्रा प्रारम्भ की गई है जो गंगा के उत्तरी तट होते हुए गंगासागर तक जाएगी । पुनः गंगासागर से गंगा के दक्षिणी तट होते हुए ऋषिकेश तक जाएगी । इस टोली में 18 पदयात्री सहित […]

नवगछिया : सड़क हादसे में कटिहार के एक युवक की मौत, दो घायल, स्थिति गंभीर, रेफर || GS NEWS

NH 31सड़क दुर्घटनाDESK 040

एक ही बाइक पर सवार थे तीनों युवक, बाइक से गिरकर तीनों हुए गंभीर रूप से घायल नवगछिया राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर हुई घटना नवगछिया राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर देर शाम हुए सड़क हादसे में कटिहार जिले के एक युवक की मौत हो गयी है तो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई थी. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया है. मृतक की पहचान कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र के कमला कहनी देवीपुर काठी निवासी बिलटू सहनी के 24 वर्षीय पुत्र कैलाश कुमार के रूप में की गयी है. जबकि घायल कटिहार […]

ब्रेकिंग अपडेट : कोरोना से हाई स्कूल के शिक्षक की मौत, टीचर्स ने की स्कूल बंद करने की मांग ||GS NEWS

कोरोनाबिहारDESK 040

बिहार में कोरोना से मौत का सिलसिला जारी है. ताजा मामला बेगूसराय का है जहां के एक शिक्षक की कोरोना से मौत हो गई. शिक्षक कोरोना पीड़ित होने के बाद पटना के एक निजी नर्सिंग होम में इलाजरत थे जहां उनकी मौत हो गई. मृतक शिक्षक का नाम प्रभात कुमार शर्मा है जो बीपी हाई स्कूल के शिक्षक थे. वो 10 दिनों पहले कोरोना से ग्रसित हुए थे. शिक्षक की मौत के बाद शिक्षक संघ के नेता राजू सिंह ने डीईओ से मांग की है कि स्कूल को सैनिटाइज करके बन्द किया जाए साथ ही सभी शिक्षकों की भी कोरोना जांच हो. DESK 04

Pizza से लेकर Vaccine तक की डिलीवरी होगी ड्रोन से, Swiggy समेत अब तक 20 कंपनियों को मिली प्रयोग की इजाजत ||GS NEWS

कोरोनाभारतसमस्याDESK 040

नई दिल्ली. वह दिन दूर नहीं जब जरूरी सामानों को ड्रोन के जरिये मीलों दूर तक पहुंचाया जा सकेगा. हो सकता है आने वाले दिनों में पिज्जा (Pizza) से लेकर वैक्सीन (Vaccine) तक की डिलीवरी ड्रोन से हो. बता दें कि नागरिक विमानन मंत्रालय ने 7 और कंपनियों को ड्रोन की लंबी अवधि की उड़ानों के प्रयोग करने की इजाजत दे दी है, जिसमें फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy भी शामिल है. स्विगी, Skylark के साथ मिलकर इस पर प्रयोग कर रही है. इस सुविधा के शुरू होने से समय की बचत होगी और लोगों को सुविधा भी मिलेगी. मारूत ड्रोनटेक मेडिकल सप्लाई पर कर रही काम मारूत ड्रोनटेक को BVLOS की इजाजत मिली है, ये तेलंगाना सरकार के साथ मेडिकल […]

बोले नवगछिया एसपी : अपराध पर रोकथाम के लिए पुन:गली -मुहल्लों में होगा रात्रि में पहरा ||GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

नवगछिया : अपराध पर काबू पाने के लिये पुनः पुलिस जिला नवगछिया में गली -मुहल्लों में रात्रि में चौकीदारों व स्वयंसेवकों से पहरा की व्यवस्था की जायेगी. नवगछिया एसपी सुशान्त कुमार सरोज ने बताया कि नवगछिया टाउन थाना क्षेत्र में इस व्यवस्था के तहत रात्रि में गली -मुहल्लों में पहरा पुलिस द्वारा किया जा रहा है .जिसके परिणाम अच्छे दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि सभी थाना क्षेत्र में पुनः इस व्यवस्था को प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था में हरेक मुहल्ले से दो नागरिकों व एक पुलिस के जवान या चौकीदार को लगाया जायेगा तथा हरेक टीम को एक -एक सीटी व टार्च दिया जायेगा. ताकि रात्रि में पहरा देते समय सीटी […]

इस्माइलपुर अंचल में हथियार लेकर आ धमका अपराधी, दहशत में हैं कर्मी

अपराधनवगछियाDESK 040

नवगछिया – शुक्रवार को दोपहर बाद इस्माइलपुर अंचल कार्यालय में इलाके का एक शातिर अपराधी हथियार लेकर आ धमका. वह करीब एक घंटे तक कार्यालय के कर्मियों को डराता और धमकाता रहा. इस दौरान कर्मियों ने खुद को कमरे में बंद कर किया. जब वह अपराधी गया तो तब जा कर कर्मियों ने दरवाजा खोला और वहां से भाग कर देर शाम सभी कर्मी नवगछिया अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. यहां पर सभी कर्मियों ने अपनी आपबीती को अनुमंडलकर्मियों के समक्ष रखा. जानकारी मिली है कि इस्माइलपुर के सीओ फिलहाल छुट्टी पर हैं. जिस वक्त वह अपराधी आया उस वक्त अंचल में सिर्फ पांच कर्मी ही मौजूद थे. आस पास के लोगों ने भी इस घटना को अपनी आंखों से देखा है. […]

