Month: January 2021

गोपालपुर : नौ महीने के लंबे अंतराल के बाद उच्च विद्यालय में कोरोना हाइट लाइन के अनुसार पठन -पाठन शुरू || GS NEWS

गोपालपुरDESK 020

गोपालपुर – वैश्विक महामारी कोराना के कहर के कारण नौ महीने बाद उच्च विद्यालयों में कोरोना गाइड लाइव के अनुसार पठन पाठन सोमवार से शुरू किया गया. प्रोजेक्ट कन्या इन्टर विद्यालय सैदपुर के प्रधानाध्यापक रमेश चन्द्र यादव ने बताया कि पूर्व में ही विद्यालय को सेनिटाईज करवा गया था. विद्यालय की छात्राओं के बीच दो -दो मास्क का वितरण किया गया है तथा सोशल डिसटेंश के अनुसार छात्राओं के बैठने की व्यवस्था की गई है. सभी छात्राओं को अपने -अपने अभिभावकों से सहमति पत्र लाने हेतु फार्म उपलब्ध करवा दिया गया है. नवम कक्षा में 89 दशम में 13, ग्यारहवीं में 31 व बारहवीं में 53 छात्राएँ उपस्थित हुई थीं. उच्च विद्यालय सैदपुर में स्मार्ट क्लास में सोशल डिसटेंश के […]

नवगछिया : घात प्रतिघात की लड़ाई में गयी बाले की जान || GS NEWS

अपराधDESK 020

नवगछिया – राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर अपराधियों की गोली के शिकार हुए तुलसीपुर निवासी बाले यादव घात प्रतिघात की लड़ाई में मारा गया. बाले का भी पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. इस्माइलपुर थाना क्षेत्र में ही वर्ष 2019 में आठ अगस्त को हुई गोली बारी में इस्लाइलपुर के पुलकिया निवासी शातिर टुन्ना यादव को गोली लग गयी थी. इस मामले में बाले आरोपी था. दूसरी तरफ पिछले वर्ष 20 अप्रैल को टुन्ना के भाई ग्रामीण चिकित्सक विनीत यादव हत्याकांड में भी बाले यादव का नाम सामने आया था. इस्माइलपुर पुलिस ने बताया कि डेढ़ वर्ष से पुलिस बाले की तलाश कर रही थी लेकिन बाले अलग अलग जगहों पर ठिकाना बदलकर रहता था. जिसके कारण आज तक वह पुलिस से […]

ढोलबज्जा : अखिल भारतीय अंगिका साहित्य विकास समितियों ने बैठक कर कमिटी का किया विस्तार || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

ढोलबज्जा से मनीष मौर्या की रिपोर्ट ढोलबज्जा : अखिल भारतीय अंगिका साहित्य विकास समिति जिला शाखा नवगछिया एक बैठक रविवार को ढोलबज्जा के अंगिका संसद जिला कार्यालय नवोदय प्वाइंट शांतिनगर में बुलाई गई. बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष फूल कुमार अकेला ने अंगिका भाषा के विकास को लेकर अंगिका संसद के सदस्यों का विस्तार किया है. जिसमें सचिव विनय भारती, उप सचिव कैलाश मंडल, कोषाध्यक्ष सुमन कुमार, मीडिया प्रभारी दयानंद प्रसाद, महिला प्रकोष्ठ रीना रानी, बाल प्रकोष्ठ अभिनंदन कुमार, कार्यकारणी सदस्य दिनकर दिवाना, दिनेश कुमार दिनकर व सुबोध कुमार को मनोनीत किया है. DESK 02

ढोलबज्जा : कदवा में आयोजित तीन दिवसीय रामधुन महायज्ञ का हुआ समापन || GS NEWS

ढोलबज्जाभक्ति पूजा अर्चनाDESK 020

ढोलबज्जा से मनीष मौर्या की रिपोर्ट ढोलबज्जा : खैरपुर कदवा दुर्गा मंदिर परिसर में, बीते शुक्रवार को आयोजित तीन दिवसीय श्री श्री 108 रामधुन संकीर्तन महायज्ञ रविवार को संपन्न हो गया. यज्ञ समापन से पहले 300 कन्याओं द्वारा जल भरकर स्थापित की गई कलश को सभी कन्याओं द्वारा मंदिर परिसर में गाजे-बाजे के साथ घुमा कर खैरपुर के कोसी धार में पंडित शंभू झा व रवि मिश्रा के द्वारा वेदोच्चारण करवा कर विसर्जन किया गया. जहां कलश विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमडते हुए देखा गया. वहीं यज्ञ के आयोजन कर्ता समस्त खैरपुर कदवा ग्राम वासियों में सुबोध कुमार ठाकुर, पंकज जायसवाल, नारद यादव, राजकिशोर यादव, अनिल कुमार, चंदेश्वरी मिस्त्री, पुतुल जायसवाल, शुभाशीष कुमार व गणेश […]

नवगछिया : परबत्ता से लापता बच्ची का शव बरामद || GS NEWS

अपराधDESK 020

नवगछिया : परबत्ता थाना क्षेत्र के जबतेली – जगतपुर के पास गंगा नदी की धार में लापता तीन वर्षीय श्रृष्टि का शव रविवार शाम को मिला. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की जानकारी परबत्ता पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिऐ अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया गया. लापता बच्ची के परिजनों ने बताया 18 दिसंबर 2020 को तीन वर्षीय श्रृष्टि गांव से लापता हो गई थी, जिसकी जानकारी लिखित तौर से परबत्ता थाना में दी गई थी , परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी बच्ची का पता नही चल पाया. शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर परबत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने बताया आंगनबाड़ी केन्द्र […]

गोपालपुर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्यपाल बूटा सिंह के निधन पर शोक सभा आयोजित || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

गोपालपुर – कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री व बिहार के राज्यपाल रहे दलित नेता बूटा सिंह के निधन पर लत्तीपाकर धरहरा स्थित गोपालपुर प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता शोक सभा आयोजित कर भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित किया. श्री सिंह ने इस मौके पर कहा कि स्व बूटा सिंह के निधन से पार्टी व देश को अपूर्णीय क्षति हुई है. मौके पर राजा कुमार सिंह,मो जब्बार, मो अकबर अली, मो इरशाद अली, विनोद मंडल, वकील मिस्त्री ,विनय कुमार सिंह,जीतो कुमार व घनश्याम मंडल वगैरह की मौजूदगी देखी गई. DESK 02