Month: January 2021

नारायणपुर : शहजादपुर में एनडीए ने लगाया किसान चौपाल || GS NEWS

किसानखेत खलिहानDESK 020

नारायणपुर – प्रखंड के शहजादपुर में गुरुवार को मंडल अध्यक्ष पवन यादव कीइ अध्यक्षता में एनडीए द्वारा किसान चौपाल लगाया गया.मुख्यअतिथि विधायक ई शैलेन्द्र को ग्रामीणों ने अंगवस्त्र से सम्मानित किया मौके पर विधायक ई कुमार शैलेन्द्र ने केन्द्र सरकार द्वारा लाया गया कृर्षि कानून को पुरी तरह किसान हित में बताया और कहा इससे किसानों को व्यापारियों मंडी के बीच का बिचौलिए संस्कृति खत्म होगी जिसके लिए केन्द्र व राज्य सरकार किसानों के हित को लेकर प्रतिबद्ध है. मौके पर कुमार गौरव, पंचायत अध्यक्ष सिकंदर मंडल, वार्ड सदस्य मंगल पंडित, सतीश मंडल, अनिल मंडल, सुधीर मंडल, सुबोध मंडल, अजय रजक, तरुण किरण, पुनम देवी,देवाशीष बनर्जी सहित अन्य ग्रामीण व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. DESK 02

ढोलबज्जा : घोंसले से गिरे चार गरूड़ को सुंदरवन में सालभर इलाज के बाद कदवा लाकर छोड़ा || GS NEWS

ढोलबज्जाDESK 020

ढोलबज्जा से मनीष कुमार मौर्या की रिपोर्ट ढोलबज्जा : बीते एक साल पहले गरूड़ के प्रजनन स्थली कदवा में, विभिन्न जगह घोंसलों से जमीन पर गिरे गरूड़ों के चार घायल बच्चों को सुंदरवन भागलपुर ले जाकर रखा गया था. जिसे सालभर तक वहां गरूड़ एक्सपर्ट व चिकित्सकों की देखभाल में रखे जाने के बाद पूरी तरह स्वस्थ होने पर गुरुवार की सुबह चारों गरूड़ को कदवा लाकर बालू घाट समीप कोसी धार में छोड़ दिया गया. मौके पर पक्षी विशेषज्ञ अरविंद मिश्रा, चिकित्सक डॉ संजीत कुमार, सुब्रत, शारदा रानी, नागीना राय व राजीव कुमार के साथ अन्य गरूड़ सेवियर मौजूद थे. DESK 02

नवगछिया : भाकपा माले ने एकता के सवाल पर स्टेशन परिसर नवगछिया के समक्ष दिए धरना || GS NEWS

अपराधDESK 020

नवगछिया – भाकपा माले ने झललूदास टोला में मृत युवती के जिंदा बरामद होने के मामले में रंगरा पुलिस के खिलाफ नवगछिया स्टेशन परिसर में एक दिवसीय धरना सभा का आयोजन किया. धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाकपा माले नेताओं ने मांग करते हुए कहा कि पुलिस एकता को न्याय दिलाये और उसका अपहरण करने वाले सभी लोगों को गिरफ्तार करें. पुलिस यह भी पता करे कि 28 जुलाई को गंगा तट से बरामद सिर कटी लाश किसकी थी. भाकपा माले नेताओं का कहना था कि लाश मिलने के बाद पुलिस ने आनन-फानन में कह दिया गया कि सर कटी लाश नरहरी मंडल के बेटी की लाश है. पांच माह के बाद एकता लौटकर आयी तो यह बात साफ […]

गोपालपुर : विधायक अजीत शर्मा के खिलाफ आयुक्त की अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस द्वारा विरोध सभा आयोजित || GS NEWS

राजनीतिDESK 020

गोपालपुर – कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा के खिलाफ भागलपुर की आयुक्त वंदना किनी द्वारा अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ सैदपुर गाँव में गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी शंकर सिंह अशोक की अध्यक्षता में उनके आवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध सभा आयोजित कर आयुक्त के बयान की तीव्र निंदा करते हुए कहा कि लोकतंत्र में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सरकार की योजना के द्वारा किये जा रहे घटिया कार्यों की जाँच करने का पूरा अधिकार है. भागलपुर की आयुक्त वंदना किनी का अमर्यादित व्यवहार काफी निंदनीय है. इस विरोध सभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार से शराब बंदी को समाप्त करने की अपील की. मौके पर बाल्मिकी कुँवर, सुरेन्द्र कुँवर, सहजानंद कुँवर ,नवीन चौधरी, पं अत्यानंद […]

नवगछिया : ना डिस्को जाएंगे ना होटल जाएंगे नया साल सांवरिया तेरे दर पर मनाएंगे || GS NEWS

भक्ति पूजा अर्चनाDESK 020

नवगछिया – पुराने साल की विदाई एवं नए साल के आगमन पर श्री श्याम भक्त मंडल के तत्वाधान में 31 वां श्री श्याम महोत्सव स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन में बड़ी धूमधाम से मनाया गया कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए इस बार यह महोत्सव का कार्यक्रम छोटे रूप में मारवाड़ी विवाह भवन में किया गया. जिसमें भजन गायक कोलकाता से नरेंद्र सोनी, अनुश्री शर्मा, अभिषेक दधीच (कटिहार) के द्वारा “ना डिस्को जाएंगे ना होटल जाएंगे नया साल सांवरिया तेरे दर पर मनाएंगे” दरबार सावरिया एसो सजो प्यारो’ नजर कदे ना लागे नजर कदे ना लागे, किसने सजाया तुझको मोहन बड़ो प्यारो लागे बडो सोनो लागे आदि भजनों पर भक्तों को खूब झुमाया गया. पंडाल की रूपरेखा बिहार टेंट नवगछिया […]

नवगछिया: रूंगटा बालिका विद्यालय में प्रधानाचार्य को समारोह पूर्वक दी गयी विदाई ||GS NEWS

नवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया – इंटर स्तरीय रूंगटा बालिका विद्यालय नवगछिया के अवकाश प्राप्त प्राचार्य सिंधिया मुकंदपुर निवासी बालमुकुंद चौधरी को विद्यालय परिवार ने समारोह पूर्वक विदाई दी है. इस अवसर पर अवकाश प्राप्त प्राचार्य बालमुकुंद चौधरी ने अपने विदाई समारोह में कहा कि अपने सेवाकाल में उन्होंने अपनी योग्यता और क्षमता के हिसाब से हमेशा बेहतर देने का प्रयास किया है. अब यह कम हो या ज्यादा आपके सामने है. श्री चौधरी संबोधन के क्रम में अपने सेवाकाल से संदर्भित कुछ खट्टी मीठी यादों को भी लोगों के समक्ष साझा किया. इस क्रम में वे भावुक हो गए जिसके कारण सभा में उपस्थित सभी लोग भावुक हो गए. इस अवसर पर एक वर्ष पहले अवकाश ग्रहण करने वाले डॉक्टर सत्य प्रकाश को […]