Month: February 2021

उप विकास आयुक्त सुनील कुमार ने नवनिर्मित आईटी भवन का किया निरीक्षण ||GS NEWS

गोपालपुरDESK 040

गोपालपुर – उप विकास आयुक्त सुनील कुमार ने सोमवार की दोपहर को करोडों रुपये की लागत से बने आईटी भवन का निरीक्षण अधिकारियों संग किया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान आईटी भवन के बंद पडे लिफ्ट के बारे में बीडीओ प्रियंका से जानकारी ली. डीडीसी सुनील कुमार प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि पीएम आवास योजना, सात निश्चय योजना व मनरेगा में बडे पैमाने पर ग्रामीणों से मिली शिकायत के आलोक में जाँच करवाया जा रहा है. जाँच में गडबडी पाये जाने पर संबंधित कर्मियों पर कडी विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. मौके पर नवगछिया एसपी सुशान्त कुमार सरोज, वरीय उप समाहर्ता सह गोपालपुर के प्रभारी पदाधिकारी मो मोईज जिया, सीओ मो फिरोज इकबाल, थानाध्यक्ष भारत भूषण वगैरह की मौजूदगी देखी गई. हालाँकि […]

नवगछिया : आठ दिन बाद गोली लगाने से घायल बुलबुल यादव की इलाज के दौरान मौत ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर हाट स्थित कृषि भवन के पास स्थित चाय दुकान पर चाय पीने ने दौरान अपराधियों द्वारा इस्माइलपुर के पुलकिया निवासी देशबंधु यादव उर्फ बुलबुल यादव उर्फ बुल्ला यादव को गोली मारकर घायल कर दिए जाने की घटना के आठ दिन बाद पटना आईजीएमएस में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. बुलबुल यादव की मौत के बाद सोमवार की दोपहर बाद परिजनों ने उसके शव को नवगछिया लाया. नवगछिया में इस्माईलपुर पुलिस द्वारा शव का अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम कारवाने के बाद मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया. मालूम हो कि आठ फरवरी की सुबह इस्माइलपुर हाट स्थित कृषि भवन के पास स्थित चाय दुकान पर चाय पीने ने दौरान एक […]

नवगछिया राइजिंग स्टार भागलपुर की टीम ने खेल महोत्सव 2021 के क्रिकेट टूर्नामेंट पर जमाया कब्ब्जा ||GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया – बहत्तरा में चक रहे खेल महोत्सव 2021 के क्रिकेट टूर्नामेंट पर राइजिंग स्टार भागलपुर ने कब्जा जमा लिया है. के फाइनल मैच राइजिंग स्टार भागलपुर बनाम मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट क्लब नवगछियाके बीच खेला गया. टॉस जीत कर मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट क्लब नवगछिया की टीम ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले खेलते हुए राइजिंग स्टार की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 388 रन बनाया. जवाब में उतरी मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट क्लब नवगछिया की टीम ने 14.2 ओवर में सभी विकेट खोकर सिर्फ 178 रन ही बना पाई. राइजिंग स्टार के आलराउंडर बिहारी को मैन ऑफ द मैच दिया गया. जिन्होंने 83 रानो की पारी खेली और 3 विकेट लिए. मेन ऑफ़ द सीरीज का […]

रंगरा : विधायक ने हर खेत पानी कार्यक्रम का किया शिलान्यास ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

रंगरा – रंगरा गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग के पास गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने हर खेत पानी योजना का शिलान्यास किया है. उक्त स्थल पर पंपिंग सेट लगाया जाएगा और पंपिंग सेट तक बिजली पहुंचाया जाएगा. विधायक ने कहा कि अब किसान को पानी के लिए सोचना नहीं है, सरकार इसके लिए व्यवस्था कर रही है. कोई भी खेत कितना भी दूर क्यों ना हो वहां तक सिंचाई की परिपूर्ण व्यवस्था की जाएगी. इस अवसर पर विधायक गोपाल मंडल के साथ विधायक प्रतिनिधि त्रिपुरारी कुमार भारती, कृषि विभाग के कार्यक्रम पदाधिकारी सतीश कुमार, इंजीनियर जय मिश्रा, विकास सिंह, अरुण कुमार, जयप्रकाश महंत, लालू ठाकुर, गुड्डू ठाकुर, अनिल सिंह, कमलेश्वर नंदू, मणि ठाकुर, ओमप्रकाश सिंह, […]

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी मैट्रिक की परीक्षा, सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को एसडीओ अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न कराने को लेकर केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक में एसडीओ ने मैट्रिक परीक्षा को लेकर केंद्र अधीक्षकों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि मैट्रिक परीक्षा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. इसको लेकर परीक्षा केंद्र पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. सभी परीक्षा केंद्र बालिकाओं के होने के कारण महिला पुलिस बल को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी, वरीय स्टैटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति रहेगी. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. सीसीटीवी कैमरे की निगरानी […]

गोपालपुर :सैदपुर पैक्स से अभय कुमार हुए निर्वाचित || GS NEWS

गोपालपुरDESK 04 B0

गोपालपुर – सैदपुर पैक्स का चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया. सोमवार को दिन में मतदान हुआ. अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी मैदान में थे. देर शाम मतगणना हुई. कुल 777 वोट पड़े. अध्यक्ष पद के लिए अभय कुमार 571 वोट मिले. प्रतिद्वंदी प्रत्याशी को 191 वोट मिले. मतदान व मतगणना को लेकर दिन भर गहमागहमी बनी रही. उल्लेखनीय है को सदस्य पद का चयन निर्विरोध हो गया है . सदस्य पद के लिए विभा देवी, रतन मण्डल, रितेश कुमार, नंदिनी देवी, अविनाश कुमार, निगम झा, महेंद्र हरिजन का चयन निर्विरोध हो चुका है. विजयी प्रत्याशी को देर रात प्रमाणपत्र दिया गया. समर्थक सहजानंद कुमर, पूर्व पैक्स अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र कुवार, गौरी कुंवर, रविरंजन कुमार, जयनंदन कूमर, विजेंद्र कुमार, प्रभाष […]

नवगछिया : पक्षियों के महागणना के मौके पर वन विभाग के अधिकारियों ने गंगा प्रसाद धार सहित कई अन्य धारों का लिया जायजा || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

गोपालपुर – पक्षियों के महागणना के मौके पर भागलपुर जिला वन प्रमंडल के पदाधिकारी भरत चिंतापाणी के साथ पक्षी प्रेमियों ने गोपालपुर व इस्माइलपुर प्रखंडों के विभिन्न धारों में घूम घूम कर पक्षियों का गणना कर प्रवासी व अप्रवासी पक्षियों का अवलोकन किया. अवलोकन के बाद 75 प्रकार के प्रवासी व स्थानीय पक्षियों की सूची तैयार की गई. मंदार नेचर क्लब के संस्थापक अरविंद मिश्रा ने बताया कि बिहार में पहली बार राज्यस्तरीय तीन दिवसीय पक्षी महागणना का आयोजन किया गया है. गरुड व अन्य पक्षियों को बचाने व प्रजनन हेतु चिन्हित स्थानों पर वृक्षारोपण करने का निर्देश दिया गया है. गंगा प्रसाद धार के अलावे तिनटंगा करारी, गोसाईंगाँव व इस्माइलपुर के लक्ष्मीपुर आदि धारों का भी उन्होंने अवलोकन किया. […]