Month: January 2021

नवगछिया एसडीओ ने सीओ व थानाध्यक्ष के साथ की बैठक, दिए निर्देश || GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में गुरुवार को एसडीओ अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में एसडीपीओ दिलीप कुमार सहित सभी अंचल अधिकारी वह थानाध्यक्ष शामिल हुए. बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने जमीन विवाद के मामला में अंचल वार समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए. एसडीओ ने कहा कि सभी अंचल अधिकारी थानाध्यक्ष के साथ समन्वय स्थापित कर भूमि विवाद के मामलों का निष्पादन करेंगे. भूमि विवाद के मामलों के निष्पादन में अंचल अधिकारी स्थल का निरीक्षण कर विवाद का निपटारा करेंगे जो जटिल विवाद है उसे अवगत कराएंगे. इस दौरान एसडीओ ने सभी थाना में भूमि विवाद के आए मामलों की जानकारी ली एवं कितने मामलों को निष्पादित किया गया इसकी भी जानकारी ली. अनुमंडल […]

ढोलबज्जा : कदवा व ढोलबज्जा पुलिस ने तीन अलग-अलग जगहों पर चार शराबियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल || GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: बुधवार की देर रात कदवा ओपी थाना पुलिस साथ एएसआई दयानंद सिंह व संजय कुमार ने तीन शराबियों को नशे की हालत में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि- मिलन चौक समीप गिरफ्तार किए गए दो युवक साहू परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत जपतेली गांव निवासी सुबोध राय के बेटे अभिमन्यु कुमार व देवनंदन राय के बेटे रूपेश कुमार हैं. वहीं थाना क्षेत्र अंतर्गत ठाकुर जी कचहरी टोला निवासी सुरेश सिंह के बेटे निवास सिंह को भी बालू घाट समीप गिरफ्तार किया गया है. उधर ढोलबज्जा पुलिस के साथ थानाध्यक्ष लक्ष्मण राम ने भी बुधवार की देर रात पंचायत भवन चौक समीप, मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत धनेशपुर गांव निवासी […]

नवगछिया : जिले के 242 पंचायतों में करीब 500 प्रेरक को हटाए जाने पर हुए बेरोजगार || GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

38 महीने का बकाया मानदेय भुगतान कर, रोजगार से जोड़ने की मांग को लेकर संघ ने मुख्यमंत्री को दिया आवेदन ढोलबज्जा : साक्षर भारत मिशन के तहत, संविदा के आधार पर कार्यरत जिले भर में 242 पंचायतो के करीब 500 प्रेरक व समन्वयकों को 38 महीने का बिना मानदेय भुगतान के हीं हटा दिए जाने पर वह बेरोजगार हो गए हैं. साक्षर भारत मिशन जिला प्रेरक व समन्वयक संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद व शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी को लिखित आवेदन देते हुए सभी प्रेरक व समन्वयकों को बकाया राशि का भुगतान कर पुनः रोजगार से जोड़ने की मांग किया है. मांग पत्र में कहा है कि- केंद्र प्रायोजित साक्षर […]

नवगछिया : इस्माइलपुर के वरीय प्रभारी डिप्टी कलेक्टर मनीष कुमार ने गुरुवार को इस्माइलपुर प्रखंड मुख्यालय का निरीक्षण ||GS NEWS

गोपालपुरदीपावली 2020Barun Kumar Babul0

नवगछिया – इस्माइलपुर के वरीय प्रभारी डिप्टी कलेक्टर मनीष कुमार ने गुरुवार को इस्माइलपुर प्रखंड मुख्यालय का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने पूर्वी भिट्ठा स्थित सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण किया. उन्होंने अंचल और प्रखंड मुख्यालय के निरीक्षण के क्रम में इंदिरा गांधी पेंशन योजना और दूसरे सामाजिक सुरक्षा योजना के लंबित भुगतान को तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया तो दूसरी तरफ कैश बुक को अद्यतन करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने प्रखंड और अंचल के पदाधिकारियों को पांच सामुदायिक शौचालय को 5 दिनों के अंदर लोकार्पित करने का निर्देश दिया. पंचायत सरकार भवन के लिए उन्होंने मनरेगा की टीम को जांच कर तुरंत रिपोर्ट देने को कहा है. इस क्रम में इस्माइलपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी समेत […]

बिहपुर विधायक ने उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय दादपुर का किया निरीक्षण, व्यापक पैमाने पर अनियमितता उजागर || GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

विधायक ने कहा शैक्षणिक संस्थान में मनमानी नहीं चलेगी खरीक प्रतिनिधि – बिहपुर विधानसभा के विधायक इंजीनियर कुमार शैलेन्द्र में गुरुवार को उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय दादपुर का निरीक्षण किया. इस क्रम में व्यापक पैमाने पर अनियमितता का मामला उजागर हुआ है. बिहपुर विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में 116 छात्राएं और 94 छात्र नामांकित है लेकिन 2:00 बजे दिन में विद्यालय में केवल 4 छात्राएं ही मौजूद थी. विद्यालय में शौचालय तो है लेकिन वह चालू अवस्था में नहीं था. दूसरी तरफ विद्यालय में महज 107 छात्राओं के बैठने के लिए ही बेंच डेक्स उपलब्ध था जो बेहद गंदा और बैठने के लायक नहीं था. क्लास रूम में सभी खिड़कियों का शीशा टूटा हुआ था. विद्यालय में […]

नवगछिया : संजीव सिंह ने एसपी से की सुरक्षा की मांग ||GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

नवगछिया : राष्ट्रीय जन जन के पार्टी के प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबों सिंह ने गोपालपुर विधान सभा के विधायक गोपाल मंडल से जान माल की सुरक्षा के लिए एसपी को आवेदन देकर गुहार लगाया हैं. उन्होंने नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, नवगछिया थानाध्यक्ष को भी आवेदन दिया हैं. दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि मैं विधान सभा चुनाव में राजपा प्रत्याशी के रूप में गोपालपुर विधान सभा से विधायक प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा हूं. मेरे विरूद्ध यहां के वर्तमान विधायक गोपाल मंडल भी प्रत्याशी थे. चुनाव जीतने के पश्चात विधायक खुले मंच से मेरा नाम लेकर धमकी भरे लहजे में बयान दे रहे हैं. जिसका प्रमाण वायरल आडियो टेप हैं. मेरे साथ कभी […]

नारायणपुर : भवानीपुर पंचायत में ग्राम विकास शिविर,नगरपारा उत्तर में ग्राम सभा हुआ || GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

राजेश भारती की कलम से नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर पंचायत में ग्राम विकास शिविर आयोजित किया गया।शिविर में मुखिया सुनील पासवान, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सुभाष कुमार तकनीकी सहायक मनीष कुमार सहित वार्ड सदस्य और ग्रामीण उपस्थित थे। शिविर में ग्रामीणों ने शिकायत किया कि वार्ड संख्या पांच में नल जल योजना का काम अधूरा है। गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया है। वार्ड 4 में भी यही हाल है। उप स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर में डॉक्टर एएनएम की नियुक्ति के लिए लोगों ने मांग किया। वार्ड 1 में नाला निर्माण का प्रस्ताव रखा गया।अर्जुन मंडल ने बताया कि निजी जमीन में पशु शेड बनाया गया है। कैलाश मंडल ने कहा कि मुझे आवास योजना और शौचालय का लाभ नहीं मिला है। […]