Month: February 2021

बिहपुर : राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर होली ड्रीम पब्लिक स्कूल में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन  || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

बिहपुर – राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर रविवार को वन हर्ट चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से होली ड्रीम पब्लिक स्कूल बभनगामा में कक्षा छठी से कक्षा बारहवीं तक के बच्चों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग दो सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कक्षा 11वीं 12वीं में अंजली कुमारी ने कक्षा दसवीं में कल्पना कुमारी कक्षा नवी में रोशनी कुमारी कक्षा आठवीं में कुमकुम कुमारी कक्षा सातवीं में शुभम कुमार व कक्षा छठी में लेखा कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया तो वही मोहम्मद पप्पू राइन अंशु कुमारी रिया कुमारी गोलू कुमार मोहम्मद फहर, आफरीन खातून जोया, मोहम्मद शयान आदि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया . साथ ही साथ प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. क्विज […]

नवगछिया : भाजपा जिलाध्यक्ष ने ली बैकटपुर दूधैला के अग्नि पीड़ितों की सुध ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – भाजपा के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने नारायणपुर प्रखंड के बैकटपुर दुधैला कसमाबाद गांव पहुंचकर अग्नि पीड़ितों की सुध ली है. विनोद मंडल ने कहा कि भीषण अग्निकांड होने से लगभग 400 घर पूरी तरह से जल गया है. कई पशु भी काल कवलित हो गए हैं. विनोद कुमार मंडल ने कहा कि यह गांव के लिए बहुत बड़ी त्रासदी है, लोग खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हो गए हैं. श्री मंडल ने पीड़ितों को जल्द से जल्द पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की है और गांव की मौजूदा हालात से सरकार के कई मंत्रियों और पदाधिकारियों को अवगत भी कराया है. इस अवसर पर महामंत्री रंजीत झा, मनोज मंडल, राजेश झा, सिकंदर मंडल, शक्ति […]

नवगछिया वॉलीबॉल क्लब ने नवगछिया पुलिस टीम को 2-0 से किया पराजित ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर अंतिम दिन शनिवार को नवगछिया पुलिस लाइन परिसर में पुलिस पब्लिक संबंध को मजबूत बनाने को लेकर पुलिस पब्लिक के बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन एसपी सुशांत कुमार सरोज ने किया. प्रतियोगिता में पुलिस पब्लिक के तीन टीमों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला नवगछिया वॉलीबॉल क्लब एवं नवगछिया पुलिस टीम के बीच खेला गया. नवगछिया वॉलीबॉल क्लब की टीम ने 2-0 से नवगछिया पुलिस टीम को पराजित कर विजई हुई. प्रतियोगिता का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वॉलीबॉल खिलाड़ी शुभम कुमार को दिया गया. प्रतियोगिता के समापन के बाद एसपी सुशांत कुमार सरोज ने विजेता एवं उपविजेता टीम को जर्सी, पेंट एवं मैडल देकर […]

नवगछिया : माघी पूर्णिमा को लेकर विक्रमशिला पुल पहुच पथ पर पूरे दिन लगा रहा जाम ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : माघी पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमर जाने के बाद विक्रमशिला पुल पहुंच पथ के जहान्वी चौक के पास पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही. जहान्वी चौक के पास गंगा स्नान के लिए आए श्रद्धालुओं के वाहन सड़क पर होने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो गई थी. जाह्नवी चौक पर जाम लग जाने के कारण जाम दायरा बढ़ाते हुए तेतरी जीरोमाइल तक पहुंच गया था. इसके साथ तेतरी जहान्वी चौक 14 नवंबर एप्रोज सड़क भी जाम की जद में था. जाम रहने के कारण भागलपुर आने जाने वाले यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. जाम रहने से भागलपुर जाने वाले यात्रियों को एक घंटे का […]

नवगछिया : माघी पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने आस्था की लगाई डुबकी|| GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – माघी पूर्णिमा के अवसर पर नवगछिया के विभिन्न गंगा घाटों पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी. जहान्वी चौक स्थित हाईलेवल गंगा घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु शनिवार सुबह से ही गंगा स्नान के लिए पहुंच गए थे. फके श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया फिर हाईलेवल घाट पर आयोजित भक्तिमय आयोजनों में शरीक हो गए. माघी पूर्णिमा को लेकर गंगा घाट पर पूरे दिन गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई थीं. इस अवसर पर कई लोगों ने अपने बच्चों का मुंडन संस्कार कराया तो कई लोगों ने पाठी दान भी किया है. जाह्नवी चौक पर सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, मधेपुरा जिले के श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचे हुए थे. […]

गोपालपुर :बाइक व ऑटो के आमने -सामने की टक्कर से एक महिला की मौ’त ||GS NEWS

गोपालपुरDESK 040

गोपालपुर – नवगछिया -तिनटंगा करारी पीडब्लूडी सडक पर नवटोलिया गाँव के निकट बुद्धूचक गंगा घाट से गंगा स्नान कर वापस रंगरा ओपी क्षेत्र के भवानीपुर जा रहे ऑटो व गंगा स्नान को बाइक से कदवा गाँव के पंकज कुमार अपने मित्र के साथ बुद्धूचक जा रहे थे कि दोनों में आमने सामने टक्कर होने से ऑटो सवार भवानीपुर निवासी इन्दिरा देवी की मौत घटनास्थल पर हो गई एवं हरनाथचक निवासी रूबी देवी व ममता देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय ग्रामीणों व गोपालपुर पुलिस ने इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल घायल महिलाओं को भेजा. जहाँ घायल महिलाओं का इलाज किया गया तथा मृत महिला का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया. दूसरी बाइक सवार ने बताया […]