GS NEWS के मुख्य संपादक की कलम से : किसी ने सही कहा था, कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं

UncategorizedBarun Kumar Babul0

ऋषव मिश्रा कृष्णा, मुख्य संपादक , जीएस न्यूज़ करीब 10 वर्ष से फरार था कुख्यात शबनम यादव नवगछिया, शबनम उर्फ शबना यादव के बारे में दियारा इलाके में लोग कहने लगे थे, शबनम व्यवस्था से उपर है. पुलिस कानून शबनम के लिए कुछ नहीं है. शायद नवगछिया जिला पुलिस के फरार कुख्यातों की सूची में लंबे समय तक रहने वाले अपराधी का नाम शबमन यादव है. अभी तक पुलिस रिर्पोट खंगालने के बाद पता चला है कि शबनम लगभग दस वर्षों से फरार चल रहा था. ऐसा नहीं कि शबनम चुप चाप बैठा था, फरार रहने के दौरान वह एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहा था. पुलिस भी चुप चाप नहीं बैठी थी, पुलिस अपराधी शबमन यादव […]

गरैया बहियार में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, इनामी बदमाश शबना यादव सहित तीन गिरफ्तार, अवैध हथियारों के साथ नकदी भी बरामद ||GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

नवगछिया : भवानीपुर ओपी थाना क्षेत्र के गरैया बहियार में पुलिस और अपराधियों के बीच हुए मुठभेड़ पुलिस ने बिना किसी क्षति के कोसी दियारा के कुख्यात इनामी बदमाश नारायणपुर भवानीपुर निवासी शबनम यादव समेत अन्य दो अपराधियों को धर दबोचा है. मालूम हो कि शबनम यादव पर जिला पुलिस ने 25 हजार का इनाम धोषित कर रखा था. गिरफ्तार किये गये अपराधियों में खगड़िया जिले के बेलदौर निवासी श्रवण यादव और शेरबासा निवासी वकील यादव शामिल है. जानकारी मिली है कि मुठभेड़ में पुलिस की टीम अपराधियों में भारी पड़ गयी तो अपराधी जान बचा कर भागने गले. इसी क्रम में पुलिस को शबनम यादव सहित तीन अपराधियों को धर दबोचने सफलता मिली है. मालूम हो कि शबनम यादव […]

नवगछिया के जहांगीरपुर वैसी गांव में लगी आग, 13 घर जल कर राख ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

विलंब से खराब मशीन ले कर पहुंचा फायरब्रिगेड, लिहाजा कुछ भी बचाया न जा सका रंगरा : रंगरा के जहांगीरपुर वैसी गांव में बिजली के शार्ट सर्किट से चिनगारी भड़कने से 13 घर जल कर पूरी तरह से राख हो गये हैं. आगलगी की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम करीब एक घंटे बाद मौके पर खराब मशीन ले कर पहुंची थी. जब तक में मशीन ठीक होता तबतक 13 घर पूरी तरह से जल कर राख हो गये थे. आग लगी में जहांगीरपुर वैसी के मो फोदी, मो बेचू, मो मोतालिब, मो कबीर, मो सलीम, मो रहीस, मो अब्बास, मो नाजिर, मो ओजिर, मो अंसार, मो साबिर, मो अहसान, मो मुस्ताब, मो कुददीस के घर पूरी तरह से जल […]

नवगछिया : मंदरौनी में आयोजित मोतियाबिंद शिविर में 200 लोगों की हुई जांच || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

रंगरा : रंगरा चौक प्रखंड के मंदरौनी गांव के राष्ट्रीय राजमार्ग बजरंगबली मंदिर के पास श्री शिव शक्ति योग पीठ के तत्वावधान में और बाबा आगमानंद के निर्देशन में मोतियाबिंद शिविर का अयोजन किया गया. जानकारी मिली है कि शिवर में कुल 200 लोगों के आंखों की जांच की गयी जिसमें 80 लोग मोतियाबिंद से पीड़ित मिले. निर्णय लिया गया है कि शुक्रवार को भागलपुर स्थित कौशल्या आई रिसर्च सेंटर में किया जायेगा. शिविर का उद्घाटन शिव शक्ति योग पीठ के परमानंद भारती, माधवानंद जी, रंगरा पीएचसी के प्रभारी डा रंजन कुमार और मंदरौनी के मुखिया अजीत कुमार सिंह उर्फ मुन्ना ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. शिविर में रोगियों के आंखों की जांच डा वीके मिश्र ने […]