Month: February 2021

नवगछिया : 13 लाख आभूषण की चोरी के मामले में पुलिस के हाथ खाली, तीन संदिग्ध से चल रही है पूछ ताछ ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया : नवगछिया बाजार के छोटी ठाकुरबाड़ी रोड के गणेश कम्प्लेक्स स्थित शुभम ज्वेलर्स में हुए 13 लाख के आभूषण चोरी मामले में घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. नवगछिया शहर में यह सबसे बड़ी चोरी की घटना है. चोरी की घटना का उद्भेदन नवगछिया पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. घटना के बाद से घटना के उद्भेदन को लेकर एसपी सुशांत कुमार सरोज ने तत्काल टीम गठित कर दिया. एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में टीम मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि पुलिस ने घटना की तह तक पहुंच जाने का दावा किया है. शनिवार को चोरी की घटना को लेकर नवगछिया पुलिस ने तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत […]

नारायणपुर : पीएचसी में दिव्यांग जांच शिविर ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नारायणपुर- पीएचसी नारायणपुर में शनिवार को दिव्यांग बच्चों के लिए जांच शिविर में दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया गया, एवं जिनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र पहले से बना हुआ था उसका यूडी आईडी कार्ड ऑनलाइन किया गया उक्त जानकारी देते हुए पीएचसी प्रभारी डा विजयेंद्र कुमार विद्यार्थी ने बताया की दिव्यांग शिविर 20 से 22 तक पीएचसी परिसर में रोजाना लगेगा विकलांग शिविर में विभिन्न विभाग के विशेषज्ञ की . उपस्थिती में प्रखंड के विभिन्न पंचायत के विभिन्न गॉव के लाभार्थी उपस्थित होकर विकलांग प्रमाणपत्र ले पाएंगें,पुर्व में प्रमाण पत्र जिनका बना हुआ है सभी को ऑनलाइन कराना जरूरी है क्योंकि एक अप्रैल के बाद जो प्रमाण पत्र पहले बना हुआ है उसकी मान्यता रद्द हो जाएगी और यूडी आईडी कार्ड की […]

नारायणपुर : पंचायत चुनाव की मतगणना व ब्रज गृह के लिए ट्रेनिंग कॉलेज का प्रस्ताव जिला को भेजा ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय नगरपारा को पंचायत चुनाव की मतगणना व ब्रज गृह के लिए बीडीओ हरिमोहन कुमार,सीओ अजय सरकार, भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार वरीय बीआरपी मिथिलेश कुमार ने निरीक्षण किया उक्त जानकारी देते हुए बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया की. पंचायत चुनाव इस बार ईवीएम से होगा जिसको सुरक्षित रखने के लिए ट्रेनिंग कॉलेज प्रतियुक्त जगह है, जिसका प्रस्ताव भागलपुर वरीय पदाधिकारी को भेजा गया,इसके पहले हरबार उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर में मतगणना व ब्रज गृह बनाया जाता था लेकिन वहां पर ईवीएम को रखने की उचित व्यवस्था नहीं होने कारण प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय का प्रस्ताव भेजा गया. DESK 04

भागलपुर : सुलतानगंज के मिरहटी गांव मे सरस्वती विर्सजन के दौरान मारपीट व गोलीबारी मे एक युवक की मौत तीन युवक गंभीर रुप से घायल ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मिरहटी गांव मे सरस्वती विर्सजन के दौरान दो पक्षों मे जमकर मारपीट व गौली बारी मे एक युवक की मौत तीन युवक गंभीर रुप से घायल बताया जा रहा है। घायल युवक का नाम रंजन कुमार, सिकंदर कुमार, सुमित कुमार मिरहटी गांव के एंव मृतक का नाम सुधीर मंडल पिता स्व. राम मंडल मिरहटी गांव के बताया जा रहा हैं। घटना स्थल पर पुलिस पहुच कर शव को कब्जे मे कर रेफरल अस्पताल लाया गया। वहीं डिएसपी निशार अहमद, थानाध्यक्ष रामप्रित कुमार, सीओ शंभुशरण राय, विडिओ नवल किशौर ठाकुर रेफरल अस्पताल पहुच कर घायल युवक को देख मायागंज रेफर कर दिया गया। पुलिस घटना की तहकीकात मे जुट गई हैं। सुत्रों से पता चला कि […]

