Month: February 2021

नवगछिया : बिजली बिल बकायेदारों का नवगछिया में काटा जा रहा है बिजली कनेक्शन ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – बिजली विभाग द्वारा पूरे नवगछिया प्रमंडल क्षेत्र में बिजली बिल बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटने का अभियान लगातार जारी है. यह जानकारी विद्युत आपूर्ति प्रमंडल नवगछिया के कार्यपालक अभियंता इंदु भूषण कुमार कश्यप ने देते हुए बताया कि विभागीय निर्देशानुसार 2 माह से बकाया बिजली बिल बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है. इस दौरान फरवरी माह में अब तक 1592 बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटा गया है. उन्होंने यह भी बताया कि विद्युत अवर प्रमंडल नवगछिया एवं बिहपुर के सहायक अभियंता को सख्त निर्देश दिया गया है कि 2 माह से बकाया विद्युत बिल बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काट दिया जाए. इसके साथ ही कार्यपालक अभियंता ने यह भी बताया कि बिजली बिल जमा करने के […]

नवगछिया के साक्षी धर्मकांटा के पास से अपहृत बालक बरामद ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 के साक्षी धर्मकांटा के समीप से अपराधियों द्वारा अपहरण किए गए बालक रंगरा ओपी के भवानीपुर निवासी झरोखी यादव के पुत्र अमन कुमार 13 वर्ष को नवगछिया पुलिस ने बरामद कर लिया है. अमन की बरामदगी के बाद नवगछिया थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने उसका वरीय पुलिस पदाधिकारी के समक्ष बयान दर्ज करवाया है. पुलिस पूछताछ में अमन ने बताया कि 17 फरवरी को वह पड़ोस के सिंह जदयू यादव के साथ उसकी मोटरसाइकिल पर बैठकर टावर चौक होते हुए मकनपुर चौक जा रहा था इसी दौरान उसकी मोटरसाइकिल का पेट्रोल समाप्त हो गया गाड़ी का पेट्रोल समाप्त होने के बाद जदयू यादव ने मुझे एक सौ रुपया दिया और कहा कि जाओ आगे चलकर […]

नवगछिया :उद्घाटन मैच में खगड़िया की टीम को भागलपुर की टीम ने 19 रनों से किया पराजित ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – खरीक के तेलघी ग्राम में आयोजित ड्यूज बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में भागलपुर की टीम ने खगड़िया की टीम को 90 रनों से पराजित कर दिया है. भागलपुर की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 194 रन का स्कोर खड़ा किया. भागलपुर की ओर से राजेश भारती ने 38, चार्ली ने 41 अंकुश ने 28 जवाब में खगड़िया की टीम 88 रनों पर सिमट गयी. खगड़िया और से ललित ने 23 रन बनाया. भागलपुर के कन्हैया को मैन आफ द मैच का पुरूस्कार दिया गया. कमेंट्री केशव और आजाद अंसारी एवं स्कोरिंग शुभम कर रहे थे. टूर्नामेंट को सफल बनाने में मारूति,मंगल,रंजीत एवं क्रिकेट क्लब […]

नवगछिया :नये जगह पर सब्जी मंडी शिप्ट कराए जाने को लेकर बैठक || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया प्रतिनिधि – नवगछिया स्टेशन रोड स्थित सब्जी मंडी को नए जगह पर शिप्ट करने को लेकर नवगछिया में एसडीओ अखिलेश कुमार, एसडीपीओ दिलीप कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर पीएस दूबे और नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव मौजूद थे. पदाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने कहा कि शनिवार से सब्जी मंडी के लिये चिन्हित वैशाली हॉटल के पीछे वाली जमीन (पुराना मछली हाट) के लेवलिंग और उसके बाद ईंट सोलिंग का काम किया जाएगा. इसके बाद दुकानों के लिये जमीन को अलग अलग हिस्से में बांट कर लेवलिंग किया जाएगा. फिर नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा लॉटरी के माध्यम से सब्जी विक्रेताओं को दुकान का आवंटन किया जाएगा. फिर स्टेशन रोड […]

नवगछिया के सोनवर्षा में दो दिवसीय इंटर स्टेट वालीबाल चैंपिंयनशिप ||GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया पुलिस जिला के बिहपुर के सोनवर्षा गांव में नवगछिया पुलिस जिला वालीबाल संघ के बैनर तले व ग्रामीण समाजसेवी उत्तम कुमार के संयोजन में होने वाले इंटर स्टेट वालीबाल चैंपिंयनशिप का शनिवार को मुख्य अतिथि भागलपुर पूर्वी प्रक्षेत्र डीआईजी सुजीत कुमार दिन साढ़े दस बजे उद्घााटन करेगें. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में टीमएमबीयू, भागलपुर के कुलपति प्रो डा संजय कुमार चौधरी, प्राक्टर प्रो डा रतन मंडन व नवगछिया पुलिस जिला एसपी सुशांत कुमार सरोज आदि होगें. संयोजक उत्तम कुमार समेत आयोजन समिति के अध्यक्ष सुधांशु कुंवर, उपाध्यक्ष प्रो. गौतम कुमार एवं नवगछिया पुलिस जिला वालीबाल संघ के कार्यकारी सचिव सह आयोजन सचिव निलेश कुमार 20 और 21फरवरी को इलाके में वालीबाल गुरू के नाम से चर्चित […]

