Month: February 2021

नवगछिया में मैट्रिक परीक्षा की परीक्षा के प्रथम दिन दोनों पालियों में कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : नवगछिया में बुधवार को हुई मैट्रिक परीक्षा दोनो पालियों में शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त संपन्न हुई. मैट्रिक परीक्षा को लेकर नवगछिया में बनाए गए नो परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दी. सभी नो परीक्षा केंद्रों पर प्रथम दिन दोनो पालियों में हुई विज्ञानविषय की परीक्षा में कुल 8461 परीक्षार्थियों में 8324 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 137 अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली में 4198 में 4123 ने परीक्षा दी, 75 अनुपस्थित रहे. द्वितीय पाली में 4263 में 4201 ने परीक्षा दी, 62 अनुअपस्थित रहे. नवगछिया के जीबी कॉलेज में प्रथम पाली में 463 में 450 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी 13 अनुपस्थिति रहे. द्वितीय पाली में 554 में 548 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी छह अनुपस्थिति रहे. इंटर स्तरीय उच्च […]

नवगछिया : माता सरस्वती की प्रतिमा का भक्तों ने किया विसर्जन ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा भक्तों ने पूरे नियमो निष्ठा से की. दूसरे दी माता सरस्वती पूजा अर्चना के उपरांत विभिन्न पंडालों व सरकारी और निजी संस्थानों में माता का विसर्जन बुधवार को किया गया. माता की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान महिलाओं ने माता को खोइछ दिया और विदाई गीत गाकर माता को विदाई दी. इस दौरान भक्तों ने गुलाल भी उड़ाए एवं माता के जयकारे लगाए. विसर्जन के दौरान माताके जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया था. बुधवार को वात्सल्य विद्या विहार में भी छात्रों ने मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन भक्ति भाव माहौल में किया. इस दौरान बच्चे सरस्वती महारानी की जय, साल में एक बार आती है विद्या देकर जाती है […]

नवगछिया : 14 नंबर सड़क से टेम्पो पर लोड 77.6 लीटर विदेशी शराब बरामद ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया : इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता 14 नंबर सड़क के पास से इस्माईलपुर एवं परबत्ता पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए टेम्पो पर लोड भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया है. टेम्पो पर से कुल 77.625 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. टेम्पो से शराब बरामद होने के बाद पुलिस ने शराब एवं टेम्पो को जप्त कर लिया है. टेम्पो से मेग डवल 375 एमएल का 46 लीटर, रॉयल स्टेज 750 एमएल का 31.500 लीटर शराब बरामद हुआ है. परबत्ता थाना अध्यक्ष रामचंद्र यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि टेम्पो से भारी मात्रा में विदेशी शराब तस्करी के लिए लाए जा रहे हैं. सूचना के आलोक में पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की […]

ढोलबज्जा : कदवा के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में, शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ माता सरस्वती की पूजा ||GS NEWS

ढोलबज्जाDESK 04 B0

ढोलबज्जा से मनीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट ढोलबज्जा: बसंत पंचमी के अवसर पर कदवा व ढोलबज्जा के विभिन्न शिक्षण संस्थानों पर मंगलवार को माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर स्कूल के निदेशक व सभी छात्र छात्राओं द्वारा पूजा अर्चना किया गया. जहां मान्या पब्लिक स्कूल कदवा मिलन चौक में निदेशक मुकेश कुमार सिंह व प्राचार्य काजल सिंह, वेल्डन फ्यूचर कोचिंग सेंटर कासिमपुर के निदेशक नवीन कुमार निश्चल, मैथ एंड साइंस क्लासेज भरोसा सिंह टोला में शिक्षक प्रवीण सर व संत पीटर इंग्लिश स्कूल ढोलबज्जा में निदेशक ब्रजेश कुमार के साथ सभी छात्रों ने पूजा की. उसके बाद बुधवार के दिन 11:00 के बाद शांतिपूर्ण माहौल में प्रतिमा का विसर्जन कोसी नदी के मारा धार में किया गया. जहां कदवा पुलिस […]

नारायणपुर में मनाया गया जननायक कर्पूरी ठाकुर का पुण्यतिथि ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

राजेश भारती की कलम सेजननायक कर्पूरी ठाकुर की 33वीं पुण्यतिथि नारायणपुर के व्यापार मंडल परिसर में मनाया गया।मंच की अध्यक्षता सुदामा साह व संचालन अशोक यादव ने किया।संयोजक रघुनन्दन ठाकुर उर्फ रौशन ठाकुर ने कर्पूरी ठाकुर के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। सोशलिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव गौतम कुमार प्रीतम ने कहा आज कर्पूरी को याद करने का मतलब है सामाजिक न्याय की चुनौति के साथ सड़क पर उतरकर बेलगाम काॅरपोरेट सरकार के खिलाफ बोर्डर पर संघर्षरत किसान-मजदूर आंदोलन के समर्थन में आवाज को बुलंद करना होगा।अशोक यादव ने कहा जिस किसान-मजदूर, शोषित-वंचित समाज के लिए कर्पूरी ने संघर्ष किया उनके सपनों को साकार करना ही लक्ष्य हो। रंजीत मंडल ने कहा शिक्षा-रेलवे-दूरसंचार जैसी तमाम सरकारी व्यवस्था का निजीकरण हो रहा […]