Month: February 2021

ढोलबज्जा : खोखा सिंह हत्या कांड में संलिप्त दो अन्य लोगों का पुलिस को मिला सुराग||GS NEWS

ढोलबज्जाDESK 040

ढोलबज्जा: खोखा सिंह हत्या कांड में एक अभियुक्त को कदवा पुलिस ने रविवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त पचगछिया टोला कदवा निवासी पुलिस सिंह हैं. जिससे पुलिस ने गहन पूछताछ कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस सिंह की गिरफ्तारी के बाद कदवा पुलिस को कई अहम सुराग भी मिला है. थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया- गुप्त सूचना मिला कि- खोखा सिंह हत्या कांड के एक आरोपित पुलिस सिंह रात में घर सोने आया है. जहां छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं गिरफ्तार पुलिस सिंह से जब गहन पूछताछ किया गया तो उन्होंने हत्या कांड में संलिप्त दो अन्य लोगों का भी नाम कदवा […]

नवगछिया में 40 लीटर ताड़ी के साथ एक गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : नवगछिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के मक्खतकिया से 40 लीटर तारी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार तस्कर थाना क्षेत्र के नयाटोला निवासी मो अशलम है. नवगछिया थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. या पुलिस ने थाना क्षेत्र के मक्खतकिया से 40 लीटर तारी के साथ एक तस्करूू को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर थाना क्षेत्र के नयाटोला निवासी मो अशलम है. नवगछिया थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. DESK 04 B

नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में गेहूं की फसल को देख किसानों के चहरे पर छाई खुशहाली GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : बढ़ती मंहगाई और कोरोना की मार झेल रहे किसानों के छेहरे पर गेहूं की फसल देख खुशहाली लौट आई है. इस साल किसानों को मौसम की सहायता मिलने के कारण गेहूँ के पौधे स्वस्थ दिखाई दे रहे हैं जिसके कारण अधिक पैदावार की कल्याण की जा रही हैं. गंगा एवं कोसी के किनारे हजारों एकर की फैली दियारा क्षेत्र में गेहूं की खेती की गई है. इस साल गेहूं की बुआई समय पर हो पाई एवं ज्यादातर किसानों के द्वारा गेहूं के बीज को छिट्टा बुआई तकनीक की सहायता ली गई. छिट्टा बुआई में किसानों को कम लागण आती हैं. किसान संजय कुमार बताते हैं कि एक एकर में महज आठ से दस हजार रुपये प्रति एकर पर […]

नवगछिया : कोसी दियारा का कुख्यात अपराधी जजला यादव गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : कोसी दियारा इलाके का कुख्यात अपराधी बिहपुर झंडापुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया निवासी जजला यादव को नवगछिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देशन में गठित टीम के द्वारा की गई कार्रवाई में पुलिस को यह सफलता मिली है. एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि जजला यादव कोसी दियारा इलाके का कुख्यात अपराधी है. दियारा में यह संगठित अपराध को संचालित करता है. दियारा में किसानों के बीच इसका काफी आतंक है. इसके गिरोह में आठ से 10 अपराधी शामिल हैं जो दियारा में किसानों से रंगदारी वसूल करते हैं. किसानों की जमीन पर कब्जा करते हैं एवं पशुपालकों से भी रंगदारी की वसूली करते हैं. मंगलवार […]

बिहपुर : सिनियर वॉलीबॉल चैम्पियणसिप के लिए नवगछिया खिलाड़िया ट्रायल || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

बिहपुर – 25 से 28 तक मधुरापुर बेगूसराय में होने वाले सिनियर बिहार राज्य वॉलीबॉल चैम्पियनशिप के लिए नवगछिया पुलिस जिले के पुरूष टीम का ट्रायल सोनबर्षा के कन्या उच्च विद्यालय स्थित वालीबॉल मैदान में किया गया. मौके पर पुलिस जिला नवगछिया वालीबॉल संघ के कार्यकारी सचिव निलेश कुमार ने बताया कि चयन प्रतिक्रिया में 40 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया. चयन समिति के सदस्य उत्तम कुमार ,हर्शवर्धन कुमार ,विभूति चौधरी ,अभिषेक कुमार के द्वारा गोलू,आदर्श, ओमप्रकाश, दिलखुश, ऋषि, सागर, निरज, रजनिश ,प्रशांत एवं देवराम का चयण किया गया. सभी खिलाड़ी हर्षवर्धन कुमार के नेतृत्व में 24 को बेगूसराय के लिए रवाना होगी. DESK 04 B

नवगछिया : एसपी ने सभी थाना का किया साप्ताहिक रिभ्यू || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने मंगलवार को पुलिस जिले के सभी थाना में एक सप्ताह में किए गए कार्य की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में भवानीपुर ओपी, रंगरा ओपी, कदवा ओपी, ढोलबज्जा थाना, परबत्ता थाना, खरीक थाना में पिछले एक सप्ताह में किए गए कार्य मे उत्कृष्ट पाया गया . एसपी ने उत्कृष्ट कार्य के लिए सभी थानाध्यक्ष को रिवार्ड दिए जाने की घोषणा किया है. वहीं समीक्षा के क्रम में नदी थाना, इस्माइलपुर थाना, झंडापुर ओपी, बिहपुर थाना, नवगछिया थाना एवं गोपालपुर थाना का कार्य समीक्षा के दौरान संतोषप्रद नही पाया गया. इसको लेकर एसपी ने सभी थानाध्यक्ष को चेतावनी दी है. DESK 04 B

नवगछिया : पुलिस सप्ताह के अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : नवगछिया पुलिस लाइन में चल रहे बिहार पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के अवसर पर मंगलवार को पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में आइडियल विद्या मंदिर के धर्म कुमार प्रथम, सोनी कुमारी तृतीय एवं दीपक कुमार ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया. जबकि पुलिस लाइन की छात्रा नेहा कुमारी ने प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता में उत्तीर्ण हुए प्रतिभागियों को मेजर विनय कुमार एवं सार्जेंट जयप्रकाश पंडित ने मैडल देकर सम्मानित किया. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार सिंह, शिक्षक अमरदीप चौधरी, मनीष कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी व पुलिस के जवान मौजूद थे. DESK 04 B

बिहपुर : विधानसभा में उठा आशुतोष हत्याकांड का मामला ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

नवगछिया प्रतिनिधि – बिहपुर विधानसभा के विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने सोमवार को ई आशुतोष हत्याकांड में मुख्य आरोपी बिहपुर के तत्कालीन थानाध्यक्ष रंजीत कुमार की गिरफ्तारी करने कि मांग विधानसभा सत्र के शून्य काल में की है. विधायक ने सत्र में सभापति का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि पिछले वर्ष 24 अक्टूबर को मड़वा निवासी इंजीनियर आशुतोष कुमार की बेरहमी से पिटाई की गयी थी. पिटाई के बाद 25 अक्टूबर को आशुतोष की मौत हो गयी थी. विधायक ने अपने प्रश्न के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक आशुतोष हत्याकांड में मुख्य आरोपी तत्कालीन थानाध्यक्ष रंजीत मंडल की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उन्होंने गिरफ्तारी करने की मांग की है. देर शाम विधायक ने दूरभाष […]