नवगछिया :बाल भारती विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया – बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की नवगछिया शाखा के तत्वावधान में प्रादेशिक महामंत्री योगेश तुलस्यान व संयुक्त महामंत्री घनश्याम अग्रवाल की अध्यक्षता में बाल भारती पोस्ट ओफिस रोड में स्कूली बच्चों के बीच में चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता तीन ग्रुप में आयोजित की गई. जिसमें ग्रुप ए विषय – मेरा भारत महान में 12 बच्चों ने, ग्रुप बी विषय – मेरे सपनों का भारत में 11 बच्चों ने तथा ग्रुप सी विषय – आत्मनिर्भर भारत में 5 बच्चों ने भाग लिया. टोटल 28 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. निर्णायक मंडल में प्रादेशिक महामंत्री योगेश तुलस्यान, संयुक्त महामंत्री घनश्याम अग्रवाल, बाल भारती विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह, प्रशासक डी पी सिंह, बाल भारती पोस्ट […]

नवगछिया : बोले राजद नेता – जल्द गिरफ्तारी हो आभूषण चोरों की || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया – राजद की ओर से विपक्ष के नेता शैलेश कुमार ने शुभम ज्वेलर्स में हुई भीषण चोरी की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नवगछिया में चोरी की घटना आम बात हो गई है. यहां प्रत्येक महीने ऐसी घटना होती रहती है. रात्रि में गश्ती दल आखिर करते क्या हैं. जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि चोर बड़ी होशियारी से इतनी बड़ी घटना को अंजाम देकर पुलिसिंग व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं. प्रशासन को जल्द से जल्द इस घटना में संलिप्त सभी आरोपियों का पर्दाफाश करना चाहिए. अन्यथा राजद सड़क पर उतरने को तैयार रहेगा. वहीं नवगछिया नगर के राजद अध्यक्ष तनवीर बाबा ने कहा कि मोदी-नीतीश […]

नवगछिया :उपेंद्र हत्याकांड के मुख्य आरोपी फुदल मंडल व शिवनंदन मंडल गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के केलाबरी में किसान उपेंद्र मंडल हत्याकांड के मुख्य आरोपी आरोपी मृतक के भाई अशोक कुमार मंडल उर्फ फुदल मंडल एवं छोटी परबत्ता निवासी शिवनंदन मंडल कोई इस्माईलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस्माईलपुर पुलिस में छोटी परबत्ता से हत्याकांड के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान दोनों के पास से एक देसी पिस्तौल, एक विंडोलिया एवं 14 गोली बरामद किया है. नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि हत्याकांड के दोनों आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. गुरुवार को सूचना मिली कि हत्याकांड के आरोपी छोटी परबत्ता में है. पुलिस टीम तत्काल छापेमारी की गई इस कार्रवाई के दौरान दोनों अपराधियों को […]

नवगछिया :योगा प्रशिक्षक कोर्स का प्रमाण पत्र वितरण || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया – भागलपुर जिला योगा संघ के तत्वावधान में योगा प्रशिक्षक सर्टीफिकेट कोर्स का आयोजन हाई स्कूल नवगछिया मे नवम्बर माह में आयोजित की गई थी. यह कोर्स 6 सप्ताह का था. भागलपुर जिला योगा संघ के सचिव ज्ञान प्रकाश सिंहा ने सभी प्रतिभागी का प्रमाण पत्र जारी किया है. आज हाईस्कुल नवगछिया में नवगछिया योगा एकेडमी के निदेशक घनश्याम प्रसाद ने सभी प्रतिभागी को प्रमाण पत्र वितरित किया. निर्देशक घनश्याम प्रसाद ने बताया कि जिला योगा संघ बिहार योगा संघ से अफिलिएटेड जिला इकाई हैं. जो खेल विभाग (बिहार सरकार) से मान्यता प्राप्त है. योगा कोर्स में सफल प्रतिभागियो का नाम इस प्रकार है :- मोनी कुमारी, जेम्स, संजय कुमार, सौरभ कुमार, अंकित कुमार, अनुराज साह,धर्मचन्द्र भगत, रविन्द्र कुमार, […]

नवगछिया में हरे टमाटर को केमिकल डालकर किया जाता हैं लाल,भेजा जाता हैं बाजार || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

अगर आप टमाटर खाने के शौकीन हैं तो हो जाएं सावधान, क्योंकि अगर आप लाल लाल टमाटर खाने की चाहत रखते हैं तो आप इस तस्वीर को देख लें, किस तरह टमाटर को केमिकल के द्वारा लाल किया जा रहा है, मामला नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के मदरौनी का है जहां के किसान अवधेश कुमार के द्वारा बाजार में ज्यादा कीमत पाने की चाहत को लेकर हरे टमाटर को केमिकल से लाल किया जा रहा है, केमिकल के प्रभाव से हरा टमाटर लाल हो जाता है, किसान की माने तो केमिकल के प्रभाव से टमाटर की खूबसूरती बढ़ती है और इसके कारण बाजार में टमाटर का दाम भी ज्यादा मिलता है, साथ ही किसान ने बताया कि केमिकल स्वास्थ्य […]