Month: February 2021

नवगछिया :मनरेगा मजदूर के हकमारी के विरोध में मनरेगा मजदूर सभा ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन ||GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

लेकिन हालात यह है कि कार्ड व काम देने के बजाय गांव-पंचायत में मनरेगा कर्मी सत्ता- प्रशाशन मनरेगा योजना की लूट में मशगूल है. मनरेगा में मसीन या गैर रोजगार देने वाली योजना में खर्च कर लूट जारी है. मनरेगा कर्मी वार्ड-पंचायत में रोजगार दिवस का भी आयोजन नहीं करते हैं रोजगार सेवक पंचायत में रहता तक नहीं है. सरकार मनरेगा में कम मजदूरी देकर श्रम कानून का उलंघन कर रही है. नवगछिया :प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा भवन के समक्ष सैकड़ों पुरूष- महिला मजदूरों के साथ मनरेगा मजदूर सभा के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर आयोजित धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए मनरेगा मजदूर सभा के राज्य अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि मनरेगा को लूट का […]

ढोलबज्जा : कदवा में दो बाइक की टक्कर में एक का टूटा पैर, एक गंभीर || GS NEWS

अपराधढोलबज्जाDESK 04 B0

मनीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ, मिलन चौक स्थित गुरूवार को दो बाइक की टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार काशीपुर कदवा निवासी वार्ड सदस्य कुगो मिस्त्री गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से कुगो का स्थानीय चिकित्सक डॉ प्रभाकर से प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर भेज दिया गया. कुगो का बायां पैर टूट गया है. वहीं दुसरा मोटरसाइकिल चालक आलमनगर थाना क्षेत्र के खुरान निवासी हीरा लाल मंडल हैं, जो गंभीर रूप से चोटिल हैं. DESK 04 B

नवगछिया : ज्वेलरी दुकान में भीषण चोरी, चोरों ने उड़ाए ₹13 लाख के आभूषण, व्यवसायियों में डर का माहौल ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया स्थित छोटी ठाकुरबाड़ी रोड स्थित श्री गणेश कंपलेक्स में शुभम ज्वेलरी दुकान में अज्ञात चोरों ने बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात को ₹13 लाख के जेवरातों की चोरी कर ली है। दुकान के संचालक रंगरा के भवानीपुर गांव के निवासी शुभम कुमार को घटना की जानकारी तब हुई जब दुकान के आसपास रहने वाले लोगों ने फोन पर उन्हें सूचना दी। चोर पीछे के रास्ते से कंपलेक्स में दाखिल हुए और शटर को काटकर दुकान को लगभग खाली कर दिया है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार और थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार सहित पुलिस बलों ने मामले की छानबीन की है। दोपहर बाद तक पुलिस पदाधिकारी दुकान के पास कैंप कर रहे थे। […]

नवगछिया के रंगरा में मां शारदे टीम नें कबड्डी चैंपियनशिप जीता ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – चैती दुर्गा मंदिर प्रांगण रंगरा में सरस्वती पूजा के अवसर पर आज कब्बड्डी प्रतियोगिता खेला गया. जिसमें कुल 8 टीम ने भाग लिया. फाइनल मुकाबले युवा टीम और जय माँ शारदे टीम का बीच के हुआ. जिसमें 2 अंक से जय माँ शारदे टीम ने मैच जीता. टीम के कप्तान गोलू कुमार को ट्रॉफी और पुरस्कार राशी दिया. जितेन्द्र मंडल और परमेश्वर मंडल ने और उपविजेता टीम के कैप्टन निरंजन कुमार को ट्रॉफी दिया गया. मैच का उद्घाटन रंगरा के मुखिया नवीन कुमार उर्फ पिन्टू के द्वारा किया गया. अम्पायर विधुशेखर ठाकुर, स्कोरर सुनील चटर्जी, कॉमेंट्री पर राजकुमार रंजन उर्फ तूफानी मंडल कर रहे थे. DESK 04

गोपालपुर : गंगा प्रसाद धार का होगा सौन्दर्यीकरण ||GS NEWS

गोपालपुरDESK 040

गोपालपुर – वन पर्यावरण व जलवायु विभाग का सौन्दर्यीकरण जगतपुर झील की तरह करवाया जायेगा. बताते चलें कि दो -तीन दिन पूर्व भागलपुर के वन प्रमंडल पदाधिकारी भरत चिंतापाणी व पशु -पक्षी विशेषञ मंदार नेचर क्लब के अरविंद मिश्रा ने गंगा प्रसाद धार का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान गंगा प्रसाद धार में देशी -विदेशी सहित 75 से अधिक प्रजातियों के दुर्लभ पशु -पक्षियों को देखा गया. अतएव पशु -पक्षियों के प्रजनन हेतु बडे पैमाने पर वृक्षारोपण, वाच टावर व पर्यटकों के बैठने हेतु बेंच वगैरह बनवाने की तैयारी विभाग द्वारा किया जा रहा है. मंदार नेचर क्लब के अरविंद मिश्रा ने बताया कि पूर्व से ही गंगा प्रयाद धार को विकसित करने की योजना बनाई गई थी. जो […]