Month: February 2021

नारायणपुर : मास्क जाँच में 23 सौ रूपये की राजस्व वसूली ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर थाना क्षेत्र के राजमार्ग 31 नारायणपुर चौक पर बीडीओ हरीमोहन कुमार,सीओ अजय सरकार व भवानीपुर ओपी के एएसआई अनिल रविदास ने मास्क ड्राइव चलाया, जिसमें दो पहिया वाहन के चालक को मास्क नहीं पहनने पर 26 गाङी पर सवार लोगों से जुर्माना वसूला उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया की जॉच के दौरान 13 सौ रूपये की राजस्व वसूली की गई है,वहीं बीडीओ हरिमोहन कुमार ने लोगों को हिदायत दिया कि कोरोना बचाव के लिए सरकार के दिशानिर्देश पर वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार मास्क जॉच लगातार होते रहेंगे,मौके पर भवानीपुर थाना के एएसआई अनिल रविदास सहित पुलिस बल मौजूद थे। DESK 04

नवगछिया :शहर में चोरों का आतंक, हर दूसरे दिन हो रही है चोरी की घटना || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : नवगछिया में इन दिनों चोरों का आतंक सर चढ़कर बोलने लगा है. आए दिन शहर में चोरी की घटना होने से शहरवासियों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया. गुरुवार की रात शहर के का भूषण दुकान में लाखों के आभूषणों की चोरी के बाद लोगों में और भी ज्यादा भय व्याप्त हो गया है. चोरों का आतंक इस तरह से बढ़ रहा है कि लोग अपने घरों को एक दिन के लिए भी खाली नहीं छोड़ रहे. नवगछिया शहर में स्थित यह हो गई है कि हर दो से तीन दिन के अंतराल पर किसी न किसी के घर या दुकान में चोरी की घटना हो जा रही है. पूर्व में शहर के कई घरों में इस […]

नवगछिया :मैट्रिक परीक्षा की परीक्षा दूसरे दिन दोनो पालियों में कदाचार मुक्त संपन्न ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 04 B0

नवगछिया : नवगछिया में दूसरे दिन गुरुवार को हुई मैट्रिक परीक्षा दोनो पालियों में शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त संपन्न हुई. मैट्रिक परीक्षा को लेकर नवगछिया के सभी नो परीक्षा केंद्रों पर दूसरे दिन दोनो पालियों में हुई गणित विषय की परीक्षा में कुल 8461 परीक्षार्थियों में 8324 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 137 अनुपस्थित रहे. मैट्रिक परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे . परीक्षा केंद्र पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. परीक्षा के दौरान नवगछिया एसडीओ अखिलेश कुमार एवं एसडीपीओ दिलीप कुमार घूम घूम कर सभी परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे थे. नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि नवगछिया के सभी केंद्रों पर कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल […]

नवगछिया :जदयू जिला कार्यालय में लगेगा जनता दरबार || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया – नवगछिया जदयू के मुख्य जिला प्रवक्ता रवि कुमार ने कहा कि जदयू कार्यकर्ताओं की मांग पर सरकारी अफसरों द्वारा जायज कामों को नजरंदाज करने और मनमानी पर लगाम लगाने की तैयारी शूरू हो गई है. जदयू जिला और प्रदेश स्तर पर शिकायतों के निपटारे के लिए जिम्मेदारी तय कर रही है. नवगछिया अनुमंडल से जुड़ी किसी सरकारी अफसर की शिकायत जदयू जिला कार्यालय नवगछिया में कर सकते हैं जहां स्वयं जदयू जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा प्रत्येक गूरूवार को जनता दरबार के माध्यम से लोगों के समस्याओं को सुनेंगे और उसका समाधान कराने का प्रयास करेंगे. यदि जिला स्तर पर समाधान नहीं हो पाया तो सीधे प्रदेश स्तर तक शिकायत पहूंचाई जाएगी. उसके उपरांत संबंधित विभाग के माध्यम […]

नवगछिया : यात्रा के दौरान परिजनों से बिछड़ी वृद्ध महिला को परिजनों से मिलाया  || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : नवगछिया आरपीएफ पुलिस ने परिजनों से यात्रा के दौरान बिछड़ी वृद्ध महिला को सकुशल उनके परिजनों को सौंपा. नवगछिया आरपीएफ थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सीएस दुबे ने बताया कि सूचना मिली थी कि 02550 नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में यात्रा के दौरान एक वृद्ध महिला नवगछिया स्टेशन पर उतर गई और अपने परिजनों से बिछड़ गए गई है. सूचना मिलने पर महिला की खोजबीन आरपीएफ पुलिस द्वारा की गई तो उक्त महिला को पूछताछ काउंटर पर पाया गया. नाम पता पूछने पर महिला ने अपना नाम शैल देवी और अपना घर महनार जिला वैशाली बताया. वृद्ध महिला के मिलने के बाद इसकी सूचना आरपीएफ के माध्यम से उनके परिजनों तक दी गई. सूचना मिलने पर शैले देवी के […]

नवगछिया बाजार चोरी कांड – खोजी कुत्तों ने पुलिस को दिया अहम सुराग, पुलिस ने एक मोबाइल को किया जब्त ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

नवगछिया प्रितिनिधि – नवगछिया बाजार के छोटे ठाकुर बारी रोड स्थित शुभम ज्वेलर्स में चोरी की घटना सामने आने के बाद देर रात तक पुलिस घटनास्थल पर कैंप करती रही. पुलिस ने क्राइम सीन को सील कर दिया है तो दूसरी तरफ पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट की भी मदद ली है. फॉरेंसिक टीम ने स्थल से साक्ष्यों को भी बटोरा है. देर शाम पुलिस का खोजी कुत्ता घटनास्थल पर पहुंचा. सर्वप्रथम खोजी कुत्ता दुकान के पास वाली गली में घुसा और सीधे छत पर पहुंच गया. और वहां चोरों द्वारा फेंके गए आभूषणों के रैपर को सूंघते हुए नीचे आया और फिर पोस्ट ऑफिस रोड के तरफ गया. वहां से घूमते घूमते बमकाली स्थान के पास पहुंचा और नोनिया पट्टी […]

नवगछिया : सफेद रंग की गाड़ी के धक्के से एक घायल ||GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया के लक्ष्मीपुर सड़क पर सड़क के किनारे खड़े एक व्यक्ति को बिना नंबर की सफेद रंग की चार पहिया गाड़ी ने धक्का मार दिया. गाड़ी का धक्का लगने से से उसके पैर में गंभीर चोट आई है. वहीं दुर्घटना के बाद चालक गाड़ी को लेकर वहां से फरार हो गया. दुघर्टना के बाद आसपास के लोगों ने व्यक्ति को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक द्वारा उनका इलाज किया गया. घायल व्यक्ति सैदपुर निवासी संजय कुमार झा है. उन्होंने बताया कि वह इंडेन गैस एजेंसी के पास पैदल जा रहे थे तभी एनएच से लक्ष्मीपुर रोड में अज्ञात नंबर सफेद रंग की गाड़ी जा रही थी. जिसने साइड खड़े संजय कुमार झा के पैर पर गाड़ी […]