समस्तीपुर : पड़ोसी ने की जान से मारने की कोशिश, धारदार हथियार से किया वार || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

घटना समस्तीपुर जिले के मुफ़्फ़सिल थाना क्षेत्र, लगुनियाँ सूर्यकंठ, खोड़ी टोला की है। जहां चाचा चन्द्र किशोर, बेटा रोशन कुमार झा, पत्नी सुधा, साला गोपाल ठाकुर ने अपने भतीजे शिवशंकर झा को रड, खंती एवं गयता से मारकर बुरी तरह से लहू लुहान कर जमीन पर गिरा दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि भतीजा शिवशंकर झा बालू व गिट्टी लेकर आ रहा था कि तभी उसके चाचा चंद्रकिशोर झा ने अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर शिवशंकर पर अचानक धारदार हथियार से सभी ने मिलकर सिर गयता से वार कर दिया जिसमें भतीजा बुरी तरह से लहू लुहान होकर जमीन पर गिर गया। आनन फानन में शिवशंकर झा को परिवार वालो ने बेहोशी के हालत में इलाज के लिए […]

नवगछिया :13 लाख चोरी मामले में उद्भेदन के करीब पहुंची पुलिस ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – नवगछिया बाजार के छोटी ठाकुरबाड़ी रोड के गणेश कम्प्लेक्स स्थित शुभम ज्वेलर्स में हुए 13 लाख के आभूषण चोरी मामले में पुलिस ने घटना की तह तक पहुंच जाने का दावा किया है. जानकारी मिली है कि खोजी कुत्ते की निशानदेही और सीसीटीभी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर ली गयी है. अब पुलिस चोरी किये गए सामानों की बरामदगी पर अपना सारा ध्यान केंद्रित कर रही है. जानकारी मिली है कि नवगछिया के एसपी ने एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर उक्त कांड के उद्भेदन में लगाया है. सूत्रों ने बताया कि पुलिस संदिग्ध लोगों के गतिविधि और उसके मोबाइल से हो रही बातों का भी ध्यान रख रही है. […]

नवगछिया : मैट्रिक परीक्षा की ड्यूटी से गायब तीन पुलिस पदाधिकारी निलंबित ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : मैट्रिक परीक्षा में परीक्षा केंद्र पर विधि व्यवस्था को लेकर तैनात किए गए तीन पुलिस पदाधिकारी को परीक्षा ड्यूटी से गायब पाए जाने पर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने तीनों पुलिस पदाधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबित हुए पुलिस पदाधिकारी में एसआई हरिकिशोर सिंह, एएसआई राम सुद्दीत बैठा और हरियन्द्र राम शामिल हैं. मालूम हो कि तीनों पुलिस पदाधिकारी की परीक्षा ड्यूटी मदन अहल्या परीक्षा केंद्र पर लगाई गई थी. परीक्षा के दौरान नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा का जायजा लेने निकले. इस दौरान एसपी मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय पहुचें. इस दौरान उन्होंने पाया कि तीन पुलिस पदाधिकारी जिसकी परीक्षा के दौरान केंद्र पर ड्यूटी लगाई गई थी वह […]

ढोलबज्जा हाट का सीओ ने लिया जायजा ||GS NEWS

ढोलबज्जाDESK 040

ढोलबज्जा : शुक्रवार को नवगछिया सीओ विश्वास आनंद ने ढोलबज्जा के जनप्रतिनिधियों व समाजसेवी के विशेष पहल पर, वहां के हटिया का जायजा लेने पहुंचा. जहां पंचायत भवन व बस स्टैंड परिसर में लग रहे हाट को स्थानांतरित कर सीओ ने डोमासी से भगतसिंह चौक तक हटिया लगाने का आदेश दिया है. वहीं अब हाट लगाने वाले प्रत्येक व्यवसायियों से सीओ ने अन्य दिनों को छोड़कर सिर्फ सोमवार व शुक्रवार को हीं 10-10 रुपए लिए जाने को कहा है. जिसका वसूली नवगछिया अंचल कार्यालय के हीं कर्मचारी करेंगे. इस अवसर पर जिला पार्षद नंदनी सरकार, मुखिया प्रत्याशी अशोक जायसवाल, विनीत आनंद व बिक्रम स्वर्णकार के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. DESK 04