Month: February 2021

सधुवा से राजेश्वर और तीनटेंगा दियारा दक्षिण से सिकेन्द्र दास बने पैक्स अध्यक्ष ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

रंगरा – रंगरा चौक प्रखंड के दो पंचायतों में हुए पैक्स चुनाव के बाद देर शाम मतगणना के बाद सधुवा चापर पंचायत से राजेश्वर प्रसाद यादव निर्वाचित घोषित किए गए हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मुकेश कुमार को पराजित किया है. तीनटेंगा दियारा दक्षिण से सिकेन्द्र दास निर्वाचित घोषित किए गए हैं उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी विनोद कुमार मंडल को पराजित किया है. देर शाम निर्वाचित पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दोनों प्रत्याशियों के निर्वाचित होने की घोषणा की है. इससे पूर्व दोनों पंचायतों में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. प्रखंड व अनुमंडल स्तर के पदाधिकारी चुनाव के दौरान बूथों का जायजा लेते रहे. DESK 04

नवगछिया :नारायणपुर में पैक्स चुनाव || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा उत्तर, भवानीपुर रायपुर, बलाहा, मधुरापुर, आशाटोल में सोमवार को पैक्स का चुनाव शांतिपूर्ण रहा चुनाव के दौरान एसडीओ अखिलेश कुमार ने मतaदान केंद्र का निरीक्षण किया मतदान के दौरान बीडीओ हरिमोहन कुमार, सीओ अजय सरकार, बीसीओ ब्रजेश कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी सुभाष कुमार , भवानीपुर थाना प्रभारी नीरज कुमार सभी बूथों का जायजा लेते रहे निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ हरमोहन कुमार ने बताया की पॉचों पैक्स नारायणपुर में 60 प्रतिशत मतदान का वोटिंग हुआ. प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा भवन में मतदान बाद 6:30 बजे से मतगणना प्रारंभ हुई मतगणना के दौरान नगरपारा उत्तर पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए साहेब यादव ने अशोक यादव को 160 मतों से पराजित कर विजयी हुए. रायपुर भवानीपुर पैक्स से […]

नवगछिया :तेतरी दुर्गा मंदिर परिसर में चार पांच दुकानों में चोरी,उड़ाए ₹50,000 के सामान ||GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया – नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी दुर्गा मंदिर परिसर में स्थित चार पान की दुकानों में रविवार को देर रात एक साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी मिली है कि चोरों ने करीब ₹50,000 के सामग्रियों की चोरी कर ली है. पीड़ित दुकानदारों तेतरी निवासी विपिन चौरसिया, अखिलेश चौरसिया, कैलाश सिंह, लड्डू चौरसिया ने घटना की सूचना नवगछिया थाना पुलिस को दी है. सबसे ज्यादा छाती अखिलेश चौरसिया को हुई है उनके दुकान से चोरों ने 25000 का सामान चुरा लिया है. चोरी की इस घटना से तेतरी दुर्गा मंदिर परिसर स्थित दुकानदारों में दहशत का माहौल है. DESK 04 B

नवगछिया :मैट्रिक परीक्षा को लेकर नवगछिया के सभी केंद्रों का जिला शिक्षा पदाधिकारी ने लिया जायजा ||GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया – मैट्रिक परीक्षा को लेकर नवगछिया के सभी केंद्रों का जायजा सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने लिया है. जायजा लेने के दौरान सावित्री पब्लिक स्कूल में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि यहां के सभी केंद्रों पर व्यवस्था ठीक-ठाक है. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर सभी केंद्र अधीक्षकों कों को खास निर्देश दिया गया है. परीक्षार्थी एक दूसरे से दूरी बना कर परीक्षा कक्ष में बैठेंगे और डिस्टेंसिंग में ही प्रवेश और निकास होगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि परीक्षा पूरी तरह से कदाचार और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि वीक्षकों को परीक्षा कक्ष का माहौल भयावह ना बनाने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए परीक्षार्थियों के साथ वीक्षकों […]

नवगछिया :कोसी कछार में लगेगा मक्का और केला आधारित इंडस्ट्री – विधायक ||GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया प्रतिनिधि – बिहपुर विधानसभा के विधायक ई कुमार शैलेन्द्र ने कोसी तटवर्ती भवनपुरा रतनपुरा पंचायत के पास मक्का और केला आधारित इंडस्ट्री लगाने की घोषणा रविवार को किया है. घोषणा से पूर्व विधायक ने कोसी उस पार भवनपुरा – रतनपुरा पंचायत के ग्रामीणों के साथ बैठक किया. बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने करीब पांच सौ एकड़ जमीन सरकार को देने की घोषणा की. ग्रामीणों ने कहा कि इस बार उनकी जमीन पर बालू आ गया है ऐसे में उनकी जमीन वर्तमान स्थिति में खेती लायक नहीं रही है. ऐसे में अगर यहां उद्योग की स्थापना हो तो इलाके की सूरत बदल सकती है. विधायक ने कहा कि इंडस्ट्री लगवाने के लिये उन्होंने विधानसभा में प्रश्न भी किया […]

नवगछिया :खैरपुर कदवा से पंकज, जमुनिया से अजय व ढोलबज्जा से खोखा मंडल अध्यक्ष पद पर हुए निर्वाचित ||GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया: प्रखंड के तीन पंचायत में पैक्स चुनाव को लेकर सोमवार को हुए मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. तीनों पैक्स में ऑल ओवर 59 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के साथ ही संध्या समय नवगछिया प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रशांत कुमार की दे रेख में मतगणना की प्रक्रिया आरंभ हुई. सवर्प्रथम खैरपुर कदवा पंचायत के पैक्स की मतगणना हुई. जिसमें पैक्स अध्यक्ष पद पर पंकज जायसवाल विजय हुए. इन्हें कुल 821 मत प्राप्त हुए. जबकि दूसरे स्थान पर रहे हरिश्चंद्र मंडल को 132 मत प्राप्त हुए. जबकि 49 मत रद्द घोषित किए गए. खैरपुर कदवा पंचायत में कुल 1467 मतदाताओं में 999 मतदाताओं ने अपने […]