Month: January 2021

बोले विधायक गोपाल मंडल : आखरी सांस तक नीतीश कुमार के साथ हूं, तोड़ मरोड़ कर वायरल किया गया है वीडियो

गोपालपुरनवगछियाDESK 040

गोपालपुर के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने प्रेस कांफ्रेंस से संदर्भित वायरल हुआ वीडियो का खंडन किया है। उन्होंने ने छह माह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हटेंगे और तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेंगे इस बात इंकार करते हुए कहा है कि वे हमेशा से नीतीश कुमार के साथ है आखिरी सांस तक भी उन्हीं के साथ रहेंगे। अपना एक वीडियो जारी करते हुए विधायक ने कहा कि मीडिया में मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। मैंने कहा था कि जिस समय राजद को बढ़त दिखाया जा रहा था उनके समर्थक रायफल-बंदूक निकाल कर फिर से वर्चस्व और गुंडागर्दी के बारे में सोच रहे थे किन्तु बिहार की जनता ने एनडीए को जनादेश दिया है। […]

नवगछिया में बोले सुरेश भगत – बनिया एवं भूमिहार से सार्वजनिक माफी मांगे विधायक ||GS NEWS

नवगछियाराजनीतिDESK 040

नवगछिया : संपूर्ण वैश्य महासभा के प्रदेश संरक्षक सुरेश भगत ने गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल के द्वारा बनिया एवं भूमिहार समाज पर की गई की गई गलत भाषा के प्रयोग पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की अन्यथा संपूर्ण वैश्य महासभा विधायक के खिलाफ आंदोलन के लिए मजबूर होगी। जिस जाति के बल पर गोपाल मंडल बार बार विधायक बनते हैं उसी जाति को गाली देने का भी काम करते हैं। बनिया अगर हाथ में डंडी उठाना जानती है तो राइफल भी चलाना जानती है। मैं दावे के साथ कह सकता हूं अगर पूरे विधानसभा के अंदर किसी भी बनिया एवं भूमिहार समाज को छूने का काम किया गया। सुरेश भगत पहला आदमी होगा जो […]

Noimg

शबनम यादव का आपराधिक इतिहास

UncategorizedDESK 040

नवगछिया पुलिस ने शबनम यादव के आपराधिक इतिहास को खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मालूम हो कि अब तक नवगछिया पुलिस जिले में शबनम के विरूद्ध कुल 13 मामले दर्ज हैं. जानकारी मिली है कि मधेपुरा और खगड़िया जिले के कुछ थानों में भी शबमन के विरूद्ध आपराधिक मामले दर्ज हैं. नवगछिया पुलिस शबमन के विरूद्ध आपराधिक रिकार्ड को जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है. भवानीपुर नारायणपुर ओपी – 03 जुलाई 2004 – हत्याभवानीपुर नारायणपुर ओपी – 15 सितंबर 2006 – रंगदारीभवानीपुर नारायणपुर ओपी – 02 दिसंबर 2006 – आर्म्स एक्टभवानीपुर नारायणपुर ओपी – 08 फरवरी 2007 – रंगदारी लेने के लिए हत्या का प्रयासभवानीपुर नारायणपुर ओपी – 30 अप्रैल 2007 – रंगदारी वसूलीभवानीपुर नारायणपुर ओपी – […]

नवगछिया के मकंदपुर चौक से कुर्सेला पुल तक करीब तीन घंटे तक लगा रहा भीषण जाम || GS NEWS

NH 31What मौसमDESK 040

जाम का कारण घना कोहरा और राजमार्ग पर वाहनों की टक्कर नवगछिया : रंगरा राष्ट्रीय राजमार्ग चौक पर एक टेंक लॉरी और एक ट्रक के बीच टक्कर हो जाने और घरे कोहरे के कारण करीब तीन घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पूरी तरह से जाम के जद में था. इस दौरान देखते ही देखते मकंदपुर चौक से कुर्सेला पुल तक ट्रकों की लंबी कतार लग गयी. इस दौरान वाहन चालकों और सवारी वाहनों पर बैठे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. रंगरा चौक पर जाम का हटाने का प्रयास करते पुलिस कर्मियों को देखा गया तो 15 किलोमीटर के क्षेत्र में कहीं भी पुलिस की उपस्थिति नहीं दिखी. जिसके कारण बसों में घंटों से जाम में फंसे लोग […]

