Month: January 2021

नारायणपुर अंचल परिसर में पुनर्वास के लिये विस्थापितों ने धरना दिया || GS NEWS

बिहारसमस्यासरकारी योजनाBarun Kumar Babul0

राजेश भारती की कलम से नारायणपुर अंचल परिसर में दलित पौनिया शोषण मुक्ति मोर्चा और विस्थापित संघर्ष मोर्चा नारायणपुर के संयुक्त तत्वाधान में सन 1976 में गंगा के कटाव से विस्थापित हुए लोगों ने पुनर्वास की मांग के लिए एक दिवसीय धरना दिया। इस धरना का नेतृत्व मोर्चा के भागलपुर जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह पर्चाधारी, मो शमशाद अली, गणेश जुल्म खिलाफी,जेपी दास,उमेश शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। धरना में विस्थापितों ने कहा कि 1976 से गंगा कटाव के बाद हम लोग भारत सरकार बिहार सरकार की जमीन पर या गंगा के बांध पर,14 नंबर सड़क किनारे जैसे-तैसे गुजर-बसर कर रहे हैं। लेकिन अभी तक पुनर्वास के लिए जमीन मुहैया नहीं कराया गया है। महेंद्र सिंह पर्चाधारी और मो शमशाद […]

जीएस ढाई अखर प्रतियोगिता में सैकड़ों प्रतिभागी हुए सम्मिलित 10 जनवरी को आएगा परिणाम || GS NEWS

जीएस प्रतियोगिताDESK 020

नवगछिया : लगातार बढ़ते हुए पाठकों के साथ जीएस न्यूज बिहार सहित आस पास राज्यों में तेजी से बढ़ता इंटरनेट न्यूज़ चैनल बन गया हैं । वहीं पाठकों के लिए लगातार विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता हैं । वहीं बीते दिसंबर में जीएस न्यूज़ द्वारा ढाई अखर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । ढाई अखर प्रतियोगिता में 21 दिसंबर 2020 से 30 दिसंबर 2020 तक दिए गए पांच विषयों में से किसी एक विषय पर लिखकर भेजना था । वहीं चयनकर्ता टीम द्वारा जारी परिणाम के बाद उन्हें उपहार से सम्मानित किया जाएगा । बताते चलें कि ढाई अखर प्रतियोगिता में सैकड़ों प्रतिभागी शामिल हुए ,लेखनी प्राप्त होने के बाद चयनकर्ताओं की टीम द्वारा परिणाम हेतु कार्य […]

नवगछिया एसपी ने बाजार में किया भ्रमण, जाम की स्थिति का लिया जायजा || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया – नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने सोमवार को देर शाम नवगछिया शहर के बाजार का भ्रमण किया और जाम की स्थिति का जायजा लिया. तब तक की व्यवस्था से अवगत होने के बाद नवगछिया एसपी ने कहा कि शहर में एक जनवरी से नो एंट्री का नया नियम लागू किया गया है जो कारगर लग रहा हैहै ऐसी स्थिति में पुलिस द्वारा तीनों प्रवेश स्थानों नवगछिया स्टेशन, नवगछिया गौशाला और मक्खातकिया पर सख्त व्यवस्था की जाएगी. अनाधिकृत रूप से एक भी वाहन को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बाजार में लगने वाले जाम की समस्या का निदान आम लोगों के सहयोग के बिना संभव नहीं है. ऐसी स्थिति में जाम न लगे इसके लिए […]

तीन सूत्र के साथ नवगछिया में पुलिसिंग करेंगे नए एसपी || GS NEWS

गोपालपुर विधानसभा चुनाव 2020नवगछियाDESK 020

नवगछिया – नवगछिया के एसपी सुशांत सिंह सरोज ने सोमवार को नवगछिया पुलिस मुख्यालय में अपने पद भार को संभाल लिया है. नवगछिया पहुंचते ही एसपी को पुलिस कर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया और इसके बाद एसपी ने तुरंत जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर ताजा हालात की जानकारी ली. मीडिया कर्मियों से बात करते हुए एसपी सुशांत सिंह सरोज ने कहा कि वे नवगछिया में तीन सूत्र के आधार पर पुलिसिंग करेंगे और इसी आधार पर अपराध और अपराधियों पर नकेल कसेंगे. एसपी नवगछिया ने बताया कि उनके तीन सूत्रों में पहला सूत्र अपराध नियंत्रण दूसरा सूत्र विधि व्यवस्था की बेहतरी और तीसरा सूत्र आम लोगों के साथ पुलिस का दोस्ताना व्यवहार है. गंगा कोसी दियारा […]

