Month: January 2021

नारायणपुर : पेंशनर समाज का वार्षिक मिलन समारोह || GS NEWS

नवगछियाDESK 020

नारायणपुर – शिव मंदिर परिसर नगड़पारा में शुक्रवार को नववर्ष के उपलक्ष्य में शुक्रवार को बिहार पेंशनर समाज का वार्षिक मिलन समारोह मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पेंशनर समाज के अध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में किया गया. बैठक में सभी आपस में एक-दूसरे की समस्या व सुख दुख से अवगत हुए और आपस में मिल-बैठकर वनभोज कर खाना बनाया व शिव मंदिर व दुर्गा मंदिर में स्नान कर पुजन कर मिलकर खाना खाया. मौके पर शंभूनाथ सिंह, जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, अनुमंडल अध्यक्ष अवध किशोर सिंह, बिहपुर शाखा के विवेकानंद सिंह, नारायणपुर शाखा के सकल देव सिंह एवं अन्य सभी शाखा के अध्यक्ष सचिव सहित अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सनातन कुमार सिंह ने किया.मिलन समारोह […]

नारायणपुर : काली मंदिर नवटोलिया में युवा महाभोग का आयोजन || GS NEWS

भक्ति पूजा अर्चनाDESK 020

नारायणपुर – प्रखंड के प्रसिद्ध शक्तिपीठ काली मंन्दिर नवटोलिया में नववर्ष के स्वागत में शुक्रवार को मॉ दक्षिणेश्वरी काली मंदिर सेवादल नवटोलिया के तत्वावधान में महाभोग का आयोजन किया गया. आयोजन को लेकर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. समिति के अध्यक्ष कुंदन मिश्र ने बताया कि कमिटी की ओर से पहली बार नववर्ष को लेकर मॉ काली को महाभोग लगाया गया.मंदिर के पुजारी सुशील झा उर्फ पिपो झा ने आए श्रद्धालुओं के साथ मिलकर कोरोना वायरस से मुक्ति एवं भक्तों का जीवन सुख समृद्धि बना रहे इसके लिए माता रानी से कामना की. महाभोग कार्यक्रम को लेकर सीमांत क्षेत्र से भी श्रद्धालु ने मां के दरबार में हाजिरी लगाई.कमिटी के कोषाध्यक्ष बमबम यादव ने बताया कि कमिटी […]

ढोलबज्जा : गरूडों को देखने कदवा पहुंचे भागलपुर के डीआईजी || GS NEWS

ढोलबज्जाDESK 020

ढोलबज्जा से मनीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट ढोलबज्जा : भागलपुर डीआईजी सुजीत कुमार ने गुरुवार को कदवा पहुंचकर वहां के गरुड़ प्रजनन स्थली को देखा. सुजीत कुमार के अन्य परिवार के सदस्य भी शामिल थे. बड़ी संख्या में गरूडों को देखा डीआईजी आश्चर्यचकित थे. उन्होंने अपने मोबाइल फोन में गरूड़ों की तस्वीर भी ली. इस दौड़ान उन्होंने उनके साथ आये लोगों को कई तरह की जानकारी भी दी और गरूड़ों के बारे में मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों से विस्तार में जानकारी भी ली. डीआईजी सुजित कुमार ने कदवा के ग्रामवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा है कि यहां के लोगों ने जिस प्रकार गरूड़ को अपने परिवार के एक अंग कि तरह संरक्षण दिए हुए हैं, उसकी कल्पना करना […]

नवगछिया : भीमा कौरेगांव युद्ध में शहीद हुए महान योद्धाओं को किया याद || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाDESK 020

नवगछिया – बिहार फुले-अम्बेडकर युवा मंच द्वारा भीमा कौरेगांव युद्ध में शहीद हुए महार योद्धाओं को याद करते हुए महार क्रांति शौर्यदिवस मनाया गया. कार्यक्रम में मंच के नेता अंश देव निराला जी अखिलेश रमण जी, विपिन कुमार दास जी, शंकर दास जी, मिलन जी ने दीप प्रज्वलित कर एवं भारत रत्न भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर आरंभ किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश संयोजक अंश देव निराला जी एवं प्रदेश सहसंयोजक अखिलेश रमण जी ने दिवस की महत्ता पर विस्तृत चर्चा करते हुए जानकारी दी. कार्यक्रम संचालन मंच के नेता नसीब रविदास जी कर रहे थे. मौके पर बिहार फुले अम्बेडकर युवा मंच , बिहपुर प्रखंंड इकाई का गठन किया गया. जिसमे संयोजक राजेंद्र पासवान, सहसंयोजक […]

गोपालपुर : आंगल नववर्ष के मौके पर सैदपुर व तेतरी दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की उमडी भीड़ || GS NEWS