200 रुपये लेकर पुलिस पदाधिकारी ने दिया सिर्फ 50 की रसीद

chaukidarअपराधDESK 040

नवगछिया – खगड़िया जिले के परवत्ता थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव निवासी नकीर आलम ने इस्माइलपुर थाने में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी अनिल यादव पर वाहन और मास्क जांच के नाम पर ₹200 लेकर सिर्फ ₹50 वसूली कर 50 रुपये की रसीद देने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से की है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है. नकीर का कहना है कि वे पूर्वी भिट्ठा में अपने संबंधी के यहां आए थे. चांदनी चौक के पास पुलिस पदाधिकारी उसके साथ उपरोक्त आपत्तिजनक व्यवहार किया. DESK 04

कोसी दियारा में आतंक का नाम था शबनम, लेवी से लेता था कलाई की मलाई ||GS NEWS

अपराधनवगछियाBarun Kumar Babul0

जलकर की मछली से होती थी काली कमाईघुड़सवार गिरोह का है है सरगना नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट नारायणपुर : शबनम उर्फ सवना कोसी दियारा का आतंक था।इसके नाम से किसान डरता था। सवना घुड़सवार गिरोह का सरगना है।इसका कोसी दियारा में हुकूमत चलता है।करीब पाँच सौ बीघा जमीन पर अवैध कब्जा है। इस जमीन से काला सोना कलाई उपजा कर अपनी हुकूमत चलाया करता था। जो किसान अपनी जमीन पर कब्जा करने जाता था उसे बैरंग वापस लौटना होता था।यानि कोसी से बाहर निकलने वाली जमीन पर केवल सवना का राज था। किसानों की खेत औऱ जलकर की कमाई से अकूत संपत्ति जमा कर लिया था।पुलिस की दबिश बढ़ने पर इसने कोसी दियारा के बरी खाल गाँव में […]

नारायणपुर : कोसी दियारा का कुख्यात अपराधी शबनम यादव को एसटीएफ ऩे दो गुर्गों व भारी मात्रा में हथियार के साथ दबोचा || GS NEWS

कटावकोसीDESK 040

नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट पुलिस जिला नवगछिया में दियारा का आतंक और 25 हजार के इनामी अपराधी शबनम यादव को उसके दो सहयोगियों और बड़ी मात्रा में हथियार के साथ एसटीएफ और नवगछिया पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में धर दबोचा गया । नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात शबनम यादव के अपने गुर्गों के साथ बिहपुर के गरैया दियारा मे छुपे होने की सूचना मिली । जिसके बाद एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के सहयोग से पूरे दियारा क्षेत्र की घेराबंदी कर कुख्यात को धर दबोचा गया . उन्होंने बताया कि इस दौरान उसके दो सहयोगी अपराधी वकील यादव और श्रवण यादव को भी गिरफ्तार किया गया है।एसपी ने […]

नवगछिया के खरीक में पुलिस ने सड़क किनारे खड़े युवक के सर पर डंडे से किया प्रहार,मायागंज रेफ़र ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के खरीक थाना में अज्ञात पुलिस के विरुद्ध जान मारने का प्रयास मामले में प्राथमिकी दर्जखरीक प्रतिनिधि पुलिस का आम लोगों के साथ अमानवीय व्यवहार और लोगों पर लगातार हो रहे बर्बर हमले थमने का नाम नहीं ले रहा है. थाना क्षेत्र के खरीक बाजार पुरानी पोस्ट ऑफिस के समीप सड़क किनारे जरूरी काम से मोटरसाइकिल लगाकर खड़े युवक तेलगी निवासी रामानंद सिंह के पुत्र सज्जन कुमार उम्र 35 वर्ष को अज्ञात पुलिस वाहन पर सवार पुलिसकर्मी ने गाड़ी से उतरकर यह कहते हुए डंडा बरसाना शुरू कर दिया कि यह सड़क तुम्हारे बाप का है जो तुम गाड़ी सड़क के बगल में लगा कर खड़े हो जब तक युवक ने अपनी बात पुलिस को बताता अब तक पुलिस […]