विद्यालय में प्रथम दिन छात्रों की उपस्थिति रही कम || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया : कोविड-19 को देखते हुए राज्य सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए नवगछिया के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय में कक्षा ने से लेकर कक्षा 12 तक के छात्रों की कक्षा सोमवार से आरंभ हो गई. प्रथम दिन विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति काफी कम रही है. नवगछिया इंटर स्तरीय विद्यालय में सिर्फ नोवामी कक्षा के ही छात्र छात्राएं विद्यालय 125 छात्र उपस्थित हुए थे. जबकि 266 छात्र अनुपस्थित थे. दशवी, ग्यारवीं एवं बारहवीं में एक छात्र उपस्थित नहीं थी. उपस्थित सभी छात्र माक्स पहन कर ही विद्यालय आए हुए थे. बाल भारती विद्यालय के वर्ग नवम एवं वर्ग दशम के छात्र छात्राओं के लिए खोला गया. विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह एवं प्रशासक […]

नवगछिया : अर्जुन कॉलेज आफ एजुकेशन में नए सत्र डिप्लोमा के लिये नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नवगछिया – कोविड – 19 की वजह से बीएसईबी द्वारा प्रस्तावित डीईएलईडी कैट रद होने के पश्चात नवगछिया के रंगरा स्थित अर्जुन कॉलेज ऑफ एजुकेशन में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जानकारी देते हुए संस्थान की अध्यक्ष नीलम देवी ने एक प्रेस नोट देकर बताया कि महाविद्यालय प्रबंधन ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी महाविद्यालय में 13 जनवरी तक आवेदन दे सकते हैं. मेधा सूची का प्रकाशन महाविद्यालय के सूचना पट्ट पर 15 जनवरी को किया जाएगा. इसके बाद प्रथम काउंसलिंग एवं नामांकन 17 जनवरी से शुरू हो जाएगा. इच्छुक व्यक्ति की अहर्ता न्यूनतम इंटर या समकक्ष में 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है. इसके अलावा एससी/एसटी/पीएच के लिये पांच फीसदी छूट देने का प्रवधान किया गया है. […]

नवगछिया के पकरा से 862 बोतल विदेशी शराब बरामद || GS NEWS

अपराधDESK 020

नवगछिया : नवगछिया पुलिस ने सोमवार सुबह कारवाई करते थाना क्षेत्र के पकरा गांव समीप ब्लू कलर की टाटा मैजिक से 862 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया है. थानाध्यक्ष शैलेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के पकरा गांव में शराब की खेप की डिलीवरी होनी है , गुप्त सूचना पर पुलिस ने समय पर पहुंचकर टाटा मैजिक को जब्त कर लिया हांलाकि शराब तस्कर भागने में कामयाब रहा. नवगछिया पुलिस की कारवाई में रॉयल स्टेज 375 एम एल के 240 बोतल व 180 एम एल के 284 बोतल जबकि इम्पेयर ब्लू 375 एम एल के 338 बोतल को जब्त किया है. विदित हो शराब लदी टाटा मैजिक में भूजिया के बीच शराब की खेप की […]

नवगछिया : रंगरा आधार केंद्र पर उमड़ी भीड़, किसी ने नहीं पहना था मास्क || GS NEWS

कोरोनासमस्याDESK 020

नवगछिया – रंगरा स्थित आधार पंजीयन केंद्र पर सोमवार को बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. इस दौरान ना तो किसी ने मास्क पहना था और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा था. आधार केंद्र पर आए लोगों से बातचीत करने पर पता चला की कोई 4 दिन से तो कोई 3 दिन से रोज अपना काम करवाने के लिए पंजीयन केंद्र पर आ रहे हैं, लेकिन अत्यधिक भीड़ की वजह से रोज मायूस होकर लौट जा रहे हैं. इधर आधार केंद्र के कर्मी ने बताया कि केंद्र पर क्षमता से 10 गुना अधिक कार्य आ जाता है. इसलिए केंद्र पर भीड़ जमा हो जाती है. रंगरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने […]

नवगछिया : अनियंत्रित हवा के चपेट में आने से बुलेट पर सवार दो लोग घायल || GS NEWS

सड़क दुर्घटनाDESK 020

नवगछिया – रंगरा राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर मुरली चौक के समीप एक अनियंत्रित हाइवा के चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों का प्राथमिक उपचार नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया है. अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सकों ने दोनों घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया है. घायल रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी 45 वर्षीय मंटू यादव और 48 वर्षीय रविंद्र कुमार शर्मा है. जानकारी मिली है कि दोनों बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुर्सेला की तरफ जा रहे थे. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही एक अनियंत्रित हवा के चपेट में आ गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से […]