Month: January 2021

नारायणपुर : इंस्पायर अवार्ड में चयनित छात्रा स्कूल द्वारा पुरुस्कृत || GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

राजेश भारती की कलम से नारायणपुर प्रखंड के ललित नारायण मिश्र बालिका इंटर स्कूल भ्रमरपुर में भारत सरकार के साइंस एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत चयनित छात्रा भानुमति कुमारी का चयन हुआ है।विद्यालय प्रभारी प्राचार्य डॉ कुमार चंदन ने भानुमति को प्रोत्साहित करते हुए विद्यालय परिवार की तरफ से स्केल बॉक्स, कलम देकर सम्मानित किया और आगे की उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ चंदन ने बताया कि यह योजना स्कूली बच्चों में सृजनशीलता और रचनात्मक सोच की संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ साथ विज्ञान के माध्यम से सामाजिक जरूरतों को पूरा करने की दिशा में एक पहल है। यह प्रतियोगिता वर्ग 6 से 10 तक के बच्चों के लिए होता है। इसके लिए जिला […]

मुक्ति सिंह ने जिलाध्यक्ष पर लगाए कई संगीन आरोप || GS NEWS

राजनीतिDESK 020

नवगछिया : रंगरा मंडल के पूर्व अध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह ने भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल पर कई संगीन आरोप लगाए हैं. मुक्तिनाथ सिंह ने कहा कि जब बिहपुर और गोपालपुर विधायक की बातचीत हो रही थी उस समय भाजपा के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल गोपालपुर विधायक के साथ थे. जब विधायक अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे थे तो उस समय जिलाध्यक्ष को उन्हें रोकना था. मुक्तिनाथ सिंह ने कहा कि जिला अध्यक्ष को पूर्व में पार्टी से निष्कासित किया गया था. लेकिन उन्हें फिर से जिला अध्यक्ष की कुर्सी दी गई तो उन्होंने भाजपा को ही तोड़ने का काम शुरू कर दिया. हर जगह संगठन में उन्होंने कार्यकर्ताओं को भाजपा से तोड़ने का ही काम किया है. […]

भाजपा नेताओं ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, विधायक के साथ-साथ भाजपा जिलाध्यक्ष को भी निशाने पर लिया || GS NEWS

राजनीतिDESK 020

नवगछिया – बुधवार को नवगछिया कचहरी में भाजपा नेताओं के एक दल ने रंगरा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह के नेतृत्व में एक प्रेस वार्ता कर बिहपुर और गोपालपुर के विधायक के बीच हुई बातचीत के ऑडियो टेप पर अपनी प्रतिक्रिया दी. पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव ने कहा कि जिस जाति वर्ग को गोपालपुर विधायक गाली दे रहे हैं उसी जाति वर्ग ने उन्हें विधायक बनाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि वे पूरे मामले से प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराएंगे. भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने कहा कि वह गोपालपुर विधायक के वक्तव्य की निंदा करते हैं तो भाजपा के जिला अध्यक्ष के वक्तव्य की घोर निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष […]

गोपालपुर : इस्माइलपुर में नहीं खुलते हैं मनरेगा, कृषि व सीडीपीओ कार्यालय || GS NEWS

समस्याDESK 020

गोपालपुर – हाल बेहाल है इस्माइलपुर में सरकारी कार्यालयों का. अधिकांश प्रखंडस्तरीय कार्यालयों में हमेशा लटके रहते हैं ताले. इस्माइलपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कृषि कार्यालय, मनरेगा व सीडीपीओ कार्यालय के नहीं खुलने से सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजनाएं इस्माइलपुर में धरातल पर नहीं उतर पाती हैं. बीएओ मो सलीम ने बताया कि सरकारी कार्य के कारण मैं मुख्यालय आते जाते रहता हूँ. परन्तु कार्यालय क्यों नहीं खुलता है. इसकी जानकारी कर्मियों से ली जाएगी. मनरेगा पीओ का पद प्रभार में रहने के कारण कर्मी कब आते हैं और जाते हैं पता ही नहीं चलता है .इसी तरह सीडीपीओ का पद भी प्रभार में रहने के कारण स्थिति मनरेगा कार्यालय जैसा ही है. बीडीओ अनिल कुमार ने बताया कि इन कार्यालयों […]

नवगछिया : एसपी ने अपने पहले अपराध गोष्ठी में दिए आवश्यक निर्देश || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया – नवगछिया के नए एसपी सुशांत सिंह सरोज ने अपने पहले अपराध गोष्ठी में थानाध्यक्षों का स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय के कई फायदे होते हैं. इसलिए हमेशा पब्लिक के साथ दोस्ताना व्यवहार रखें. एसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी आवेदन आपके पास आता है आप उसे एक सप्ताह के अंदर जांच कर लें जो भी बात सामने आए उसे वादी और प्रतिवादी दोनों को उपलब्ध कराएं. ताकि दोनों या देख कर संतुष्ट हो जाए कि पुलिस ने किस प्रकार जांच किया है. एसपी ने कहा कि जो भी थाने पर फरियाद लेकर आते हैं उनके साथ पुलिसकर्मी इज्जत से पेश आएं और जो भी उनकी शिकायत […]