भक्ति पूजा अर्चनाDESK 020

गोपालपुर – आंगल नववर्ष के मौके पर शक्ति की देवी माँ दुर्गा के सैदपुर व तेतरी के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड पडी. बताते चलें कि पिछले तीन-चार वर्षों से लगभग पाँच करोड रुपए की राशि से सैदपुर में भव्य दुर्गा मंदिर का निर्माण करवाया जा रहा है. मंदिर की भव्यता के कारण काफी दूर -दूर से नववर्ष के मौके पर श्रद्धालुओं ने सैदपुर व तेतरी के दुर्गा मंदिरों में माता का दर्शन किया. दोनों ही मंदिर शक्तिपीठ के रूप में श्रद्धालुओं के लिए स्थापित है. भागलपुर जिले के अलावे खगडिया, कटिहार, पूर्णिया वगैरह के श्रद्धालुओं के आने के कारण ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. DESK 02

नवगछिया : नगरह गांव के युवक का अपहरण, परिजनों ने चार लोगों को किया नामजद || GS NEWS

अपराधDESK 020

नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के नगरह गांव निवासी शमशेर प्रसाद सिंह के 23 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार का अपहरण कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत शमशेर प्रसाद सिंह ने नवगछिया पुलिस को लिखित आवेदन दिया है. सूत्र बताते हैं कि अपहरण की सूचना मिलते ही नवगछिया पुलिस हरकत में आ गयी है. पुलिस आरोपियों को हिरासत में ले कर पूछ ताछ कर रही है. हालांकि पुलिस मान रही है कि गौरव का गायब होना अपहरण का मामला कतई नहीं है. इधर कथित रूप से अपहृत गौरव के पिता शमशेर प्रसाद सिंह ने अपने लिखित आवेदन में कहा है कि 29 दिसंबर को रंगरा साहायक थाना क्षेत्र के मंदरौनी गांव के शंभु सिंह के पुत्र […]

नवगछिया : पेट्रोल पंप से चोरों ने कर ली बोलेरो पीक अप वैन की चोरी || GS NEWS

UncategorizedअपराधDESK 020

नवगछिया : खगड़िया जिला के पसराहा निवासी प्रमोद कुमार सिंह का बोलेरो पीकअप वैन नवगछिया थाना क्षेत्र के ज्योति प्रेट्रोल पंप से चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत प्रमोद कुमार सिंह ने नवगछिया थाने में लिखित आवेदन दे कर मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रमोद कुमार सिंह का कहना है कि वे चालक रख कर अपने वैन से अखबार की ढुलाई करते हैं. गुरूवार को उनका चालक खगड़िया के महेशखूंट निवासी योगेश चौरसिया भागलपुर से अखबार ले कर मधेपुरा होते हुए सहरसा जा रहा था. रास्ते में गाड़ी खराब हो गयी. चालक ने उनके बोलेरो पीकअप वैन से अखबार को दूसरे वैन पर लोड किया और उनकी खराब पीकअप वैन को ज्योति पेट्रोल पंप […]

गोपालपुर : गोसाई गांव में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ हुआ प्रारंभ || GS NEWS

भक्ति पूजा अर्चनाDESK 020

गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाई गांव के गंगा तट पर सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया गया भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के बने व्यासपीठ का उद्घाटन नवगछिया भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल एवं उपस्थित ग्रामीण द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया वहीं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पहले दिन कथावाचक स्वामीनारायण दर्शन नें भक्त और भगवान के प्रसंग को सुनाया । बताते चलें कि गोसाई गांव मे श्री श्री 108 श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ जो दिनांक 1 जनवरी 21 से 7 जनवरी 21 तक चलेगा । उद्घाटन में भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, गोपालपुर मंडल अध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा महामंत्री रंजीत झा एवं चंदन कुमार भगत बजरंग दल के जिला संयोजक प्रहलाद यादव राजेश […]

नवगछिया : तीन अलग अलग सड़क हादसे में तीन घायल || GS NEWS

सड़क दुर्घटनाDESK 020

नवगछिया – नवगछिया पुलिस जिले में हुए तीन अलग अलग सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए. कदवा मिलन चौक के पास हुए सड़क हादसे में पूर्णियां जिले के रूपौली थाना क्षेत्र के लालगंज निवासी पंकज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. पंकज का प्राथमिक इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिये जेएलएनएमसीएच भागलपुर मायागंज अस्पताल भेज दिया गया. वहीं नवगछिया एनएच 31 पर हुए सड़क हादसे में रंगरा के भवानीपुर गांव निवासी मजर कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. मजर यादव का इलाज नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया. इधर नवगछिया से खगड़िया कोर्ट जा रहे नवगछिया जीआरपी में कार्यरत सिपाही राजीव कुमार सिंह बिहपुर थाना क्षेत्र के […]